रिश्तें-मोहब्बत-भावनाएं, शायरी की डायरी

पिता की याद में शायरी | Papa Ki Yaad Shayari | स्वर्गीय पिताजी के लिए स्टेटस


Papa Ki Yaad Shayari – पूरे परिवार के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाला एक ही इंसान होता है और वो है ‘ पिता ‘। जब तक पिता हमारे साथ रहते हैं तब तक वो सारी जिम्मेवारी निभाते हैं। लेकिन हमने इस बात का अहसास नहीं होता। इस बात का अहसास हमें उनके चले जाने के बाद होता है। उसके बाद कुछ बाकी रह जाता है तो बस उनके साथ बिताई यादें और उन्हें न समझ पाने का पछतावा। उन्हीं यादों और पछतावों को शब्दों का रूप देकर मैंने ये शायरी संग्रह ‘ पिता की याद में शायरी ‘ लिखने का प्रयास किया है। आशा करता हूँ ये शायरियाँ आप सब के दिल को अवश्य छू जाएँगी। तो आइये पढ़ते हैं  ‘ दिवंगत  पिता की याद में शायरी ‘  :-

Papa Ki Yaad Shayari
पिता की याद में शायरी

 विडियो देखे या पिता की याद शायरी नीचे पढ़े:-

पिता की याद में शायरी | Papa Ki Yaad Mein Shayari | Shayari On Father

 1.
यूँ तो दुनिया के सारे गम
मैं हंस के ढो लेता हूँ,
पर जब भी आपकी याद आती है
मैं अक्सर रो देता हूँ।


2.
मार-मार के पत्थर को
एक जौहरी हीरा बनाता है,
आपकी डांट का मतलब हमको
आज समझ में आता है।


3.
हाँ मैं खुश था उस बचपन में
जब आपके कंधे पर बैठा था,
मगर बहुत रोया था जब
मेरे कंधे पर आप थे।


4.
हर पल अहसास होता है
आप यहाँ ही हों जैसे,
काश ये हो जाये मुमकिन
मगर ये मुमकिन हो कैसे?


5.
गिर-गिर कर आगे बढ़ता था जब मैं बचपन में
ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया
और पढ़ा लिखा कर बड़ा किया,
याद है मुझे आपने अपनी कई ख्वाहिशें भुला कर
मेरी हर जरूरत को पूरा कर
मुझे मेरे पैरों पर खड़ा किया।


पढ़िए पिता पर कविता :- बंजर है सपनों की धरती


6.
कब का बर्बाद हो गया होता मैं
इस मतलबी दुनिया में,
सफल होने में काम आये
सबक जो पिता ने पढ़ाये थे।


7.
जब भी कमी खलती है आपकी
आपकी यादों से मुलाकातें कर लेता हूँ,
अब आपसे मिलना मुमकिन कहाँ
इसलिए आपकी तस्वीर से बातें कर लेता हूँ।


8.
सुधार लूँ मैं गुस्ताखियाँ जिन्दगी की
अब गलती करने पर मुझे कहाँ कोई डांटता है,
अकेले ही जूझता हूँ अब मैं जिन्दगी से
आपकी तरह मेरे दर्द कहाँ कोई बांटता है।


9.
एक पिता की अहमियत क्या है
इसका जवाब वक़्त मेरे सामने लाया है,
किन हालातों से गुजरे होंगे
मुझे पालने के लिए आप
ये मुझे खुद
पिता बन कर समझ आया है।


10.
कभी डर लगता था आपकी डांट से
आज आपकी ख़ामोशी मुझे सताती है,
मुझे मालूम है कि अब आप नहीं आने वाले
फिर भी आपकी यादें अक्सर मुझे रुलाती हैं।


11.
जिन्दगी के अंधेरों में वो जलती मशाल थे,
मुसीबतों से बचाने को वो परिवार की ढाल थे,
कहाँ जी पाये थे वो अपनी जिन्दगी अपने हिसाब से
पिता हमारे कोई आम शख्स नहीं त्याग की एक मिसाल थे।


