हिंदी सुविचार संग्रह

नशा मुक्ति अभियान को समर्पित स्लोगन भाग – 2 | Nasha Virodhi Slogans


प्रिय पाठकों, 29 अक्टूबर को हमने नशा मुक्ति स्लोगन का एक संग्रह प्रकशित किया था। जिसका उद्देश्य नशा मुक्ति अभियान में हमारा योगदान डालना था। एक लेखक के लिए सबसे बड़ी प्रशंसा यही है कि पाठक उसे पढ़ रहे हों। नशा मुक्ति स्लोगन के पहले हिस्से की लोकप्रियता के कारन ही हमने नशा मुक्ति स्लोगन का एक और संग्रह तैयार किया है। यह संग्रह भी नशा मुक्ति अभियान को समर्पित स्लोगन का है।

नशा मुक्ति अभियान को समर्पित स्लोगन

नशा मुक्ति अभियान को समर्पित स्लोगन भाग - 2 | Nasha Virodhi Slogans

1.
आज तो बस होना ये हिसाब जरूरी है,

शराब जरूरी है या किताब जरूरी है।


2.
आज नहीं सुधरा जो तू तो अंत काल पछताएगा,

आज नशा जो खाता तू है, कल तुझको नशा ये खायेगा।


3.
नशा जो करता है इन्सान, बन जाता है बेईमान,

इज्ज़त न रहती उसकी और न ही रहता धर्म ईमान।


4.
नशे की कैसी लत ये देखो, बिगड़ी देश की हालत है,

वो क्या समझें गर्व देश का जो खुद में इक लानत है।


5.
किसी घर का चिराग न बुझने पाए,

नशे की आग को हम जो बुझायें।


6.
छोड़ो, नशे को त्यागो तुम,

होश में आओ जागो तुम।


7.
नशा तो ऐसी आफत है,
सीधी मौत को दावत है।


8.
नशे का है ये प्रावधान,

मौत से पहले मरे इंसान।


9.
छोड़ दो ऐसी यारी को,

जिसमे बंटती नशे की बीमारी है।


10.
साक्षरता हम फैलाएँगे,

नशे को जड़ से मिटायेंगे।


11.
ये आग नहीं जलने देंगे,

नशे को न पलने देंगे।


12.
जन-जन को है अब हमें जगाना,

नशे को है अब दूर भागना।


13.
समय रहते नशे को ख़त्म कर दो,

वरना समय आने पर नशा तुम्हें ख़त्म कर देगा।


14.
अब तो है बस एक ही सपना,

नशा मुक्त हो भारत अपना।


15.
नशे को मिलकर मार भगाओ,

अपनी संस्कृति और सभ्याचार बचाओ।


16.
बर्बाद तुम्हें ये कर देगा, दुःख जीवन में भर देगा,

जो ना छोड़ोगे इसको, मौत का तुमको ये घर देगा।


17.
इससे बचने का इक उपचार,

दृढ़ संकल्प और शुद्ध विचार।


18.
नशे से बनानी दूरी है,

क्योंकि परिवार जरूरी है।


19.
वक़्त रहते जो न जागे तुम, तो अनर्थ हो जाएगा,

नशे की लत से तो तुम्हारा, सारा जीवन व्यर्थ हो जाएगा।


20.
रोक दो नशे के दरिया में बहते पानी को,

अभी वक़्त है बचा लो देश की जवानी को।


पढ़िए :- नशे पर कविता – ये मेरे देश को क्या हो रहा है?

पाठकों से निवेदन है की ये नशा मुक्ति अभियान को समर्पित स्लोगन फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस, व्हाट्सएप्प और जहाँ भी हो सके ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और समाज को एक कदम सुधार की ओर बढ़ाने में मदद करें।

पढ़िए नशे से संबंधित कवितायें और कहानियाँ :-

धन्यवाद।

4 Comments

  1. नशा मुक्त जीवन की पहचान। आपके चेहरे की मुस्कान

  2. नशा के जड. पर वार, हो बंद सारे नशे के उत्पादित सामान ????

    1. जी विकास जी सरकार को इस मामले में कोई कदम अवश्य उठाना चाहिए..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *