सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
Baal Geet In Hindi – एक बच्चे के सुबह आलस्य की वजह से न उठने पर उसे उठाने के लिए लिखा गया बाल गीत ” सुबह पर बाल गीत ” :-
Baal Geet In Hindi
सुबह पर बाल गीत
सूरज चाचू अम्बर आये,
धूप भी साथ में आई है।
जीव-जंतु,चिड़ियों संग में,
नई भोर ने ली अंगड़ाई है।
चिड़ियों ने छेड़ी मधुर तान,
मुर्गे ने बाँग लगाई है।
उठो प्यारे अब लाल हमारे,
देखो भोर हो आई है।
काली-काली रात ढली है।
सेना तारों की साथ चली है।
घर के आँगन में यह देखो,
प्यारी-प्यारी खिली कली है।
गेंदे,गुलाब,गुड़हल ने घर में,
सुगंध अनोखी महकाई है।
उठो प्यारे अब लाल हमारे,
देखो भोर हो आई है।
कू-कू-कू कर कोयल बोले,
अब मधुर नींद को दूर करो।
नवल प्रभात,मृदुल वायु से,
निज आलस को चूर करो।
बिस्तर को त्यागो जल्दी से,
जीवन की इसमें भलाई है।
उठो प्यारे अब लाल हमारे,
देखो भोर हो आयी है।
सूरज ने है छटा बिखेरी।
ओंस चमक उठी सुनहरी।
देखो घंटी बजी घड़ी की,
फिर भी नींद न टूटी गहरी।
ईश ध्यान करके माँ ने फिर,
मधुर आरती गाई है।
उठो प्यारे अब लाल हमारे,
देखो भोर हो आई है।
मीठी-मीठी हवा चल रही,
मौसम भी बहुत सुहाना है
करने जग में काम बहुत हैं,
सोया जो हुनर जगाना है।
सरल नहीं जीवन अपना,
आती इसमें कठिनाई है।
उठो प्यारे अब लाल हमारे,
देखो भोर हो आई है।
करके तुम संघर्ष निरंतर,
खुद में स्वयं सुधार करो।
साधकर एक निशाने को,
इस जीवन का उद्धार करो।
सूरज ने हर भटके जन को,
नित नई राह दिखलाई है।
उठो प्यारे अब लाल हमारे
देखो भोर हो आई है।
पढ़िए बच्चों के लिए यह अप्रतिम रचनाएं :-
- गोलू और परी की छोटी शिक्षाप्रद कहानी
- बाल दिवस पर छोटी सी कविता | भाग्य विधाता देश के ये भारत की शान
- बच्चों की कविता मैं भी स्कूल जाऊंगा’
मेरा नाम हरीश चमोली है और मैं उत्तराखंड के टेहरी गढ़वाल जिले का रहें वाला एक छोटा सा कवि ह्रदयी व्यक्ति हूँ। बचपन से ही मुझे लिखने का शौक है और मैं अपनी सकारात्मक सोच से देश, समाज और हिंदी के लिए कुछ करना चाहता हूँ। जीवन के किसी पड़ाव पर कभी किसी मंच पर बोलने का मौका मिले तो ये मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी।
‘ सुबह पर बाल गीत ‘ ( Baal Geet In Hindi ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल :-
धन्यवाद।
3 comments
Happy new year
आपकी प्रतिक्रिया के लिये आपका बहुत बहुत आभार आर्यन जी।
best poem