जीवन पर कविताएँ, हिंदी कविता संग्रह

लक्ष्य पर कविता :- मुसाफिर हूँ मैं यारों | जीवन में बदलाव पर कविता


जीवन में अपने वजूद की तलाश में निकले हुए एक इन्सान की कविता। जिसका लक्ष्य अब सिर्फ अपनी पहचान दुनिया के सामने लाना है। लक्ष्य पाने के लिए सबसे जरूरी होता है लक्ष्य की तरफ बढ़ना। लक्ष्य की ओर चल पड़ना ही लक्ष्य पाने की शुरुआत होती है। तो आइये पढ़ते हैं लक्ष्य की तरफ बढ़ते एक मुसाफिर की कविता, लक्ष्य पर कविता :-

लक्ष्य पर कविता

 

लक्ष्य पर कविता

न जाने आज मैं
किस ओर चल रहा हूँ
अनजानी राहों में
गिरने से संभल रहा हूँ,
कदम डगमगाए कितने ही
फिर भी राह में खड़ा हूँ
मुसाफिर हूँ मैं यारों
लक्ष्य ढूंढने चल पड़ा हूँ।

बाधाएं हैं लाख आती
मैं उनके मुताबिक ढल रहा हूँ
मिले जीत या हार कुछ भी
अब मैं निकल रहा हूँ,
चक्रव्यूह भेदने को जग का
मैं अभिमन्यु सा बढ़ा हूँ
मुसाफिर हूँ मैं यारों
लक्ष्य ढूंढने चल पड़ा हूँ।

पर्वतों सा अडिग मैं
साहस से भरा हूँ
सागर की लहर सा
कभी न ठहरा हूँ,
मिलने को साहिल से
मैं चट्टानों पर चढ़ा हूँ
मुसाफिर हूँ मैं यारों
लक्ष्य ढूंढने चल पड़ा हूँ।

छाले पड़े हैं पैरों में
फिर भी न मैं रुकता हूँ
मन पर करने को विजय
अब मैं खुद से लड़ता हूँ,
मंजिल पाने की बेताबी में
सबका आशिर्वाद लिए बढ़ा हूँ
मुसाफिर हूँ मैं यारों
लक्ष्य ढूंढने चल पड़ा हूँ।

न जाने क्या सोच
मैं आज निकल चुका हूँ
बीते समय को पछाड़
मैं आगे बढ़ चुका हूँ,
पहचान मिले खुद की
यही सोच मैं खुद से लड़ा हूँ
मुसाफिर हूँ मैं यारों
लक्ष्य ढूंढने चल पड़ा हूँ।

पढ़िए लक्ष्य से संबंधित यह रचनाएं :-


harish chamoliमेरा नाम हरीश चमोली है और मैं उत्तराखंड के टेहरी गढ़वाल जिले का रहें वाला एक छोटा सा कवि ह्रदयी व्यक्ति हूँ। बचपन से ही मुझे लिखने का शौक है और मैं अपनी सकारात्मक सोच से देश, समाज और हिंदी के लिए कुछ करना चाहता हूँ। जीवन के किसी पड़ाव पर कभी किसी मंच पर बोलने का मौका मिले तो ये मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी।

‘ लक्ष्य पर कविता ‘ के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढने का मौका मिले।

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *