हिंदी सुविचार संग्रह

सुविचार छात्रों के लिए | Thoughts In Hindi For Students


Thoughts In Hindi For Students

Thoughts In Hindi For Students – इन्सान की जिंदगी में विद्यार्थी जीवन बहुत महत्वपूर्ण होता है। जीवन के इसी पड़ाव से तय होता है कि आप जीवन में आगे बढ़ पाएँगे या नहीं। यही वो समय होता है जब कई छात्र शिक्षा और जीवन में लक्ष्य के महत्त्व को पहचान लेते हैं और जीवन में कुछ बड़ा हासिल करने की और बढ़ते हैं। ऐसे ही वियार्थियों / छात्रों को प्रेरित करने के लिए हम लेकर आये हैं ” सुविचार छात्रों के लिए ” :-


सुविचार छात्रों के लिए
Thoughts In Hindi For Students

Inspirational Hindi Quotes For Students

1.
जिंदगी भी कच्ची नींद की तरह होती है,

अगर आपने उठने का फैसला कर लिया
तो आपको मंजिल पाने से कोई नहीं रोक सकता,
और अगर आपने सोने का फैसला कर लिया
तो आपको कुछ हासिल नहीं हो सकता।

फैसला आपके हाथ में है
नींद प्यारी है या मंजिल ?


Inspirational Thoughts For Students

2.
कुछ कागज़ रद्दी बन जाते हैं
कुछ धार्मिक ग्रंथ,
कीमत कागज़ की नहीं
उन पर लिखे शब्दों की होती है।

इसलिए अपने जीवन में
अच्छे कर्म करते रहिए,
क्योंकि कीमत तन की नहीं
बल्कि गुण की होती है।


Thoughts In Hindi For Students

3.
जिस तरह खाली गिलास
इंसान की प्यास नहीं बुझा सकता,
उसी तरह खाली मस्तिष्क
किसी को ज्ञान नहीं दे सकता।

प्यास बुझाने के लिए
गिलास का भरा होना जरूरी है
और
ज्ञान देने के लिए मस्तिष्क का।


Thoughts For Students

4.
दीया जला कर बुझा देने से
अंधकार दूर नहीं होता
उसे निरंतर जलना पड़ता है,

उसी प्रकार शुरुआत करने से
सपने पूरे नहीं होते
सपने पूरे करने के लिए
निरंतर मेहनत करनी पड़ती है।


Thoughts In Hindi For Students

5.
नदी जब तक अनुशासन में रहती है
तब तक सब के लिए उपयोगी रहती है,
लेकिन यदि अनुशासन तोड़ दे
तो सबके लिए संकट बन जाती है,

इसी प्रकार आप का जीवन है
यदि आप अनुशासन में रहते हैं,
तो आप उपयोगी रहेंगे
अथवा सबके लिए समस्या बन जाएंगे।


विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक सुविचार

6.
अगर नामुमकिन जैसी
कोई चीज होती
तो मोबाइल और हवाई जहाज़ का
आविष्कार न हुआ होता,

अगर अब भी आप सोचते हैं
कि कुछ है जो नामुमकिन है
तो यही सही वक्त है
अपनी सोच बदलने का।


विद्यार्थियों के लिए सुविचार

7.
अगर गलतियां वही होंगी
तो नतीजे भी वही होंगे,

यदि आपकी कोशिशें गलत साबित हो रही हैं
तो कोशिश करने का ढंग बदलिए,

फिर शायद नतीजे भी बदल जाएं।


विद्यार्थियों के लिए सुविचार

8.
जिंदगी में तब तक रास्ते खत्म नहीं होते
जब तक आप में आगे बढ़ने की हिम्मत है,
इच्छाशक्ति मजबूत कीजिये
हर मंजिल आपके कदमों में होगी।


छात्रों के लिए सुविचार

9.
जिंदगी के नियम उलटे हैं

यदि आप आसान चीजें करते हैं
जो जिंदगी मुश्किल हो जाती है,

यदि आप मुश्किल चीजें करते हैं
तो जिंदगी आसान हो जाती है।


छात्रों के लिए सुविचार

10.
कोई और अपना कर्म नहीं कर रहा
यह सोच कर आप अपने कर्म से पीछे न हटें,

आपको आपके ही किये कर्मों का फल मिलेगा
दूसरों का नहीं।


Motivational Quotes For Students

11.
जो खुद को मजबूर समझते हैं
जिंदगी उनके मजे लेती है,
जो खुद को मजबूत समझते हैं
वो जिंदगी के मजे लेते हैं।

सोच बदलो जिंदगी बदलेगी।


Motivational Quotes For Studens In Hindi

12.
वक़्त के पास
तुम्हारे सारे सपने गिरवी हैं,
मेहनत का दाम चुकाओ
और पा लो उन्हें।


( Thoughts In Hindi For Students ) विद्यार्थियों के लिए सुविचार आपको कैसे लगे? अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

पढ़िए अप्रतिम ब्लॉग की यह बेहतरीन रचनाएं :-

धन्यवाद।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *