सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
Bhai Shayari एक इन्सान की जिन्दगी में उसके साथ कई रिश्ते जुड़े होते हैं। कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो कुछ अलग ही होते हैं। जिनके पास हमें हर रिश्ता मिल जाता है। ऐसा ही एक रिश्ता है भाई का। भाई, जो एक माँ की तरह प्यार करता है। पिता की तरह सख्ती दिखता है। दोस्त की तरह खुल कर जीना सिखाता है। ऐसे ही रिश्ते को समर्पित यह शायरी संग्रह जिसमें आप पढेंगे – बड़े भाई के लिए शायरी ( Big Brother Shayari In Hindi ), छोटे भाई पर शायरी ( Chota Bhai Shayari ), भाई भाई शायरी ( Bhai Bhai Shayari ), ब्रदर शायरी ( Brother Shayari In Hindi ), भाई के लिए दुआ शायरी ( Bhai Ke Liye Dua Shayari ), ब्रदर शायरी ( Brother Shayari In Hindi ) भाई के लिए बर्थडे शायरी ( Bhai Ke Birthday Ke Liye Shayari )
Bhai Shayari | Bhai Ke liye Shayari
भाई शायरी
बड़े भाई के लिए शायरी
Big Brother Shayari In Hindi
1.
जीवन में कभी जो उलझा मैं
उसने हर उलझन सुलझाई है,
मेरे पिता की वो परछाई है
वो मेरा प्यारा भाई है।
2.
गलती पर डांटता है
फिर प्यार से समझाता है,
वो भाई ही है
जो बाप का फर्ज निभाता है।
3.
उसको होना जैसे सिर पर
पिता का हाथ होता है,
कोई फिक्र नहीं होती
जब भाई साथ होता है।
4.
उसके साथ रहने से
खुशियों का एहसास होता है,
भाई का होना
हर भाई के लिए ख़ास होता है।
5.
हर मुश्किल आसान कर देता है
उदास चेहरे पर मुस्कान धर देता है,
जब भी उदास होता हूँ हार कर कभी
भाई मेरे हौसलों में नई जान भर देता है।
6.
पिता के बाद जिसने
हमारी जिम्मेदारी उठाई है,
भगवान का दूसरा रूप
वो मेरा प्यारा भाई है।
7.
हर दुःख-दर्द भगाने की
जैसे वो दवाई होते हैं,
जीने का मज़ा वही लेते हैं
जिनके बड़े भाई होते हैं।
8.
भाई की समझदारी
और भाई का प्यार,
होने नहीं देते
हमारी ज़िन्दगी बेकार।
9.
अपना हर गम छुपा कर
मुस्कुराता है,
भाई कुछ इस तरह से
परिवार चलाता है।
10.
किसीके बाप से डरते नहीं हम
दुश्मन चाहे कैसा हो,
सबकी बैंड बजा देंगे बस
भाई तेरे जैसा हो।
पढ़िए :- बड़े भाई के लिए कविता ” वो मेरा प्यारा भाई है”
छोटे भाई पर शायरी
Chota Bhai Shayari
1.
लड़ता है मुझसे
और प्यार भी जताता है,
बड़ा हो गया है लेकिन
बचपना दिखाता है।
2.
जन्म लिया जब से उसने
घर में खुशियाँ हैं आई,
मेरा ही नहीं है घर में
सबका लाडला छोटा भाई।
3.
जीवन में हमें
भाई होने की ख़ुशी से मिलाता है,
बड़े होने का एहसास
छोटा भाई ही दिलाता है।
4.
छोटे होकर भी
बड़े होने का फ़र्ज़ निभाते हैं,
ऐसे भाई
किस्मत से ही मिल पाते हैं।
पढ़िए :- छोटे भाई पर कविता “राम को जैसे मिले थे लक्ष्मण”
भाई भाई शायरी
Bhai Bhai Shayari
1.
जीवन में उनसे बढ़कर
कोई सहारा नहीं होता,
भाई-भाई साथ रहते हैं तो
घर का बंटवारा नहीं होता।
2.
काम जरूरत पर आते हैं
हो कितनी भी तकरार,
बड़ा अनोखा होता है
भाई भाई का प्यार।
3.
आँखें नम होती हैं दिल में
गुल खुशियों के खिलते हैं,
बड़े दिनों के बाद कहीं
जब भाई भाई मिलते हैं।
4.
रूठते हैं, मनाते हैं
नए-नए सपने सजाते हैं,
एक बराबर का रिश्ता है
भाई भाई कहलाते हैं।
5.
लोग राम-लक्ष्मण और
कृष्ण-बलराम कहते हैं,
जब मिलजुलकर एक साथ
भाई भाई रहते हैं।
6.
उस घर में
भगवान् का वास रहता है,
जहाँ भाई भाई के
रिश्ते में विश्वास रहता है।
7.
रिश्ता कमजोर नहीं
और भी मजबूत हो जाता है,
जब भाई भाई से
दिल का हाल बताता है।
Rakhi Special Store:
- बेहतरीन राखीयाँ : अमेज़न स्टोर की अमेजिंग राखीयाँ
- भाई के लिए गिफ्ट:
- बहन के लिए गिफ्ट
ब्रदर शायरी
Brother Shayari In Hindi
1.
न ही कोई टेंशन है
और न ही किसी का डर,
जब तक साथ में अपने है
अपना Dear Brother
2.
तू है सबसे Unique
नहीं तेरे जैसा कोई Other
मेरे दिल की धड़कन है तू
I Love You Brother
3.
और कहाँ कोई हमारी
जरूरतों की कदर करता है,
हमारी हर ख्वाहिश पूरी
हमारा Brother करता है।
4.