12.
वक़्त बीत गया लेकिन रह गयी हैं वक़्त की परछाईं
आपके जाने के बाद कुछ बची है तो बस तन्हाई
निकल पड़ते हैं आँख से आँसू और दिल बैठ जाता है
जब भी याद आती है बातें जो आपने थी बताई।


13.
किसी चीज की कमी न थी
आप थे तो दुनिया कितनी प्यारी थी
आज परिवार की जरूरतों में जिन्दगी कट रही है
तो अहसास होता है
आपके कन्धों पर जिम्मेवारी कितनी भारी थी।


14.
बिन पिता के तो ये सारा जहान वीरान लगता है
ये जग भी चलते फिरते लोगों का श्मशान लगता है,
जब तक रहता है संग किसी चीज की जरूरत नहीं होती
दूर हो जाता है तो बेगाना ये सारा जहान लगता है।


15.
कैसे चुकाऊंगा कर्ज उस पिता का इस जन्म में
जिनके बूढ़े हाथों ने मेरी तकदीर बनायी थी,
अपने जीवन के सारे रंग छोड़
मेरे भविष्य की सुनहरी तस्वीर बनायीं थी।

पिता की याद में शायरी | पापा की याद स्टेटस


16.
ये वादा है कि जब तक जी रहा हूँ
आपके दिये संस्कारों पर चलना मेरा काम रहेगा,
हाँ मानता हूँ जिन्दगी में आपका साथ नहीं
मगर मरते दम तक मेरे नाम के साथ आपका नाम रहेगा।

 

पढ़िए पिता से संबंधित ये खूबसूरत रचनाएं :-

आपको यह शायरी संग्रह ‘ स्वर्गीय पिता की याद में शायरी ‘ ( Papa Ki Yaad Shayari ) कैसा लगा? इस बारे में कमेंट बॉक्स में निःसंकोच लिखें।

धन्यवाद।

61 Comments

  1. Pyare papa apka hona duniya ki sab khushi milh jana or apka naa hona duniya ke sabhi dhukho se ghujarna papa hero the mere liye apke jesa koi nhi hoo skta papa, papa apki bahut yaad aati hai kaha chale gye aap hum sabhi ko chodh kr, papa mummy bahut roti hai apko yaad kr kr ke apke bina jii toh rhe hai papa lekin yeh jina kesi mout se kami nhi lagh rhi hai papa apki jagha ish duniya main koi nhi le skta papa, papa yr kaha chale gye aap yr bahut yaad aati hai apki mujhe apke bina pura parivar adhura hai apke bina zindhaghi adhuri hai 😥😥😥 i miss u papa 😥😥😥 duniya ke 100 gum de diyo bhaghwan lekin kesi se kesi ka baap mt chiniyon umar se phale kyunki dhan dolat sona chandi sab aajta hai lekin khoya hua baap lot kr nhi aata hai i really miss u papa bahut yaad aati hai apki yr sach main lekin apka pyaar or ashirwad mujh pr humesha bna rhega i love u a lot my father miss u 😥😥😥😥पिता , पिता इस व्यक्ति पर जितना कहा जाये सभी कम हैं
    एक तरीके से माना जाये तो पिता घर की छत के समान होते हैं व बाकी बचे अन्य सदस्य चार दीवार जैसे होते हैं , यदि पिता पर कोई आंच आयी तो अन्य सदस्य भी कमजोर हो जाते हैं
    पिता के बिना जिंदगी ही बड़ी मुश्किल हो जाती हैं।

    मां सोचती हैं आज मेरे बच्चे करता खायेंगे , मगर पिता सोचते हैं मेरे बच्चे जिंदगीभर क्या खायेगें 💝

