Home » हिंदी कविता संग्रह » प्राकृतिक कविताएँ » पेड़ पर हिंदी कविता – पेड़ बहुत होते उपयोगी | Poem On Tree In Hindi

पेड़ पर हिंदी कविता – पेड़ बहुत होते उपयोगी | Poem On Tree In Hindi

2 minutes read

पेड़ हमें कुदरत के अनुपम वरदान हैं। हमारे दैनिक जीवन के उपयोग की अधिकांश वस्तुएँ हमें पेड़ों से ही प्राप्त होती हैं। पशु पक्षियों का जीवन भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पेड़ों पर ही निर्भर है। पेड़ों से वातावरण में नमी बनी रहती है जो वर्षा में सहायक है। पेड़ दूषित वायु कार्बन डाई आक्साइड का अवशोषण कर प्राण वायु आक्सीजन का उत्सर्जन करते हैं जो समस्त जीवों के जीवन के लिए आवश्यक है। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ गया है जिससे धरती के तापमान में वृद्धि हो रही है। धरती पर जीवों के अस्तित्व के लिए पेड़ों का संरक्षण और संवर्धन अत्यन्त आवश्यक है। आइये पढ़ते हैं पेड़ पर हिंदी कविता :-

पेड़ पर हिंदी कविता

पेड़ पर हिंदी कविता

पेड़ बहुत होते उपयोगी
सभी जानते लोग,
बरसों से करते आए हैं
हम इनका उपयोग।

इनकी छाया में आएँ तो
नहीं सताती धूप,
आँखों में शीतलता भरता
हरा सुहाना रूप।

संग फलों के ये देते हैं
तरह तरह के फूल,
अपने ऊपर धारण करते
उड़ी धरा की धूल।

विषमय गैसें पीकर भी ये
हवा बनाते शुध्द,
कटने पर भी अंग अंग ये
कभी न होते क्रुद्ध।

पेड़ अगर होंगे ज्यादा तो
वर्षा होगी खूब,
बंजर भू पर फूट पड़ेगी
खुशहाली की दूब।

पर्यावरण बचाना है तो
कभी न काटें पेड़,
वरना सूखा आ धरती की
लेगा खाल उधेड

पेड़ों का उपकार न भूलें
करें इन्हें हम प्यार,
पेड़ हमारे जीवनदाता
धरती का श्रृंगार।

‘ पेड़ पर हिंदी कविता ‘ के बारे में अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

पढ़िए ( Poem On Trees In Hindi ) पेड़ पौधों को समर्पित यह बेहतरीन कविता :-

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.