Home » शायरी की डायरी » प्रेरणादायक हिंदी शायरी संग्रह :- उत्साह बढ़ाने और प्रोत्साहित करने वाली शायरी

प्रेरणादायक हिंदी शायरी संग्रह :- उत्साह बढ़ाने और प्रोत्साहित करने वाली शायरी

by Sandeep Kumar Singh
3 minutes read

जिंदगी तो सभी जीते हैं लेकिन खास वो लोग होते हैं जो किसी खास मकसद के लिए जीते हैं। बिना मकसद के जीने वाले बस एक भीड़ का हिस्सा बन कर रह जाते हैं। वहीं जिनका मकसद होता है वो दिन रात लोगों से अलग और उनसे थोड़ा हटकर सोचते हैं। वो जिंदगी में कुछ नया हासिल करना चाहते हैं। ऐसे ही लोग तो इतिहास रचते हैं। लेकिन इन रास्तों पर कभी-कभी रास्ते में आने वाली परेशानियों से इन्सान घबरा भी जाता है। उसका हौसला टूटने लगता है। तब उसे एक प्रेरणा की जरूरत होती है। बस वही प्रेरणा हम प्रेरणादायक हिंदी शायरी संग्रह में लेकर आये हैं :-

प्रेरणादायक हिंदी शायरी संग्रह

प्रेरणादायक हिंदी शायरी संग्रह

1.

कदम बढ़ाया है जो आगे तो रुकने का नाम न लो,
मत बैठो तुम थक कर जब तक विजय पताका थाम न लो।

2.

उन्हीं के क़दमों में ये सारा जहाँ होता है
जिनका आशियाना बीच आसमान होता है,
फिर तो फितरत सी बन जाती है मुश्किलों से लड़ने की
और हर मुकाम पर पहुंचना आसान होता है।

3.

कदम छोटे भी हों तो कोई फर्क नहीं पड़ता
बढ़ते रहें तो मंजिल नजदीक आती है,
ख़ाक हो जाते हैं वो जो
अपने हालातों को मानते हैं किस्मत अपनी
हौसलें बुलंद हो तो किस्मतें बदल जाती हैं।

4.

जरूरी नहीं कि हो जाए हर ख्वाहिश पूरी
उन ख्वाहिशों तक जाने वाले रस्ते भी हसीन होते हैं।

5.

मंजिलें मैंने चुनीं हैं तो रस्ते भी मेरे होंगे
है रात अँधेरी तो क्या कभी अपने सवेरे होंगे,
सपने देखें हैं तो उन्हें पूरा भी करूँगा
अपनी सपनों की नगरी में होंगे बसेरे मेरे।

6.

मेरी सोच को जो हिला न सके वो जज़्बात क्या है?
इन परेशानियों से जो हुयी हैं वो मुलाकात क्या है?
हम तो लिखने आयें हैं एक नई दास्तान धरती पर
मिटा सके जो वजूद हमारा जिंदगी की औकात क्या है?

7.

जब हालातों का सामना करना मजबूरी हो जाता है
उस वक़्त
खुद से बगावत करना जरूरी हो जाता है।

8.

खुशियाँ हो या गम हो हमें हर हाल में हँसना है,
पाना है अपनी मंजिलों को और एक नया इतिहास रचना है।

9.

लोगों की बातों का हम पर कोई असर नहीं
कोशिशों में छोड़ी हमने कोई कसर नहीं,
बीत जाएगा वक़्त मुझे मेरी मंजिल मिल जायेगी
कह दो ज़माने वालों से यहाँ मेरा बसर नहीं।

10.

तारों की सेज और चाँद का सिराहना होगा
बीच आसमान में अपना ठिकाना होगा,
बस अब उड़ान में रफ़्तार बनाये रखनी है
तभी तो क़दमों में खुशियों का खजाना

होगा।

11.

मंजिल जो चुनी है उसे हर हाल में हासिल करना है,
मेरी कोशिशें नाकाम हो सकती हैं मेरे इरादे नहीं।

12.

लड़खड़ा रहे हैं आज तो कल
अनुभवों का सहारा भी होगा,
आज गर्दिश में है तो क्या
कल चमकदार हमारा सितारा होगा।

13.

