Home » हिंदी कविता संग्रह » प्रेरणादायक कविताएँ » आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देने वाली कविता :- चल आगे बढ़ | बेहतरीन हिन्दी प्रेरक कविता

आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देने वाली कविता :- चल आगे बढ़ | बेहतरीन हिन्दी प्रेरक कविता

by Sandeep Kumar Singh
2 minutes read

जिंदगी में कई बार मुसीबतों के ऐसे तूफ़ान आते हैं कि इन्सान की संयम और धैर्य की कश्ती डांवाडोल होने लगती है। ऐसी परिस्थिति में इन्सान को हौसला रखते हुए उस तूफ़ान का सामना करना चाहिए और अपने जीवन की नाव को सागर की लहरों से लड़ते हुए आगे बढ़ाना चाहिए। तो आइये पढ़ते हैं आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देने वाली कविता :-

प्रेरणा देने वाली कविता

आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देने वाली कविता

चल आगे बढ़, तूफाँ से न डर
चल कश्ती उठा, सागर में उतर,
ये लहर जो उठती उठने दे
करना अब तू कोई अगर मगर,
चल आगे बढ़, तूफाँ से न डर
चल कश्ती उठा, सागर में उतर।

ये दुनिया एक तमाशा है
हर शख्स यहाँ पर प्यासा है,
ये प्यास है आगे बढ़ने की
यूँ ठहर के तू प्यासा न मार,
चल आगे बढ़, तूफाँ से न डर
चल कश्ती उठा, सागर में उतर।

जिन्हें सपने अपने पाने हैं
बन जाते वो तो दीवाने हैं,
गर लक्ष्य जो साधा है तूने
उसे पाने की कोशिश तू कर,
चल आगे बढ़, तूफाँ से न डर
चल कश्ती उठा, सागर में उतर।

गुमनाम सा तू क्यों भटक रहा
राहों में क्यों तू अटक रहा,
है रात अँधेरी फिक्र है क्या
एक दिन आएगी अपनी सहर
चल आगे बढ़, तूफाँ से न डर
चल कश्ती उठा, सागर में उतर।

जो राह न मिलती, नई बना
खुद को अपनी आवाज सुना,
बस रुकना न तू राहों में
कट जाएगी जल्दी ये डगर,
चल आगे बढ़, तूफाँ से न डर
चल कश्ती उठा, सागर में उतर।

मंजिल तू जिस दिन पायेगा
दुनिया में जाना जायेगा,
मौत न तुझको मार सके
हो जायेगा ऐसा तू अमर,
चल आगे बढ़, तूफाँ से न डर
चल कश्ती उठा, सागर में उतर।

प्रेरणा देने वाली ये कविता आपको कैसी लगी? अपने विचार कमेंट बॉक्स द्वारा हम तक व हमारे पाठकों तक अवश्य पहुंचाएं।

पढ़िए अप्रतिम ब्लॉग की 5 प्रेरणा देने वाली कविता :-

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

4 comments

Avatar
Akash Singh सितम्बर 26, 2023 - 1:20 अपराह्न

कविता की कौन-सी पंक्ति मनुष्य के मनोबल को बढ़ाती

है ?

(1) गर लक्ष्य जो साधा है तूने ।

(2) जिन्हें सपने अपने पाने हैं ।

1(3) एक दिन आएगी अपनी सहर ।

(4) चल कश्ती उठा, सागर में उतर ।
इस प्रश्न का सही उत्तर बताए और ये कविता किस किताब में मिलेगी।

Reply
Avatar
Akash singh सितम्बर 26, 2023 - 1:20 अपराह्न

Sir apki kavita kis book me milegi

Reply
Avatar
Manoj Kumar सितम्बर 17, 2023 - 10:10 पूर्वाह्न

Sir aapki poem se related question Ctet Aug 23 Paper 2 Language 1 Hindi mai puche gaye hai. In question ka official answer kaha se milega .

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh सितम्बर 17, 2023 - 4:24 अपराह्न

Please wo question share karen..

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.