सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
जिंदगी तो सभी जीते हैं लेकिन खास वो लोग होते हैं जो किसी खास मकसद के लिए जीते हैं। बिना मकसद के जीने वाले बस एक भीड़ का हिस्सा बन कर रह जाते हैं। वहीं जिनका मकसद होता है वो दिन रात लोगों से अलग और उनसे थोड़ा हटकर सोचते हैं। वो जिंदगी में कुछ नया हासिल करना चाहते हैं। ऐसे ही लोग तो इतिहास रचते हैं। लेकिन इन रास्तों पर कभी-कभी रास्ते में आने वाली परेशानियों से इन्सान घबरा भी जाता है। उसका हौसला टूटने लगता है। तब उसे एक प्रेरणा की जरूरत होती है। बस वही प्रेरणा हम प्रेरणादायक हिंदी शायरी संग्रह में लेकर आये हैं :-
प्रेरणादायक हिंदी शायरी संग्रह
1.
कदम बढ़ाया है जो आगे तो रुकने का नाम न लो,
मत बैठो तुम थक कर जब तक विजय पताका थाम न लो।
2.
उन्हीं के क़दमों में ये सारा जहाँ होता है
जिनका आशियाना बीच आसमान होता है,
फिर तो फितरत सी बन जाती है मुश्किलों से लड़ने की
और हर मुकाम पर पहुंचना आसान होता है।
3.
कदम छोटे भी हों तो कोई फर्क नहीं पड़ता
बढ़ते रहें तो मंजिल नजदीक आती है,
ख़ाक हो जाते हैं वो जो
अपने हालातों को मानते हैं किस्मत अपनी
हौसलें बुलंद हो तो किस्मतें बदल जाती हैं।
4.
जरूरी नहीं कि हो जाए हर ख्वाहिश पूरी
उन ख्वाहिशों तक जाने वाले रस्ते भी हसीन होते हैं।
5.
मंजिलें मैंने चुनीं हैं तो रस्ते भी मेरे होंगे
है रात अँधेरी तो क्या कभी अपने सवेरे होंगे,
सपने देखें हैं तो उन्हें पूरा भी करूँगा
अपनी सपनों की नगरी में होंगे बसेरे मेरे।
6.
मेरी सोच को जो हिला न सके वो जज़्बात क्या है?
इन परेशानियों से जो हुयी हैं वो मुलाकात क्या है?
हम तो लिखने आयें हैं एक नई दास्तान धरती पर
मिटा सके जो वजूद हमारा जिंदगी की औकात क्या है?
7.
जब हालातों का सामना करना मजबूरी हो जाता है
उस वक़्त
खुद से बगावत करना जरूरी हो जाता है।
8.
खुशियाँ हो या गम हो हमें हर हाल में हँसना है,
पाना है अपनी मंजिलों को और एक नया इतिहास रचना है।
9.
लोगों की बातों का हम पर कोई असर नहीं
कोशिशों में छोड़ी हमने कोई कसर नहीं,
बीत जाएगा वक़्त मुझे मेरी मंजिल मिल जायेगी
कह दो ज़माने वालों से यहाँ मेरा बसर नहीं।
10.
तारों की सेज और चाँद का सिराहना होगा
बीच आसमान में अपना ठिकाना होगा,
बस अब उड़ान में रफ़्तार बनाये रखनी है
तभी तो क़दमों में खुशियों का खजाना
होगा।
11.
मंजिल जो चुनी है उसे हर हाल में हासिल करना है,
मेरी कोशिशें नाकाम हो सकती हैं मेरे इरादे नहीं।
12.
लड़खड़ा रहे हैं आज तो कल
अनुभवों का सहारा भी होगा,
आज गर्दिश में है तो क्या
कल चमकदार हमारा सितारा होगा।
13.
क्या हुआ जो आज हमारे बस में
नहीं है किस्मत हमारी
हिला देंगे दुनिया एक दिन
इतना दमदार इशारा होगा।
14.
दुनिया की सारी खुशियाँ
अपनी झोली में भर लूँगा
पहुँच जाएंगे एक दिन मंजिल पर
मैं अपने खवाबों को वो पर दूंगा।
15.
इक दिन सुन लेगा वो कि
तुम होठों पर फ़रियाद रहने दो,
उड़ेंगे तभी तो पहुंचेंगे
ये ख्यालों के पंछी अपनी मंजिलों पर
तुम यूँ करों कि
इनको आजाद रहने दो।
16.
क्या हुआ जो दौर
बदनसीबी का चल रहा है
साहब
कोयले से निकलकर ही
नायब हीरे तैयार होते हैं।
पढ़िए :- कामयाबी पर शायरी संग्रह
आपको यह प्रेरणादायक हिंदी शायरी संग्रह कैसा लगा हमें जरूर बतायें। अगर आप भी रखते हैं कुछ लिखने का शौक तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ इस ब्लॉग पर प्रकाशित करवाने के लिए।
पढ़िए अप्रतिम ब्लॉग पर ये प्रेरणादायक रचनाएं :-
- सफलता की प्रेरक कहानी | दो दोस्तों की सकारात्मक सोच पर कहानी
- प्रेरक लघु कविता | मन की उदासी को कभी छुपाना नहीं चाहिए
- जीत की शायरी ( दोहा मुक्तक ) | जीत के लिए प्रेरित करती प्रेरणादायक शायरी
धन्यवाद।
15 comments
thnks bhai
सर मुझे यह जानकार बहुत ही अच्छा लगा कि आप यह शायरी खुद लिखते है लेकिन यह जानकार भी मुझे बहुत दुख हुआ कि आपकी रचनाएं किसी ने चुरा ली। आपकी साइट की तो हर एक पोस्ट Google ke fisat page पर आना चाहिए।
धन्यवाद कैलाश जी…
PREDANADAYAK.
धन्यवाद मित्र सेन जी।
बहुत अच्छा लगा
धन्यवाद भोजराज वर्मा जी….
Sir ji please aap mere ws number 9193279031 par ser sayri yuva Sakti Sangh see Judi Dal dena
माफ़ कीजियेगा अतुल जी हम किसी संघ या संस्था के लिए शायरी नहीं लिखते…
bahut hi achchhi sayari hain
धन्यवाद Arun Patel जी….
उदास जीवन को खास बनाती है, मुरझाते जीवन में जान डालती है, जीवन जीने के कई गुर सिखाती है ये प्रेरणादायक शायरियाँ।
धन्यवाद दिनेश साहू जी…
आपकी शायरी के हर इशारे में कामयाबी छिपी है
जो व्यहवार में उतार लेगा वो वो कामयाब होगा जो केवल पढ़ता रहेगा वो टाइम पास होगा
बिलकुल सही बात कही आपने मनीकुमार जी।