ऐसा की ज़िन्दगी
और जेब में पैसा,
Brother हो तो ऐसा।
भाई के लिए दुआ शायरी
Bhai Ke Liye Dua Shayari
1.
उसकी खुशियों का खज़ाना
कभी कम न हो,
किसी दर्द से उसकी आँखें
नम न हो,
उसे सलामत रखना
हर हाल में खुदा
भले ही उसकी ज़िन्दगी में
हम न हों।
2.
उसके जीवन की राहों को
खुशियों से सजाए रखना,
हिम्मत न हारे वो कभी
उसे गम से बचाए रखना,
घर को संभाला है जिसने
सबका है जो प्यारा
मेरे भाई पर ए भगवन
आशीर्वाद बनाए रखना।
भाई के लिए बर्थडे शायरी
Bhai Ke Birthday Ke Liye Shayari
1.
भगवान् का जैसे दूत कोई
मेरे जीवन में आया है,
अच्छे कर्मों के कारण ही
मैंने तुझसा भाई पाया है।
हैप्पी बर्थडे भाई।
2.
मैं नदिया और तू किनारा है
तूने हर पल मुझे संभाला है,
मेरी हर ख्वाहिश पूरी करता
मेरा तू ही ऊपर वाला है।
हैप्पी बर्थडे भाई।
3.
सारे जहाँ में सबसे प्यारा
एक है मेरा भाई,
उस भाई को जन्म दिवस की
ढेरों-ढेरों बधाई
4.
हैप्पी बर्थडे टू यू भाई
जन्मदिन की बहुत बधाई,
मेहनत से तुम्हारी आज ये देखो
सफलता तुम्हारे क़दमों में आई।
हैप्पी बर्थडे टू यू भाई
जन्मदिन की बहुत बधाई।
Bhai Ke Liye Shayari
भाई के लिए शायरी
1.
मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।
2.
मुझ पर आती है मुसीबत तो वो संभाल लेता है
पीछे हटने का न भाई कभी नाम लेता है,
खुश रहूँ सदा मैं और मेरा परिवार सारा
इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देता है।
3.
जमकर वो लड़ता है मुझसे
खूब वो मुझे सताता है,
मगर मुसीबत जब भी पड़ती
तो भाई दौड़ा आता है।
4.
दिल में होता है प्यार बहुत
चाहे जुबाँ पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख-सुख में साथ देने वाले
भाई अनमोल होते हैं।
5.
प्यार मोहब्बत का जिस से
एक अलग ही रिश्ता होता है,
वो भाई बस भाई नहीं होता
एक फ़रिश्ता होता है।
6.
माँ देती है ममता और
पिता अनुशासन सिखाता है,
लेकिन खुल कर कैसे है जीना
भाई हमें बताता है।
7.
राम को जैसे मिले थे लक्ष्मण
बलराम को कृष्ण कन्हाई,
ऐसे ही इस जन्म में मुझको
मिला है मेरा प्यारा भाई।
8.
राखी की जो लाज निभाता
बहन को डोली में है बिठाता,
कंधे पर जिम्मेदारी रखता
वही शख्स भाई कहलाता।
9.
कोई टेंशन हमको न रहती
जेबों में हर दम रहता कैश,
भाई के रहते डर है किसका
अपनी तो हर पल रहती ऐश।
10.
पिता के बाद जिसने घर की
सारी जिम्मेदारी निभाई है,
मजबूत हौसलों से भरा है जो
कोई और नहीं वो मेरा भाई है।
11.
माँ से मिली है ममता हमको पिता ने सख्ती दिखाई,
दोनों का जिसने फर्ज निभाया वो है मेरा भाई।
12.
साथ रहता है जो हर वक़्त
दूर एक पल को भी न होता है,
वो दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं
बल्कि एक भाई होता है।
13.
शुक्रगुजार हूँ उस खुदा का
जो मैंने ऐसी किस्मत पायी है,
भगवान सरीखे माता-पिता हैं
और फ़रिश्ते जैसा भाई है।
14.
बचपन से जो साथ रहा, मेरे कन्धों पर जिसका हाथ रहा
जीवन में जितने लोग रहे, उन सबसे ही वो खास रहा
कभी कमी कोई न होने दी, खुशियाँ वो हर पल लता है
कई आये गए इस जीवन में पर भाई हमेशा ही पास रहा।
राखी, गिफ्ट, मिठाइयाँ, राखी स्टोर में जाए
देखिये भाई पर शायरी संग्रह का बेहतरीन विडियो :-
भाई बहन के रिश्ते पर अन्य रचनाएँ :-
पढ़िए :- भाई और बहन की शायरी
पढ़िए :- रक्षा बंधन पर शायरी
पढ़िए :- रक्षा बंधन के त्यौहार के बारे में जानकरी
आशा करते हैं ‘ भाई के लिये शायरी ‘ ( Bhai Ke Liye Shayari ) शायरी संग्रह आपको जरूर पसंद आया होगा। इस शायरी संग्रह के बारे में अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
धन्यवाद।
12 comments
Kurban
Nice 👍
बहुत अच्छा Nice
धन्यवाद मुकेश जी।
I love my brother
Me bhut kush hu ki aapne yesi gjb line liki hai jisse bhai ka man bi pigal jayega or bhai apne bhai se yesa hi pyar krega thanks
Very nice sayri
धन्यवाद बाबूलाल जी….
Nice line friend i very happy
aur age bado mai god se wish karta hu
Thanks RN kaushal ji for your wish…
veri nice best shariya
Thanks Arun Kumar ji….