  2. भाई बहुत ही सुंदर। आपने क्या शब्द सजाएं हैं पढ़ने के बाद में खुद को संभाल नहीं पाया।
    भगवान करे आपकी सारी उम्मीदें पूरी हो,
    आपका परिवार हंसता खेलता रहे।

  3. Aaj papa ko gye 1 month ho gye , papa itne jaldi Q chle gye hme chhodkar, bhut yad aati h aapki😭😭

  4. Papa pariwar mai aur bhi bahut hai par ye koi nahi puchta ki tujhe kya dukh hai ji karta hai papa ki ab bus mai apke paas aa jau ab jine ki iccha nahi hai

  5. पिता , पिता इस व्यक्ति पर जितना कहा जाये सभी कम हैं
    एक तरीके से माना जाये तो पिता घर की छत के समान होते हैं व बाकी बचे अन्य सदस्य चार दीवार जैसे होते हैं , यदि पिता पर कोई आंच आयी तो अन्य सदस्य भी कमजोर हो जाते हैं
    पिता के बिना जिंदगी ही बड़ी मुश्किल हो जाती हैं।

    मां सोचती हैं आज मेरे बच्चे करता खायेंगे , मगर पिता सोचते हैं मेरे बच्चे जिंदगीभर क्या खायेगें 💝

  6. पापा जी आपको जीते जी कभी नही कह पाया I love you very much
    कभी आपके गले नही लग पाया ।
    आप एक बार वापस आ जाओ कुछ तो बोलकर या समझा कर जाते के कैसे जीना है अब।

  7. Papa I miss you mhuje apki sari baate yadh ati h kabhi socha nahi tha m app Achanak mhuje chor ke chale jayege bas papa mera sath mat chorna app dur rahekar bhi mere sath rahena nahi toh m bhut akela feel karti hu god se meri request h ki apko Jha bhi nahi rakhe khush rakhe apko sawarg mile and I Miss you so much papa ????????????????rip

  8. पिता की याद रुला देती है (आप बहुत अच्छे लिखते है)

  9. आज मेरे पिताजी की 25वीं पुण्य तिथि है।
    संदीप जी, आपकी इस हृदयस्पर्शि रचना को पढकर आँखें अश्रुपुर्ण हो गई….पिताजी के स्पर्श एवं स्मृति का जीवंत एहसास हो गया।।
    आज पिताजी को आपके मंच से भावपुर्ण श्रध्दाजंली एवं कोटि-कोटि पृणाम।।
    (विनोद नाथानी)

  10. पापा आपकी बहुत याद आती है रात में आँख से पानी निकलता है पापा ऐसा क्या होगया जो आप हम सब को छोड़ कर चले गए पापा दुनिया की हर सोख आपने मेरे किये आप धूप में चलते रहे मुझे धूप में नही रहने दिया पापा में भगवान से एक ही चीज़ मांग रहा हूं हर जन्म में आप ही मेरे पापा हो
    Love you papa
    Miss you so much papa❤️????????????

  11. Khusiyose bhara har pal hota h…
    Jindagime sunhara har kal hota h…
    Milati h ..kamyabi unko..
    Jinke SAR par papa ka Hath hota h.. miss you so much papa …

  12. sandeepji bahut hi marmsparshi shayri hai.. mere pita ko 29 Jan 2020 ko maine kho diya.
    Aur ye padkar laga jaise mere aaspass hi ho.. rula diya bhai .. I Love & Miss you PAPA..!

  13. मेरे मम्मी पापा ने मेरे बचपन में साथ छोड़ दिया था मेरे चाचा ने कभी मम्मी पापा याद महसूस नहीं होने दी इस पर ऐक शायरी बनाओ

  14. मा, संदीप जी कुछ शब्द ऊन पर भी लाखो जो पिता न होने का एहसास भी नही होने देते,। मैं इस लिये कह रहा हु क्युके मेरे पिताजी 2008 मे गुजर गये थे, तब से लेकर आज तक मेरे 3 चाचाजी ओर बाकी परिवार के सदस्य ने हमे पिता न होने का एहसास भी नही होणे दिया, हाल हि में मेरे दीदी कि शादी हुई , काश मेरे पिता जी भी होते तो इतनी अछि शादी नही होती ती जितनी मेरे चाचा जी ओर परिवार के सदस्य ने कि….

