Home » हिंदी कविता संग्रह » प्रधानी पर कविता :- भैया लड़ रहे हैं परधानी | Pradhani Par Kavita

प्रधानी पर कविता :- भैया लड़ रहे हैं परधानी | Pradhani Par Kavita

by Sandeep Kumar Singh
2 minutes read

उत्तर प्रदेश में जब भी प्रधानी के चुनाव होते हैं तो अकसर गाँवों में क्या हाल होता है ये तो यहाँ के निवासी जानते ही हैं। मगर कई बार कुछ युवा लोग मिलकर किसी एक युवा को नेता बना कर उसे चुनाव लड़ने के लिए तैयार कर लेते हैं। तो कैसी होती है उनकी तैयारी? आइये जानते हैं प्रधानी पर कविता में :-

प्रधानी पर कविता

प्रधानी पर कविता

बंट रही मदिरा, कट रहे मुर्गे, पक रही है बिरयानी,
नौकरी नहीं मिली तो भैया लड़ रहे हैं परधानी।

आवारा जो घूमें, जुर्म से रंगे जिनके हाथ,
वही अपराधी घूम रहे हैं भैया जी के साथ।
उड़ा रहे हैं बाप का पैसा कुछ न करते काम
भैया जी ही लगते हैं उनको तो चारों धाम
गिना रहे हैं लाभ जो कल तक, करते थे सबकी हानि
नौकरी नहीं मिली मिली तो भैया लड़ रहे हैं परधानी।

भैया जी हैं काबिल चमचे सबको ये बतलाते हैं
अपना सच बतलाने से न जाने क्यों घबराते हैं।
हमें बदलना है समाज बस दिल में लगी है आग
कहने वालों के चरित्र पर लगे हैं कितने दाग।
जीत गए तो यही करेंगे कल अपनी मनमानी
नौकरी नहीं मिली मिली तो भैया लड़ रहे हैं परधानी।

बरसाती मेंढक जैसे जो टर्र-टर्र करते आज
पैरों पर गिरते न आती आज है इनको लाज
पकड़े हैं जो पैर खींच कर उसी को हमको गिराएंगे
बस चुनाव की खातिर हमको भैया जी भरमाएंगे
मत देने से पहले जानो, कैसी कटती इनकी जवानी
नौकरी नहीं मिली मिली तो भैया लड़ रहे हैं परधानी।

किसको न्याय दिलाया अब तक किसका किया भला
इनकी कृपा से अब तक सोचो किसको क्या है मिला
कौन बताये जनता को इनकी नियत का खोट
इन्हें लूटने की खातिर ही मांग रहे ये वोट,
ऐसे पैसे बहा रहे हैं, जैसे बहता है पानी
नौकरी नहीं मिली मिली तो भैया लड़ रहे हैं परधानी।

वोट उसी को देना, जिसने किया किसी का काम
देखना मत रुतबा, अहुदा और न ही किसी का नाम
खुद को बदलेंगे तब ही संभव है सबका विकास
जो काबिल हैं वो ही जीतें, बस टूटे न ये विश्वास
बदलो अपनी सोच साथ ही बदलो अबकी कहानी
नौकरी ढूंढते मिलें हमें, भैया जी जीतें न परधानी।

” प्रधानी पर कविता ” में यदि आपको सच्चाई नज़र आई हो तो इसे सबके साथ शेयर करें। अपने विचार कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें।

पढ़िए अप्रतिम ब्लॉग की ये बेहतरीन कविताएं :-

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.