ज़िन्दगी-प्रेरणादायक, शायरी की डायरी

Motivational Shayari For Students | विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक शायरी


Motivational Shayari For Students

Motivational Shayari For Students | विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक शायरी

Motivation for Students :

विद्यार्थी हमारे देश का आने वाला कल होते हैं। लेकिन इनका भविष्य तभी सुनहरा बनता है जब कोई मार्गदर्शक बन कर इन्हें मार्ग दिखाता है और इनका उत्साह बढ़ाता है। पढ़ाई और खेल से ज्यादा महत्त्व होता है इन्हें उत्साहित करने का। ताकि ये भारत के भविष्य हर काम उत्साह के साथ कर सकें। जीवन में आने वाली हर विपदा का सामना मजबूती से कर सकें। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही हम लाये हैं मोटिवेशनल शायरी Motivational Shayari For Students :-

विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक शायरी :

1.
न भाग्य भरोसे बैठकर
न मंदिर-मस्स्जिद जाने से,
सपने हकीकत होते हैं
मेहनत को अपनाने से।

2.
मिल जाती है एक दिन मंजिल
जो करता रहे प्रयास,
कुछ भी नहीं असंभव पाना
गर खुद पर हो विश्वास।

3.
कुछ भाग्य को कोसते हैं
कुछ भगवान् को कोसते हैं,
सफल वही होते हैं जो
सही मार्ग खोजते हैं।

4.
जीवन के सब नियम हैं उल्टे
जान ले ए इन्सान,
कठिन कार्य करने से ही
जीवन हो आसान।

5.
मत मांगो कुछ दुनिया से
तुम देने वाले दाता बनो,
स्वयं अपने कर्मों से तुम
अपने भाग्य विधाता बनो।

6.
थाम लो बिजली बादल की
और थाम ले ये तूफ़ान,
मेहनत की शक्ति से अपने
कर पूरे अरमान।

7.
सब्र रख कर जो
हर इम्तिहान पार करेगा,
एक दिन वही
अपने सपने साकार करेगा।

8.
आसमानों को छूने की ख्वाहिश
दिलों में पलती रहने दो,
हकीकत करने हैं जो ख्वाब
तो एक आग सीने में जलती रहने दो।

9.
ये मत सोचो कि
जमाने को क्या गवारा है,
क्योंकि ये मंज़िल भी तुम्हारी है
और ये सफ़र भी तुम्हारा है।

10.
संघर्षों की आग में तपकर
तकदीर बनानी पड़ती है
मेहनत के रंगों से नई
तस्वीर बनानी पड़ती है,

कुछ भी नहीं मिलता है जग में
जब तक कोई कर्म नहीं हो,
कर्मों से ही किस्मत की
लकीर बनानी पड़ती है।

11.
वो आगे नहीं बढ़ता जो
गिरकर खड़ा नहीं होता,
कोई भी लक्ष्य, इन्सान की
ज़िद से बड़ा नहीं होता

जिसने भी कुछ पाया जग में
उसने संघर्ष किया होगा,
पहचान कहाँ बनती उसकी
गर भाग्य से लड़ा नहीं होता।

12.
कहाँ सफल होता है वह
जो गिर कर हिम्मत हार गया,
विजय उसी को प्राप्त हुयी जो
अपने भय को मार गया,

डूब गया वो लहरों से
जिसने संघर्ष था किया नहीं,
था मारा जिसने हाथ-पैर
वह तैरा और उस पार गया।

13 .
बिना मेहनत कोई फल नहीं मिलता
बैठे-बैठे प्यासे को जल नहीं मिलता,
कीमत चुकानी पड़ती है सपनों की आज ही
यूँ ही किसी को सुनहरा कल नहीं मिलता।

देखिए इस कविता का वीडियो :-

Vidyarthiyon Ke Liye Prernadayak Shayari | Motivational Shayari For Students

हमारा ये शायरी संग्रह :- Motivational Shayari For Students आपको कैसी लगी? अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

More Motivational Posts for Students :

और अधिक प्रेरणादायक रचनाएँ पढ़िए इन पेजों पर:

ऐसे ही प्रेरणादायक शायरी और कविताओं के विडियो देखिये हमारे यूटूब चैनल पर:

apratimkavya logo

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *