हिंदी सुविचार संग्रह

25 देशभक्ति नारे और स्लोगन | 25 Desh Bhakti Slogans And Nare


किसी भी देश में जब भी कोई आन्दोलन चलता है तो उसमें जोश डालने के लिए कई बार कुछ देशभक्ति नारे और वचन लगाये जाते हैं जो काफी प्रसिद्धि प्राप्त कर लेते हैं। उन्हीं नारों के जोश से ही नई पीढ़ी और देश के सभी लोग भी उस आन्दोलन से जुड़ जाते हैं। सिर्फ आन्दोलन ही नहीं एकजुटता दिखाने और महानता दिखाने के लिए भी महान लोगों द्वारा बोले गए कुछ वचन देश की महानता को दर्शाते हैं। ऐसे ही देशभक्ति नारे और स्लोगन हम आपके लिए लेकर आये हैं। 


देशभक्ति नारे और स्लोगन

25 देशभक्ति नारे और स्लोगन | 25 Desh Bhakti Slogans And Nare

1. “अंग्रेजो भारत छोड़ो”

महात्मा गांधी


2. “भारत माता की जय”

महात्मा गांधी


3. “करो या मरो”

महात्मा गांधी


4. “इनक़लाब जिंदाबाद”

मो. इक़बाल


5. “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा”

श्यामलाल गुप्ता


6. “आराम हराम है”

जवाहर लाल नेहरू


7. “पूर्ण स्वराज”

जवाहर लाल नेहरू


8. “जय जवान जय किसान”

लाल बहादुर शास्त्री


9. “हु लिव्स इफ इंडिया डाइज” (Who Lives If India Dies )

जवाहरलाल नेहरू


10. “वेदों की और लौटो”

दयानंद सरस्वती


11. “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा”

सुभाषचंद्र बोस


12. “जय हिंद”

सुभाषचंद्र बोस


13. “दिल्ली चलो

सुभाषचंद्र बोस


14. “हिंदी हिन्दू हिंदुस्तान”

भारतेंदु हरिश्चंद्र


पढ़िए :- देशभक्ति शायरी हिंदी में


15. “मेरे शरीर पर एक-एक पड़ी लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी।

लाला लाजपत राय


16. “समूचा भारत एक विशाल बंदीगृह है”

सी. आर. दास


17. “यह एक ऐसा चेक था, जो बैंक से पहले ही नष्ट हो जाने वाला था”

महात्मा गांधी


18. “सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा”

मो. इक़बाल


19. “जन-गण-मन अधिनायक जय हे”

रवीन्द्रनाथ टैगोर


20. “वंदे मातरम”

बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय


21. “साम्राज्यवाद का नाश हो”

भगत सिंह


22. “सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है”

राम प्रसाद बिस्मिल


23. “स्वराज हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है”

बाल गंगाधर तिलक


24. “अब भी जिसका खून न खौला,
खून नहीं वह पानी है,
देश के काम न आये जो,
बेकार वह जवानी है।”

चंद्रशेखर आज़ाद


25. ” दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे”

चंद्र शेखर आजाद


देशभक्ति नारा स्लोगन वेब स्टोरी लिंक

अगर ये देशभक्ति नारे और स्लोगन आपको पसंद आये तो शेयर जरूर करें, अगर आपके पास कोई नारा हो तो कमेंट में शेयर करे, हम उसे यह जोड़ देंगे।

आपके लिए खास:

 धन्यवाद।

41 Comments

  1. ये लाला लाजपतराय जी के नारे में आपने गलत लिखा है होना ये चाहिए ताबूत में कील सिद्घ होगी पर ,आपने इसकी जगह कफ़न लिखा है

    1. जी धन्यवाद हर्ष जी, गलती सुधार दी गयी है….

  2. Baaki sb to theek tha but 17 number m jo nara h inklab zindabad vo Bhagat Singh ne likha h or aapne yhan Ikbal likha h

  3. India is a mass thinking of it's citizens who love their country….Jai Hind, Sir you are nice citizen of India who love and advertise this…thanks…Jai Hind…

    1. सावित्री शर्मा जी हमे ये तो हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे पाठकों को हमारी रचनाएँ पसंद आ रही हैं। आप इसी तरह हमारे साथ बनी रहें और हमारा उत्साह बढ़ाती रहें। धन्यवाद।

    1. अक्षय भाई जी अम्बेडकर जी ने कोई देशभक्ति नारा दिया है, हमने आजतक सुना नही है ना कही पढ़े है, अगर आपको पता हो कोई, तो हमें जरुर बताये…

  4. चले आओ मेरे परिंदों लौट कर अपने आसमान में,
    देश की मिटटी से खेलो, दूर-दराज़ में क्या रक्खा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *