सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
ऐसा कोई सपना नहीं है जो पूरा नहीं किया जा सकता। बस उस सपने को पूरा करने कि जिद हो तो रस्ते अपने आप बनते चले जाते हैं। अपने मन को हमेशा इस बात के लिए तैयार रखना चाहिए कि सपने पूरे करने के लिए ही होते हैं। और अब एक सपने के पीछे लग जाओ तो हमेशा गुनगुनाते रहो :- “सपने पूरे कर छोड़ूंगा सपने पूरे कर छोडूंगा।”
सपने पूरे कर छोड़ूंगा
न बोलूँगा न देखूंगा दुनिया से नाता तोडूंगा
न रुकना है न थकना है सपने पूरे कर छोडूंगा ,
मैं जान फूंक दूंगा अब तो अपना रास्ता न मोडूँगा
सपने पूरे कर छोडूंगा सपने पूरे कर छोडूंगा।
टकराना है चट्टानों से भिड़ना है जा मैदानों में
जुड़ना है धरती से मुझे उड़ना है आसमानों में,
रोक सके जज़्बात मेरे अब दम है कहाँ तुफानो में
देर लगे चाहे मुझको राहों से मुख न मोडूँगा
सपने पूरे कर छोडूंगा सपने पूरे कर छोडूंगा।
है सब्र का फल मीठा लेकिन है सब्र कहाँ इंसानों में
हो लक्ष्य न जिसका जीवन में रहता है यो श्मशानो में ,
मेरा दर्द क्या जानेगा कोई है कई राज छुपे मुस्कानों में
टकराऊंगा हर दीवार से मैं पर हाथ कभी न जोडूंगा
सपने पूरे कर छोडूंगा सपने पूरे कर छोडूंगा।
जब तक पूरे हो न जाएँ है चैन कहाँ अरमानों को
लगे न फल जब पेड़ों में जाता है कौन बागानों को ,
मन में जब है ठान लिया रोकेगा कौन दीवानों को
रच के मैं इक पाठ नया पन्ना इतिहास में जोडूंगा
सपने पूरे कर छोडूंगा सपने पूरे कर छोडूंगा।
ये कविता आपको कैसी लगी हमें जरुर बताएं, और से शेयर जरूर करें।
ये बेहतरीन प्रेरणादायक कविताएँ भी पढ़िए-
- अगर-मगर | भूत की गलतियाँ सुधार भविष्य बनाने की एक प्रेरणा
- प्रेरक हिंदी कविता – मुसीबतें | Motivational Hindi Poem – Museebaten
- जीतना है सारा जहाँ – प्रेरणादायी हिंदी गीत | Hindi Song Lyrics And Video
धन्यवाद।
9 comments
Very inspiring *
Ise padh k asa lga jaise aaj hi apne sapne pure kar lungi ❤
Its good👍
आपकी कविताएं बहुत ही प्रेरणा दायक होती मुझे बहुत पसंद हैं
Thanks Pravendra Singh ji…
Really ! Sandeep kumar ji it's great.
Aap ki Kavitayen har Dil ko chuleti hai.
B.Ramesh Singh.
धन्यवाद B.Ramesh जी।
टॉप है जी गजब
बहुत-बहुत धन्यवाद Ankit Gujjar जी…..
waah sahab kya likha hai.
Dhanyawad ashutosh singh ranawat ji…….