क्या हुआ जो आज हमारे बस में
नहीं है किस्मत हमारी
हिला देंगे दुनिया एक दिन
इतना दमदार इशारा होगा।

14.

दुनिया की सारी खुशियाँ
अपनी झोली में भर लूँगा
पहुँच जाएंगे एक दिन मंजिल पर
मैं अपने खवाबों को वो पर दूंगा।

15.

इक दिन सुन लेगा वो कि
तुम होठों पर फ़रियाद रहने दो,
उड़ेंगे तभी तो पहुंचेंगे
ये ख्यालों के पंछी अपनी मंजिलों पर
तुम यूँ करों कि
इनको आजाद रहने दो।

16.

क्या हुआ जो दौर
बदनसीबी का चल रहा है
साहब
कोयले से निकलकर ही
नायब हीरे तैयार होते हैं।

पढ़िए :- कामयाबी पर शायरी संग्रह

आपको यह प्रेरणादायक हिंदी शायरी संग्रह कैसा लगा हमें जरूर बतायें। अगर आप भी रखते हैं कुछ लिखने का शौक तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ इस ब्लॉग पर प्रकाशित करवाने के लिए।

पढ़िए अप्रतिम ब्लॉग पर ये प्रेरणादायक रचनाएं :- 

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

15 comments

Avatar
Tosif raza जुलाई 26, 2019 - 7:56 अपराह्न

thnks bhai

Reply
Avatar
Kailash जून 23, 2019 - 10:14 अपराह्न

सर मुझे यह जानकार बहुत ही अच्छा लगा कि आप यह शायरी खुद लिखते है लेकिन यह जानकार भी मुझे बहुत दुख हुआ कि आपकी रचनाएं किसी ने चुरा ली। आपकी साइट की तो हर एक पोस्ट Google ke fisat page पर आना चाहिए।

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh जुलाई 16, 2019 - 2:55 अपराह्न

धन्यवाद कैलाश जी…

Reply
Avatar
MITRA SEN YADAV अप्रैल 24, 2019 - 10:20 अपराह्न

PREDANADAYAK.

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh मई 3, 2019 - 10:20 पूर्वाह्न

धन्यवाद मित्र सेन जी।

Reply
Avatar
भोजराम वर्मा फ़रवरी 18, 2019 - 7:45 पूर्वाह्न

बहुत अच्छा लगा

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh फ़रवरी 19, 2019 - 12:47 अपराह्न

धन्यवाद भोजराज वर्मा जी….

Reply
Avatar
Atul Yadav फ़रवरी 5, 2019 - 11:34 अपराह्न

Sir ji please aap mere ws number 9193279031 par ser sayri yuva Sakti Sangh see Judi Dal dena

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh फ़रवरी 7, 2019 - 8:03 अपराह्न

माफ़ कीजियेगा अतुल जी हम किसी संघ या संस्था के लिए शायरी नहीं लिखते…

Reply
Avatar
Arun Patel फ़रवरी 4, 2019 - 9:42 पूर्वाह्न

bahut hi achchhi sayari hain

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh फ़रवरी 7, 2019 - 7:56 अपराह्न

धन्यवाद Arun Patel जी….

Reply
Avatar
दिनेश साहू दिसम्बर 30, 2018 - 7:08 पूर्वाह्न

उदास जीवन को खास बनाती है, मुरझाते जीवन में जान डालती है, जीवन जीने के कई गुर सिखाती है ये प्रेरणादायक शायरियाँ।

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh दिसम्बर 31, 2018 - 2:57 अपराह्न

धन्यवाद दिनेश साहू जी…

Reply
Avatar
मनीकुमार सितम्बर 19, 2018 - 4:46 पूर्वाह्न

आपकी शायरी के हर इशारे में कामयाबी छिपी है
जो व्यहवार में उतार लेगा वो वो कामयाब होगा जो केवल पढ़ता रहेगा वो टाइम पास होगा

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh सितम्बर 20, 2018 - 9:21 अपराह्न

बिलकुल सही बात कही आपने मनीकुमार जी।

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.