देशभक्ति कविताएँ, हिंदी कविता संग्रह

सरहद पर खड़ा जवान है :- देश के पहरेदारों को समर्पित देश भक्ति कविता भाग – 2


देश की खातिर अपनी जान तक कुर्बान कर देने वाले जवानों को समर्पित एक और देश भक्ति कविता सरहद पर खड़ा जवान है :-

सरहद पर खड़ा जवान है

सरहद पर खड़ा जवान है

या तो इस बदन पे वर्दी हो
या कफ़न तिरंगा हो प्यारा
लो जान वतन के नाम है की
बस रुके न प्रगति की धारा,
जिस शख्स के सीने में रहता
हर पल यही अरमान है
हम सबका वो रखवाला
सरहद पर खड़ा जवान है।

दुश्मन न आँख उठा पाए
एक कदम न आगे बढ़ा पाए
जो कोशिश कर के देख भी ले
तो अपनी जान से वो जाए,
इस देश पर आंच न आये
वो हो जाता कुर्बान है
हम सबका वो रखवाला
सरहद पर खड़ा जवान है।

चाहे वर्षा का हो मौसम
चाहे गर्मी की मार हो
या सर्द वादियों में फिर
बर्फीले ऊंचे पहाड़ हो ,
इन सबको सहते हुए भी
खड़ा जो सीना तान है
हम सबका वो रखवाला
सरहद पर खड़ा जवान है।

हाँ माना घर से दूर है वो
पर जरा भी न मजबूर है वो
एक माँ की आँख का तारा
किसी के माथे का सिन्दूर है वो,
वो भारत माँ का बेटा
इस देश का वो सम्मान है
हम सबका वो रखवाला
सरहद पर खड़ा जवान है।

परिवार वो माने सबको
सबके लिए वो जीता है
उनकी रक्षा की खातिर
तेज तर्रार वो चीता है
ऊपर से कड़क है दीखता
भीतर से नर्म इन्सान है
हम सबका वो रखवाला
सरहद पर खड़ा जवान है।

यही दुआ ‘संदीप’ की है बस
इन्हें गम न कोई सताए
दुश्मन को तो देख ये लेंगे
खुदा अपनों से इन्हें बचाए,
इन्हीं की वजह से अब तक
सुरक्षित हिंदुस्तान है
हम सबका वो रखवाला
सरहद पर खड़ा जवान है।

पढ़िए :- सैनिक पर देशभक्ति कविता

‘ सरहद पर खड़ा जवान है ‘ कविता के बारे में अपनी राय हम तक कमेंट बॉक्स के जरिये जरूर पहुंचाएं।

पढ़िए देशभक्ति से संबंधित बेहतरीन रचनाएं :-

धन्यवाद।


*Image Source :- odishatv.in

8 Comments

  1. बहुत सुंदर कविता है, क्या हम इसे इस्तेमाल कर सकते हैं आपको श्रेय दिया जाएगा?

    1. इला जी, अगर आप ये कविता किसी डिजिटल प्लेटफोर्म जैसे की, सोशल मीडिया(फेसबुक, ट्विटर, आदि), विडियो प्लेटफ़ॉर्म (youtube आदि), या किन्ही और जगह इस्तेमाल करना चाहती है तो श्रेय के साथ हम चाहेंगे की आप इस पोस्ट का लिंक भी वहां add करे जिससे हमें backlink मिले। अगर ऑफलाइन या प्रिंट मीडिया में इस्तेमाल करना चाहते है तो हमारे ब्लॉग का नाम और लेखक का नाम श्रेय के रूप में दे सकते है। इसके अलावा किसी दुसरे ब्लॉग या वेबसाइट को पब्लिश करने की अनुमति हम नही देते। अगर और कोई जानकारी चाहिए हो तो हमें [email protected] या WhatsApp +91 7697293600 पे संपर्क कर सकते है। धन्यवाद।

  2. बहुत ही अछि कविता है इस कविता को में 26 जनवरी को स्कूल कायक्रम में बोलने वाला हु।

  3. बहुत ही खूबसूरत पंक्तियां सलाम है वीर जवानों की शहादत को????????????????????????????????????????………..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *