Home » हिंदी सुविचार संग्रह » नशा मुक्ति अभियान को समर्पित स्लोगन भाग – 2 | Nasha Virodhi Slogans

नशा मुक्ति अभियान को समर्पित स्लोगन भाग – 2 | Nasha Virodhi Slogans

by Sandeep Kumar Singh
2 minutes read

प्रिय पाठकों, 29 अक्टूबर को हमने नशा मुक्ति स्लोगन का एक संग्रह प्रकशित किया था। जिसका उद्देश्य नशा मुक्ति अभियान में हमारा योगदान डालना था। एक लेखक के लिए सबसे बड़ी प्रशंसा यही है कि पाठक उसे पढ़ रहे हों। नशा मुक्ति स्लोगन के पहले हिस्से की लोकप्रियता के कारन ही हमने नशा मुक्ति स्लोगन का एक और संग्रह तैयार किया है। यह संग्रह भी नशा मुक्ति अभियान को समर्पित स्लोगन का है।

नशा मुक्ति अभियान को समर्पित स्लोगन

नशा मुक्ति अभियान को समर्पित स्लोगन भाग - 2 | Nasha Virodhi Slogans

1.
आज तो बस होना ये हिसाब जरूरी है,

शराब जरूरी है या किताब जरूरी है।


2.
आज नहीं सुधरा जो तू तो अंत काल पछताएगा,

आज नशा जो खाता तू है, कल तुझको नशा ये खायेगा।


3.
नशा जो करता है इन्सान, बन जाता है बेईमान,

इज्ज़त न रहती उसकी और न ही रहता धर्म ईमान।


4.
नशे की कैसी लत ये देखो, बिगड़ी देश की हालत है,

वो क्या समझें गर्व देश का जो खुद में इक लानत है।


5.
किसी घर का चिराग न बुझने पाए,

नशे की आग को हम जो बुझायें।


6.
छोड़ो, नशे को त्यागो तुम,

होश में आओ जागो तुम।


7.
नशा तो ऐसी आफत है,
सीधी मौत को दावत है।


8.
नशे का है ये प्रावधान,

मौत से पहले मरे इंसान।


9.
छोड़ दो ऐसी यारी को,

जिसमे बंटती नशे की बीमारी है।


10.
साक्षरता हम फैलाएँगे,

नशे को जड़ से मिटायेंगे।


11.
ये आग नहीं जलने देंगे,

नशे को न पलने देंगे।


12.
जन-जन को है अब हमें जगाना,

नशे को है अब दूर भागना।


13.
समय रहते नशे को ख़त्म कर दो,

वरना समय आने पर नशा तुम्हें ख़त्म कर देगा।


14.
अब तो है बस एक ही सपना,

नशा मुक्त हो भारत अपना।


15.
नशे को मिलकर मार भगाओ,

अपनी संस्कृति और सभ्याचार बचाओ।


16.
बर्बाद तुम्हें ये कर देगा, दुःख जीवन में भर देगा,

जो ना छोड़ोगे इसको, मौत का तुमको ये घर देगा।


17.
इससे बचने का इक उपचार,

दृढ़ संकल्प और शुद्ध विचार।


18.
नशे से बनानी दूरी है,

क्योंकि परिवार जरूरी है।


19.
वक़्त रहते जो न जागे तुम, तो अनर्थ हो जाएगा,

नशे की लत से तो तुम्हारा, सारा जीवन व्यर्थ हो जाएगा।


20.
रोक दो नशे के दरिया में बहते पानी को,

अभी वक़्त है बचा लो देश की जवानी को।


पढ़िए :- नशे पर कविता – ये मेरे देश को क्या हो रहा है?

पाठकों से निवेदन है की ये नशा मुक्ति अभियान को समर्पित स्लोगन फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस, व्हाट्सएप्प और जहाँ भी हो सके ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और समाज को एक कदम सुधार की ओर बढ़ाने में मदद करें।

पढ़िए नशे से संबंधित कवितायें और कहानियाँ :-

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

4 comments

Avatar
साथी नशा मुक्ति केंद्र सितम्बर 12, 2021 - 9:33 पूर्वाह्न

नशा मुक्त जीवन की पहचान। आपके चेहरे की मुस्कान

Reply
Avatar
vikas cp kashyap मई 12, 2020 - 9:46 अपराह्न

नशा के जड. पर वार, हो बंद सारे नशे के उत्पादित सामान ????

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh मई 16, 2020 - 12:09 अपराह्न

जी विकास जी सरकार को इस मामले में कोई कदम अवश्य उठाना चाहिए..

Reply
Avatar
bunty फ़रवरी 1, 2018 - 3:03 अपराह्न

नशा नास का द्वार

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.