Home » हिंदी कविता संग्रह » इन बेशर्मों की बस्ती में | देश के हालात पर एक हिंदी कविता

इन बेशर्मों की बस्ती में | देश के हालात पर एक हिंदी कविता

by Sandeep Kumar Singh
2 minutes read

आज हमारे देश की हालत तो आप सभी को पता ही है। हमारा देश कभी सोने की चिड़िया हुआ करता था। लेकिन इस चिड़िया के पर काट लिए गए। पहले मुग़लों ने जी भर कर लूटा। जब कुछ बचा तो अंग्रेज आ गए। उन्होंने देश तो लूटा ही साथ में आपसी फूट भी डाली। कई वीरों ने शहीद होकर देश की आज़ादी की नींव रखी। उनका सपना था कि देश आजाद होगा तो सबको उनका अधिकार मिलेगा। देश में शांति स्थापित होगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

आज भी इस देश का वही हाल है कुछ बदला है तो बस चेहरा। बेईमान लोग बेशर्माों की तरह अपराध करते हैं और कमजोर पर अत्माचार करते हैं। यही देश की दुर्दशा को प्रस्तुत किया गया है कविता ” इन बेशर्मों की बस्ती में ” :-

हिंदी कविता – इन बेशर्मों की बस्ती में

इन बेशर्मों की बस्ती में | देश के हालात पर एक हिंदी कविता

इन बेशर्मो की बस्ती में
कुछ बड़े ही इज़्ज़तदार  बने,
हद कर दी है बेशर्मी की
फिर भी है इनके नाम बड़े।

ये लूटे भरे बाजारों में
जा बैठे मिल सरकारों में,
धिक्कार है ऐसे लोगों पर
जो जनता पर अत्याचार करें।
इन बेशर्मो की बस्ती में
कुछ बड़े ही इज्जतदार  बने।

बैठें हैं ये जो आसन पर
भगवान के नाम पर लूट रहे,
वेश धरा है जोगी का
पर दिल में सदा ही खोट रहे।
देते हैं ज्ञान इमान के ये
अंदर से बेईमान बड़े,
इन बेशर्मों की बस्ती में
कुछ बड़े ही इज्जतदार बने।

मानवता के नाम पर अब
कुछ गोरखधंधे करते हैं,
बेच अगं इंसान का ये
अपनी ज़ेबें ही भरते हैं,
हालत है नाजुक दुनिया की
कुछ भी ना इनके बस में है,
जीवन की कीमत सस्ती है
लेने को ये यमराज खड़े,
इन बेशर्मों की बस्ती में
कुछ बड़े ही इज़्ज़तदार बने।

ये भी आपको पसंद आयेंगे::

दोस्तों ये कविता आपको कैसी लगी। अपने विचार हम तक अवश्य पहुंचाएं। ऐसे कविताएँ अपने इनबॉक्स में पाने के लिए नीचे अपना ईमेल देकर सब्सक्राइब करे।

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें :-

apratimkavya logo

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

9 comments

Avatar
Abhilash Acharya फ़रवरी 5, 2020 - 5:01 अपराह्न

आजादी के नाम पर मिला धोखा है|देश की दुर्दशा आज और भी भयानक होती जा रही है| आजादी के पहले भी देश गरीब जनता शोषित थी और आजादी के बाद भी ये गरीब मजदूर जनता,जिनकी गाढ़ी कमाई से देश चलता है बेहद बूरी तरह शोषित है|इनकी दैयनीय जिंदगी की तरफ़ किसी का ध्यान नहीं है|मेरी आपसे प्रार्थना है कि इन बातों को ध्यान में रखकर एक सुलेख लिखें|

Reply
Avatar
VINOD Kumar फ़रवरी 6, 2019 - 8:21 अपराह्न

भाई मैं दिल की बात को शब्दों में बयां नहीं कर पाया आप ही वो शख्स हो जो मेरे अंदर बैठकर मेरे ही शब्दों को अपनी लेखनी में पिरो दिया आपका बहुत-बहुत साधुवाद

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh फ़रवरी 7, 2019 - 8:05 अपराह्न

आपका भी बहुत-बहुत धन्यवाद विनोद कुमार जी..

Reply
Avatar
सुशील जून 24, 2018 - 6:19 अपराह्न

सुन्दर रचना

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh जून 27, 2018 - 3:34 अपराह्न

धन्यवाद सुशील जी।

Reply
Avatar
vibha rani Shrivastava जून 21, 2018 - 10:03 अपराह्न

चर्चा में शामिल करने ले जा रही हूँ ….

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh जून 22, 2018 - 12:13 पूर्वाह्न

जरूर विभा जी लेकिन बता देती कहाँ तो शायद हमें और प्रसन्नता होती।

Reply
Avatar
Vishal shrivastav अप्रैल 14, 2018 - 9:51 पूर्वाह्न

Very good poem sir.
Aapko mahilaao ki durdasha pe likhana chahiye .
Jis desh me devi ki puja jo rahi waha .bacchiya bhi surakshit nai……itna kast deta hai ye…

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh अप्रैल 16, 2018 - 6:10 अपराह्न

विशाल श्रीवास्तव जी हम महिलाओं की हालत पर कविता लिखने का प्रयास अवश्य करेंगे। सुझाव देने के लिए धन्यवाद।

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.