Home » हिंदी कविता संग्रह » निश्चित ही सफलता मिल जाएगी :- दृढ़ संकल्प और प्रयास पर कविता

निश्चित ही सफलता मिल जाएगी :- दृढ़ संकल्प और प्रयास पर कविता

by Sandeep Kumar Singh
1 minutes read

सफलता एक ऐसा शब्द जो सिर्फ शब्द नहीं किसी कि चाहत और किसी का सपना होता है। पर इसकी राह आसान नहीं होती। सफलता प्राप्त करने के लिए इन राहों को दृढ़ संकल्प लेकर पार करना पड़ता है। आइये पढ़ते हैं दृढ़ संकल्प पर कविता :-‘ निश्चित ही सफलता मिल जाएगी ‘

निश्चित ही सफलता मिल जाएगी

निश्चित ही सफलता मिल जाएगी

मत करना मन विचलित अपना
देर अगर जो हो जाए
ऐसा कुछ भी नहीं है जग में
जो न तुमसे हो पाए,
ज्ञान अगर हो लक्ष्य का अपने
दृढ़ संकल्प का भान रहे
निश्चित ही सफलता मिल जाएगी
तुम खड़े जो सीना तान रहे।

राह नहीं आसान है ये
मुश्किल रस्ते में आएगी
किस्मत पे भरोसा मत करना
ये राह तुम्हें भटकाएगी,
मत हारना हिम्मत इनसे तुम
चाहे जितनी घमासान रहे
निश्चित ही सफलता मिल जायेगी
तुम खड़े जो सीना तान रहे।

जो कमी कोई रह जाती है
तो उसका तुम अभ्यास करो
जो गिरते हो तुम एक दफा
तो उठकर फिर प्रयास करो,
लगे रहो तुम कर्म में अपने
जब तक इस तन में प्राण रहे
निश्चित ही सफलता मिल जायेगी
तुम खड़े जो सीना तान रहे।

गिरने में वक़्त नहीं लगता
लगता है नाम कमाने में
खुद ही चलना पड़ता है
न बनता है साथी कोई ज़माने में,
सच्चाई की राह जो चलते
समाज में उसकी शान रहे
निश्चित ही सफलता मिल जायेगी
तुम खड़े जो सीना तान रहे।

कुछ भी करना तुम जीवन में
मगर कभी न वो काम करना
हो जाए जिससे बदनामी
और जीना भी लगे मरना,
इस तरह से रहना तुम कि
बना तुम्हारा सम्मान रहे
निश्चित ही सफलता मिल जाएगी
तुम खड़े जो सीना तान रहे। 

यह कविता आपको कैसी लगी ? इस कविता के बारे में अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

पढ़िए इस पोस्ट से सम्बंधित और भी रचनाएँ :-

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

16 comments

Avatar
Dr vinay kumar singh जुलाई 30, 2023 - 8:53 अपराह्न

Very inspiring

Reply
Avatar
Trupti thakkar जुलाई 14, 2022 - 11:06 अपराह्न

👌 nice thank you for sharing 🙏

Reply
Avatar
अमित सिंह मई 2, 2020 - 7:53 पूर्वाह्न

लगता है आप ह्रदय की आवाज़ को कलम के रास्ते कागजों भरते है।लाजवाब

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh मई 2, 2020 - 11:16 पूर्वाह्न

धन्यवाद अमित सिंह जी।

Reply
Avatar
अमीता शर्मा नवम्बर 1, 2019 - 7:55 अपराह्न

आपकी रचनाये मोहक है ।अति सुंदर विचारो का व शब्दो का प्रयोगहा ।बहुत बहुत बधाई

Reply
Avatar
अमीता शर्मा नवम्बर 1, 2019 - 7:54 अपराह्न

Comment Text*आपकी रचनाये पढ़ी । अति सुंदर विचारो और शब्दो का प्रयोग किया गया है ।बहुत बहुत बधाई

Reply
Avatar
Yashu Jaan जून 14, 2019 - 3:52 अपराह्न

Very Nice And Awesome Poem Yashu Jaan ( Famous Writer And Paranormal Expert)

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh जून 14, 2019 - 10:33 अपराह्न

धन्यवाद यशु जी।

Reply
Avatar
Kamlesh kushwaha सितम्बर 13, 2018 - 7:37 पूर्वाह्न

बहुत बहुत धन्यबाद सर इसी तरह की कविता डालते रहे जिससे युबाओ में काम करने क जुनून उत्पन होता है

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh सितम्बर 16, 2018 - 11:34 पूर्वाह्न

जी कमलेश जी हाम्र यही प्रयास है की अपने पाठकों को हम अपनी रचनाओं के जरिये आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहेंSTOP SUICIDE ACTION INDIA MISSION VARANASI INDIA बस आप लोगों का प्यार इसी तरह बना रहना चाहिए। धन्यवाद।

Reply
Avatar
सीमा रानी अक्टूबर 30, 2017 - 11:51 पूर्वाह्न

बहुत सुन्दर रचना संदीप जी, केवल मेहनत के बल पर ही जीवन काे सफल बनाया जा सकता है |

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh अक्टूबर 30, 2017 - 5:14 अपराह्न

धन्यवाद सीमा रानी जी बिल्कुल सही बात कही आपने।

Reply
Avatar
poonam जुलाई 17, 2017 - 9:14 अपराह्न

Very nice poem

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh जुलाई 17, 2017 - 10:36 अपराह्न

Thanks Poonam ji….

Reply
Avatar
दिगंबर मई 8, 2017 - 2:14 अपराह्न

बिलकुल सही लिखा है … देर जरूर लग जाती है पर म्हणत से सफलता मिल जाती है … अच्छी रचना है ….

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh मई 11, 2017 - 7:17 अपराह्न

धन्यवाद दिगंबर जी….

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.