Apratim Post, विविध

सच्चे भारतीय रिश्तेदारों के गुण | Rishtedar Funny Quotes In Hindi


सच्चे भारतीय रिश्तेदारों के गुण – भगवान ने पहले चाँद-सितारे बनाये। फिर जीव-जंतु बनाए। धीरे-धीरे इंसानों की उत्पत्ति हुयी। सबकी ज़िन्दगी अच्छे से चल रही थी। सब खाते-पीते और सोते। हर तरफ चैनो-सुकून था। लेकिन भगवान् को इंसानों  की ये खुशियाँ कहाँ मंजूर थी? तभी उसने इंसानों के जीवन में रिश्तेदारों को भेजा। और इंसानों के जीवन में आगमन हुआ परेशानियों का । छोटी-छोटी बात पर ताने मारना, खुद को बेहतर साबित करना, दूसरों का सुख देख दुखी होना। ये सब चीजें इंसानों के जीवन में प्रवेश कर चुकी थी।

रिश्तेदार अपने आप में एक ऐसा ब्रांड बन गया जिसका नाम लेते ही मन में उसके प्रति बुरे विचार आने लगते हैं। आप रिश्तेदारों के बारे में किसी की भी राय पूछ लें। लगभग-लगभग सबकी राय एक जैसी ही होगी। एक जैसी राय होने का मतलब है सभी रिश्तेदारों का एक जैसा होना।

(  नोट :- यहाँ बात सिर्फ भारतीय रिश्तेदारों की हो रही है। )

तो आइये जानते हैं ऐसे क्या गुण हैं जो एक रिश्तेदार, रिश्तेदार नहीं एक भारतीय रिश्तेदार में होते हैं ” सच्चे भारतीय रिश्तेदारों के गुण ” में :-

सच्चे भारतीय रिश्तेदारों के गुण

सच्चे भारतीय रिश्तेदारों के गुण

1. वो बस अपने आप को बुद्धिमान समझते हो, बाकी सब को बेवक़ूफ़।

2. हर शादी में जाकर कोई न कोई कमी निकालते हैं और छोटी-छोटी बात पर मुंह फुला लेते हैं।

3. किसी चीज के बारे में पता हो या न हो फिर भी उसके बारे में ज्ञान बांटते रहते हैं।

4. अपने बेटे/बेटी की खूबियाँ गिनाते हैं। ( खूबियाँ हैं इसलिए नहीं, बल्कि सामने वाले को ये बताने के लिए की हमारा बेटा/बेटी तुम्हारे वाले से लाख गुणा अच्छा है। )

5. दूसरे रिश्तेदारों को उनकी नौकरी और सैलरी देख कर ही इज्ज़त देते हैं।

6. किसी भी रिश्तेदार के आगे बढ़ने से जलन होती हो।

7. बिना मतलब दूसरे रिश्तेदारों के बच्चों से उनके रिजल्ट और

“ शादी कब करोगे? ”

के बारे में पूछ-पूछ कर परेशान कर देते हैं।

8.काम हो जाने पर अकसर कहते हैं,

” अरे ! मुझे बोलते मैं करवा देता।”

9. हर रिश्तेदार से दूसरे रिश्तेदार की चुगली करते रहते हैं।

10. अपने दुःख पर कहते हैं,

“सब ऊपर वाले की मर्जी है।”

रिश्तेदार के दुःख पर कहते हैं,

“जैसा करेंगे वैसा ही भरेंगे।

11. जो रिश्तेदार किसी काम के नहीं होते वे अपनी झूठी तारीफ़ सुन कर फूले नहीं समाते हैं।

12. अपने परिवार से ज्यादा दूसरों के बारे में जानकारी रखते हैं।

तो ये थे सच्चे भारतीय रिश्तेदारों के गुण। अगर आपके जीवन में ऐसा कोई रिश्तेदार नहीं है तो हो सकता है वो रिश्तेदार आप ही हों। अरे ! सीरियसली मत लीजिये हम तो मजाक कर रहे थे।

आपको इसमें से कौन सा गुण 100% सही लगा? हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें। अगर आपको लगता है कि इसमें कोई गुण लिखना छूट गया है तो वो भी हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं।

देखे इस लेख से संबंधित यह छोटा सा विडियो :-

Rishtedar Status In Hindi | Rishtedar Whatsapp Status | Relative Status For Whatsapp

पढ़िए अप्रतिम ब्लॉग पर कुछ और ऐसे ही मजेदार लेख :-

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *