कविता नव वर्ष पर
सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
कल को जो प्रारम्भ हुआ था
आज वर्ष वह भी बीता,
साथ इसी के हुआ उम्र का
भरा हुआ घट कुछ रीता।
कोई हारा जीवन का रण
जीत गया कोई बाजी,
रूठ समय यह गया किसी से
हुआ किसी से है राजी।
नश्वरता खेला करती है
हर पल ही खेल निराले,
फिर भी मानव बढ़ता आगे
आँखों में सपने पाले।
डाली पर जो फूल खिला है
निश्चित उसका मुरझाना,
ऐसे ही चलता है जग में
लोगों का आना – जाना।
जीवन के इन बदलावों को
हँस – हँसकर हमको सहना,
आते – जाते इन सालों के
साथ हमें भी है चलना।
करें विदाई हम जाते की
आने वाले का स्वागत,
बीते कल से लेकर अनुभव
नवाचार की हो चाहत।
पतझर का हम दर्द भूलकर
नई बहारों में झूमें,
गले लगाएँ हर पड़ाव को
पथ के कंकर को चूमें।
नए साल का सूर्योदय यह
किरण खुशी की बिखराए,
नया उजाला हो सबके मन
कण – कण ज्योतित हो जाए।
महक उठे फिर अपनेपन से
अखिल विश्व का जन – जीवन,
आओ ! आज करें हम सब मिल
नए वर्ष का अभिनन्दन।
पढ़िए नव वर्ष पर आधारित यह रचनाएं :-
- Nav Varsh Mangal Kamna Kavita | नव वर्ष मंगल कामना कविता
- हैप्पी न्यू ईयर शायरी , स्टेटस, मैसेज | Happy New Year Shayari In Hindi
- नव वर्ष पर दोहे :- नए साल पर सकारात्मकता से भरे 10 दोहे
कविता नव वर्ष पर आपको कैसी लगी ? अपने विचार कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखें।
धन्यवाद।