हिंदी कविता संग्रह

Baal Geet In Hindi | सुबह पर बाल गीत | देखो प्रभात हो आई है | बालगीत इन हिंदी


Baal Geet In Hindi – एक बच्चे के सुबह आलस्य की वजह से न उठने पर उसे उठाने के लिए लिखा गया बाल गीत ” सुबह पर बाल गीत ” :-

Baal Geet In Hindi
सुबह पर बाल गीत

 

Baal Geet In Hindi

सूरज चाचू अम्बर आये,
धूप भी साथ में आई है।
जीव-जंतु,चिड़ियों संग में,
नई भोर ने ली अंगड़ाई है।
चिड़ियों ने छेड़ी मधुर तान,
मुर्गे ने बाँग लगाई है।
उठो प्यारे अब लाल हमारे,
देखो भोर हो आई है।

काली-काली रात ढली है।
सेना तारों की साथ चली है।
घर के आँगन में यह देखो,
प्यारी-प्यारी खिली कली है।
गेंदे,गुलाब,गुड़हल ने घर में,
सुगंध अनोखी महकाई है।
उठो प्यारे अब लाल हमारे,
देखो भोर हो आई है।

कू-कू-कू कर कोयल बोले,
अब मधुर नींद को दूर करो।
नवल प्रभात,मृदुल वायु से,
निज आलस को चूर करो।
बिस्तर को त्यागो जल्दी से,
जीवन की इसमें भलाई है।
उठो प्यारे अब लाल हमारे,
देखो भोर हो आयी है।

सूरज ने है छटा बिखेरी।
ओंस चमक उठी सुनहरी।
देखो घंटी बजी घड़ी की,
फिर भी नींद न टूटी गहरी।
ईश ध्यान करके माँ ने फिर,
मधुर आरती गाई है।
उठो प्यारे अब लाल हमारे,
देखो भोर हो आई है।

मीठी-मीठी हवा चल रही,
मौसम भी बहुत सुहाना है
करने जग में काम बहुत हैं,
सोया जो हुनर जगाना है।
सरल नहीं जीवन अपना,
आती इसमें कठिनाई है।
उठो प्यारे अब लाल हमारे,
देखो भोर हो आई है।

करके तुम संघर्ष निरंतर,
खुद में स्वयं सुधार करो।
साधकर एक निशाने को,
इस जीवन का उद्धार करो।
सूरज ने हर भटके जन को,
नित नई राह दिखलाई है।
उठो प्यारे अब लाल हमारे
देखो भोर हो आई है।

पढ़िए बच्चों के लिए यह अप्रतिम रचनाएं :-


harish chamoli

मेरा नाम हरीश चमोली है और मैं उत्तराखंड के टेहरी गढ़वाल जिले का रहें वाला एक छोटा सा कवि ह्रदयी व्यक्ति हूँ। बचपन से ही मुझे लिखने का शौक है और मैं अपनी सकारात्मक सोच से देश, समाज और हिंदी के लिए कुछ करना चाहता हूँ। जीवन के किसी पड़ाव पर कभी किसी मंच पर बोलने का मौका मिले तो ये मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी।

‘ सुबह पर बाल गीत ‘ ( Baal Geet In Hindi ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल :-

apratimkavya logo

धन्यवाद।

3 Comments

  1. आपकी प्रतिक्रिया के लिये आपका बहुत बहुत आभार आर्यन जी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *