Home » हिंदी सुविचार संग्रह » भगवान गौतम बुद्ध के अनमोल विचार | Lord Buddha Hindi Quotes

भगवान गौतम बुद्ध के अनमोल विचार | Lord Buddha Hindi Quotes

by Sandeep Kumar Singh
3 minutes read

भगवान गौतम बुद्ध के अनमोल विचार ( Gautam Buddha Ke Anmol Vichar ) जो आपका जीवन बदल सकते हैं।

भगवान गौतम बुद्ध के अनमोल विचार

भगवान गौतम बुद्ध के अनमोल विचार

1. हम जो कुछ भी हैं वो हमने आज तक क्या सोचा इस बात का परिणाम है। यदि कोई व्यक्ति बुरी सोच के साथ बोलता या काम करता है , तो उसे कष्ट ही मिलता है. यदि कोई व्यक्ति शुद्ध विचारों के साथ बोलता या काम करता है, तो उसकी परछाई की तरह ख़ुशी उसका साथ कभी नहीं छोड़ती।


2. हजारों खोखले शब्दों से अच्छा वह एक शब्द है जो शांति लाये।


3. सभी बुरे कार्य मन के कारण उत्पन्न होते हैं। अगर मन परिवर्तित हो जाये तो क्या अनैतिक कार्य रह सकते हैं?


4. अतीत पर ध्यान मत दो, भविष्य के बारे में मत सोचो, अपने मन को वर्तमान क्षण पर केंद्रित करो।


5. स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन है, वफ़ादारी सबसे बड़ा सम्बन्ध है।


6. जैसे मोमबत्ती बिना आग के नहीं जल सकती , मनुष्य भी आध्यात्मिक जीवन के बिना नहीं जी सकता।


7. तीन चीजें ज्यादा देर तक नहीं छुप सकती, सूरज, चंद्रमा और सत्य।


8. अपने मोक्ष के लिए खुद ही प्रयत्न करें। दूसरों पर निर्भर ना रहे।


9. तुम अपने क्रोध के लिए दंड नहीं पाओगे, तुम अपने क्रोध द्वारा दंड पाओगे।


10. किसी जंगली जानवर की अपेक्षा एक कपटी और दुष्ट मित्र से ज्यादा डरना चाहिए, जानवर तो बस आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है, पर एक बुरा मित्र आपकी बुद्धि को नुकसान पहुंचा सकता है।


11. आपके पास जो कुछ भी है उसे बढ़ा-चढ़ा कर मत बताइए, और ना ही दूसरों से ईर्ष्या कीजिये। जो दूसरों से ईर्ष्या करता है उसे मन की शांति नहीं मिलती।


12. घृणा घृणा से नहीं प्रेम से खतम होती है, यह शाश्वत सत्य है।


13. वह जो पचास लोगों से प्रेम करता है उसके पचास संकट हैं, वो जो किसी से प्रेम नहीं करता उसके एक भी संकट नहीं है।


14. क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकड़े रहने के सामान है; इसमें आप ही जलते हैं।


15. चाहे आप जितने पवित्र शब्द पढ़ लें या बोल लें, वो आपका क्या भला करेंगे जब तक आप उन्हें उपयोग में नहीं लाते?


16. मैं कभी नहीं देखता की क्या किया जा चुका है, मैं हमेशा देखता हूँ कि क्या किया जाना बाकी है।


17.बिना सेहत के जीवन जीवन नहीं है, बस पीड़ा की एक स्थिति है- मौत की छवि है।


18. हम जो सोचते हैं , वो बन जाते हैं।


19. शक की आदत से भयावह कुछ भी नहीं है। शक लोगों को अलग करता है। यह एक ऐसा ज़हर है जो मित्रता खतम करता है और अच्छे रिश्तों को तोड़ता है। यह एक काँटा है जो चोटिल करता है, एक तलवार है जो वध करती है।


20. सत्य के मार्ग पर चलते हुए कोई दो ही गलतियां कर सकता है, पूरा रास्ता ना तय करना, और इसकी शुरूआत ही ना करना।


21. किसी विवाद में हम जैसे ही क्रोधित होते हैं हम सच का मार्ग छोड़ देते हैं, और अपने लिए प्रयास करने लगते हैं।


पढ़िए गौतम बुद्ध के जीवन से  जुड़ी कुछ 2 और रचनाएँ :-

भगवान गौतम बुद्ध के अनमोल विचार ( Gautam Buddha Ke Anmol Vichar ) आपको कैसे लगे हमें जरुर बताये। अगर इन सुविचारो के अलावा आपके पास और संग्रह है तो कृपया हमारे पाठकों के साथ शेयर करे।

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

8 comments

Avatar
Ajeet kumar अप्रैल 28, 2020 - 9:39 पूर्वाह्न

Mujhe padh Kar bhut Khushi his sab admi aehi sochata to aj India Etna piche nhi hota

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh मई 2, 2020 - 11:10 पूर्वाह्न

बिलकुल सही कहा अपने अजीत जी….

Reply
Avatar
amrendra kumar dipu जून 29, 2017 - 10:08 अपराह्न

mahatma buddha ke vichar hame bahut achchhe lagte h.

Reply
Avatar
Samadhan.kamble अप्रैल 12, 2018 - 12:08 अपराह्न

Gauttm.budha.hi.mera.sabse.bada.bhagwan.hai

Reply
Avatar
MIthun Raj जून 16, 2017 - 11:34 अपराह्न

Mujhe Bohot Kushi Ise Padh Kar…
Or sansar me har wekti ko sacchae k marg par chalna chaiye…
Mujhe Ye Blog kar accha lga uske liye danyawad..??

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh जून 17, 2017 - 8:07 पूर्वाह्न

बिल्कुल सही कहा आपने Mithun Raj….इसी तरह हमारे साथ बने रहें। धन्यवाद।

Reply
Avatar
jaanu pal मई 8, 2017 - 1:38 अपराह्न

ESE pad kar muche bahot achcha laga ap muche vedo ki .jankari dijiye

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh मई 11, 2017 - 7:17 अपराह्न

Pal जी आपको वेदों के बारे में क्या जानकारी चाहिए?

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.