  15. आप का कविता रुला देता है मुझे बहुत मिस karta हू उन्हें

  16. मैं भले ही पापा आप की कुर्सी पर बैठ जाता हूं पर अनुभव के मामले में तो आपके घुटनों तक ही आता हूं आई मिस यू पापा????????

  17. बहुत ही हृदयस्पर्शी पंक्तियाँ हैं आँखों से आंसू बह गए और मुझे मेरे पिता जी बहुत याद आये।

  18. Koi aisee shary likhe Jo parivar ko log par bhi rahe jab apne chacha our buaa par ho our pita ko dakhall andaz kare our pita khud ko bhar jake rahene lage kirayedar par phir wo apna ghar kkhudka banale

    1. करीम भाई आपके दिए गए विचार पर हम काम करने का जरूर प्रयास करेंगे..धन्यवाद…

  19. बहुत खुश नसीब होते हो बो जिनके सर पर बाप का हाथ होता ह सब हसरते पूरी हो जाती ह जब बाप का साथ होता

    I miss my father
    I love him very much ????????????????

  20. दुनिया मे माता पिता से बढ़ कर कोई नही उनका प्यार मुझे याद आता आँख भर आता है
    पापा आप मुझे यू छोड़ कर नही कर जाते आपके बिन में अधूरा हूँ

  21. आकाश से भी ऊँचा पिता,
    पिता के गुज़रने के बाद अहसास हुआ,
    सागर से भी गहरा माँ की ममता,
    माता से वियोग होने के बाद पता चला,
    काश माता-पिता से दोबारा मिल पाती,
    मैं आकाश और पाताल को जोड़ देती ।

  22. सही कहा आपने, कविता कोई हलवा नहीं जो मुँह में रखते ही गटक जाए। इसके लिए पाठको को भी थोड़ा तपना पड़ता है।

    1. विनय कुमार जी बिलकुल सही बात कही आपने। पाठकों के धैर्य और संयम के कारण ही हम भी आगे बढ़ पाते हैं। अगर एक कवि काव्य की रचना करता है तो एक पाठक उसकी रचना को सार्थक करता है। इसी तरह अपने अमूल्य विचार हम तक पहुंचाते रहें। धन्यवाद।

  23. एक बेहतरीन एवं दिल को छू लेने वाली रचना, वो भी साधारण से शब्दों में | साधुवाद इसके लिए |इससे ज्यादा कहने को मेरे पास शब्द ही नहीं है, भावनाएं समुद्र की उन्मत तरंगों की तरह उठ रही है पर उन्हें शब्दों में बयां करने के लिए शब्दों की कमी महसूस हो रही है |

    1. ठाकुर सीमांत कुमार स्नेही जी पाठकों का यही प्यार है जो हमें लिखने की प्रेरणा देता है। आप बस इसी तरह हमारे साथ बने रहें ताकि हम आप के समक्ष ऐसी रचनाएँ लाते रहें। एक बार फिर आपका धन्यवाद।

  24. आपकी कविता हमें पढ़ के बहुत ही अच्छा लगा। लेकिन आप इस कविता का अर्थ बताते तो और आसान हो जाता हमें समझने में।।

    1. DASMAT MURMU जी पहली बात तो ये कि ये शायरी है और यदि आप कविता की बात कर रहे हैं तो उनके भावार्थ तो बच्चों की किताबों में ही अच्छे लगते हैं। यहाँ तो हम सीधा कविताओं के माध्यम से आप लोगों से जुड़ना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *