शायरी की डायरी

शायरी की डायरी :- मेरी डायरी से कुछ चुनिंदा शेर | Shayari Ki Diary Status


Shayari Ki Diary Status – ‘ शायरी की डायरी ‘ शायरी संग्रह by संदीप कुमार सिंह। पढ़िए संदीप कुमार सिंह की डायरी से कुछ बेहतरीन शेर :-

Shayari Ki Diary
शायरी की डायरी

शायरी की डायरी

1. दुश्मन

दिलों में नफरतों का सैलाब लिए चलते हैं,
हमारे दुश्मन शराफत का नकाब लिए चलते हैं।

2. शराफत

इतनी शराफत से निभाया था हर रिश्ता मैंने
कि हर शख्स ने उठाया था फ़ायदा मेरा।

3. मिजाज

चेहरा वही है हिजाब बदल रहा है,
पहले मौसम बदलते थे
अब मौसमों का मिज़ाज बदल रहा है।

4. इश्क

इससे ज्यादा क्या होगी मेरे इश्क की इन्तेहाँ
तुझसे ही मुकम्मल और तेरे बिना अधूरा हूँ।

5. विश्वास

इश्क में इक प्यारे से दर्द का जोर होता है,
धड़कने खुद-ब-खुद बढ़ जाती हैं
जब विश्वास कमजोर होता है।

6. इन्तजार

आज भी तलाशते हैं हम उनके साए,
मुद्दत गुजर गयी मगर वो नहीं आये।

7. तन्हाई

जब भी वो तनहा निकलते हैं
मुझे तनहा छोड़कर,
तन्हाई का आलम देख आ जाते हैं लौट कर।

8. लाश

लौटोगे तो फिर वहीँ पाओगे मुझे
मगर ये जिस्म तब तलक
लाश बन चुका होगा।

9. इन्सान

वक़्त ने फंसाया है
लेकिन मैं परेशान नहीं हूँ,
हालातो से हार जाऊं
मैं वो इन्सान नहीं हूँ।

10. मुकाम

कभी न कभी उसकी जिंदगी में
ये मुकाम भी आएगा,
आँखों से अश्क बहेंगे और
लबों पर मेरा नाम भी आएगा।

11. रात

देर से सही मुलाकात तो हुयी
आखिर तुमसे बात तो हुयी,
बरसों से था जिस पल का इंतजार
शुक्र है आज वो रात तो हुयी।

12. इबादत

सब्र रख कि वो दिल भी
तेरे क़दमों में रख देंगे,
तू एक बार इबादत की
हद तो कर।

13. मुलाकात

मांग लूँगा तुझे जब भी खुदा से बात होगी,
जमाना याद रखेगा वो पल जब हमारी मुलाकात होगी।

14. धोखा

दर्द-ए-दिल का हाल हम किसको बतायें
अपनेपन का हक़ हम किस पर जताएं,
हमें धोखा दिया है हमारे अपनों ने
अब हम अपना बनायें भी तो किसे बनायें।

15. अच्छा है…..

तुझसे रोज मुलाकात हो तो अच्छा हो
तुझसे मेरी बात हो तो अच्छा हो,
यूँ तो जिंदगी में कई चेहरे मिलते हैं
लेकिन जो साथ रहे जिंदगी भर
तू वो चेहरा बन जाए तो अच्छा हो….

आपको यह ‘ शायरी की डायरी ‘ ( Shayari Ki Diary Satus ) शायरी संग्रह कैसा लगा? हमे अपने विचार कमेंट बॉक्स में अवश्य बतायें।

पढ़िए संदीप कुमार सिंह की शायरी की डायरी से कुछ और बेहतरीन शायरी संग्रह :-

धन्यवाद।

25 Comments

  1. www.meripoetri.blogspot.com
    bhai isko dekhna maine bhi ek poetri compose ki h padhna dil ko touch krega
    vishwas dilata hu

  2. Aswm sir..
    Actually I use. To make shayari…
    Only in notebooks many of my friends suggest to me to publish it….
    I don't know from where to start..

  3. गुरूजी आपकी शायरी दिल को छू जाती है
    I love you guru g
    Thanks sir

  4. Really like your shayri blog
    Make more new shayri
    ……mai aashiq ho gaya hu teri aashiqi dekhkar
    Madhosh ho gaya hu teri shaayri ki daayri
    dekhkar
    Likh deta hu chand alfaz mai bhi kabhi
    Shaayr ho gaya hu mai bhi teri shayri ki daayri
    dekhkar …..
    Keep writing….
    Best of luck

  5. Kisi ne sahi kaha h shayari karne wale akser diljale Aashiq hote h jo Dil ki baton Ko likh kr baya karte h…
    Bahaut bahut dhanywad sir

  6. एक सुकून जो बचपन मे मां की गोद मे मिला ठीक वैसा ही सुकून मुझे हिंदी की कविताएं पढ़ने में मिलता है

    बहुत अच्छा प्रयास
    जीवन में निरंतर सफलताओं को प्राप्त करें यही शुभकामनाएं हैं
    धन्यवाद

    1. धन्यवाद विजय त्यागी जी आपके आशीर्वाद के लिए। इसी तरह हमारे साथ बने रहें और अपने अनमोल विचार हम तक पहुंचाते रहें। एक बार फिर से आपका धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *