सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
आगे बढ़ते रहने का ही नाम जीवन है। यूँ तो हमारे आस-पास कई ऐसी चीजें हैं जो हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहते हैं। मगर मैं यहाँ पर बात करने वाला हूँ नदी की। जी हाँ, नदी हमारे लिए एक बहुत ही बड़ी प्रेरणास्त्रोत है। इसी बात को हमें बताने की कोशिश की है नदी पर छोटी सी कविता में तो आइये पढ़ते है नदी से प्रेरित नदी पर छोटी कविता :-
नदी पर छोटी कविता
बूँद-बूँद संगृहीत कर अपना
वजूद ये बड़ा बनाती है,
आगे बढ़ना ही जीवन है
नदिया ये हमें सिखाती है।
जब चलना आरम्भ ये करती
अस्तित्व बहुत छोटा होता
राह भी दुर्गम होते हैं और
चलना भी दूभर होता,
हार न फिर भी मानती है
बस आगे बढती जाती है
आगे बढ़ना ही जीवन है
नदिया ये हमें सिखाती है।
राह में अगर रुकावट पड़ती
डट कर यह है उस से लड़ती
बह जाती यह खोद सुरंग
या पर्वत के ऊपर जा चढ़ती,
ताकतवर गर हो जो मुसीबत
तो हमें अपनी हिम्मत बढानी है
आगे बढ़ना ही जीवन है
नदिया ये हमें सिखाती है।
कैसे भी हों हालात धरा पर
ये निर्मल सी बहती है
हर पल बस ये कल-कल कर
मधुर संगीत सुनती रहती है,
मत संयम खोना जो कभी भी
विपदा कोई जो आती है
आगे बढ़ना ही जीवन है
नदिया ये हमें सिखाती है।
कितना भी लम्बा होता हो सफ़र
ये मगर कभी न थकती है
ऐसा कोई मोड़ नहीं है
यह जहाँ पर जाकर रूकती है,
अंत में जाकर सागर की
गोद में यह समाती है
आगे बढ़ना ही जीवन है
नदिया ये हमें सिखाती है।
जीवन है जब तक अपना
तब तक सफ़र ख़तम न होता है
मंजिल जिसको प्यारी होती
वो न कभी चैन से सोता है,
सागर से बन कर वाष्प ये नदिया
फिर इसी धरा पर आती है
आगे बढ़ना ही जीवन है
नदिया ये हमें सिखाती है।
पढ़िए :- सफलता पर प्रेरणादायक कविता
आशा करते हैं आपको नदी पर छोटी कविता जरूर पसंद आई होगी। इस कविता से सम्बंधित अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
पढ़िए अप्रतिम ब्लॉग की ये प्रेरणादायक रचनाएं :-
- जीवन में लक्ष्य का महत्त्व | लक्ष्य निर्धारण के लिए प्रेरित करता प्रेरणादायक लेख
- सफलता शायरी | सफलता प्राप्ति के लिए प्रेरणादायक शायरी
- प्रेरक लघु कविता | मन की उदासी को कभी छुपाना नहीं चाहिए
धन्यवाद।
10 comments
thanks very much this, helped me in my project work
It's our pleasure Rishvan
You are a great poet.
बहोत शानदार कविता है..
मेरा भी एक कविता जिसमे नदी के उदाहरण से जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणादायक और मोटिवेशन वाली बनाने की requst है मेरी..
example- नदी हु मै मेरी धरा कभी रूकती नही पहाड़ो का सीन चीर कर जब में बहोत उचाईयों से बहते हुये निकलती हूँ मै जो मैदानों में शांत सी ठहरी हूँ में एक छन के लिये अभी तो मंजिल तक जाना है नदी सी हु में मेरी धारा कभी रूकती नही…
अभी तो चट्टानों को चीरकर मंजिल तक जाना हे…
इस पर एक poetry जरूर बनाइएगा plzz..
यह अच्छा कविता है।
धन्यवाद श्रेयस….
good poet very nice.
Thanks Malikram Patel ji…
सचमुच कया खुब लिखा है आपने…
धन्यवाद Sharad Koparkar जी….