अन्य शायरी संग्रह, धार्मिक-उत्सव-बधाइयाँ, शायरी की डायरी

बर्थडे शायरी 2 लाइन | जन्मदिन शायरी दो लाइन | Happy Birthday Shayari 2 Line


Happy Birthday Shayari 2 Line – अपनों के जन्मदिन के पर कैसे करें बयान अपने दिल के जज़्बात? इस सवाल का जवाब है यह शायरी संग्रह। किसी के भी जन्मदिन पर उसे भेजिए दो लाइन का शुभकामना सन्देश और बताइए उन्हें कि वो आपके लिए हैं कितने ख़ास। तो आइये पढ़ते हैं जन्मदिन शायरी दो लाइन ( हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी 2 लाइन ) :-

Happy Birthday Shayari 2 Line
हैप्पी बर्थडे शायरी 2 लाइन

जन्मदिन शायरी दो लाइन

1.
ख़ुशी रहे जीवन में सदा, गम न कोई भी आए।
इसी दुआ के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं।।

2.
देने वाला आपको खुशियाँ मेरे हिस्से की भी  दे।
हमारी तरफ ससे आपको, हैप्पी बर्थडे।।

3.
आज तुम्हारे जन्मदिन पर भेजा है प्यार।
जीवन में आगे बढ़ो खुशियाँ मिले अपार।।

4.
सूरज चाँद सितारे जैसे रहना तुम आबाद।
हमारी और से तुमको जन्मदिन की मुबारकबाद।।

5.
वो फूल हो तुम हम जिसकी जीवन में खुशबु लेते हैं।
आज तुम्हारे जन्मदिवस पर तुमको बधाई देते हैं।

6.
चमकता रहे सदा तुम्हारा सितारा।
मुबारक हो  तुमको जन्मदिन तुम्हारा।

7.
हर साल ही ये दिन आए, हर साल ही हम सब गाएं।
जन्मदिन की शुभकामनाएं, जन्मदिन की शुभकामनाएं।

8.
हैप्पी बर्थडे आपको भेजा है पैगाम।
जश्न मनाओ आज तुम ख़ुशी भरी हो शाम।।

9.
जन्मदिवस शुभकामना भेज रहे हम आज।
ऊपर वाला पूर्ण करे सभी तुम्हारे काज।।


दोस्त के जन्मदिन पर शायरी दो लाइन

10.
नहीं लहू का रिश्ता फिर भी हम दोनों तो भाई हैं।
मेरी तरफ से तुझको छोटे जन्मदिन की बधाई है।

11.
दोस्ती का है रिश्ता पर तू तो मेरा भाई है।
आज तुम्हारे जन्मदिन की तुमको बहुत बधाई है।

12.
प्यार भरा ये रिश्ता अपना सदा रहे आबाद।
ए दोस्त तुझे जन्मदिन की ढेरों मुबारकबाद।

इस शायरी संग्रह का विडियो यहाँ देखें :-

Happy Birthday Shayari 2 Line | Janamdin Ki Shayari | जन्मदिन शायरी दो लाइन | Birthday Wishes Hindi

पढ़िए :-जन्मदिन की शुभकामनाएं | हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी

” जन्मदिन शायरी दो लाइन ” ( Happy Birthday Shayari 2 Line ) शायरी संग्रह आपको कैसा लगा? अपने पसंदीदा शेर के साथ कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

पढ़िए जन्म से सम्बंधित ये बेहतरीन रचनाएं :-

धन्यवाद।

5 Comments

  1. PREET
    May 25, 2022 – 2:02 PM
    संदीप नाम पर कोई जन्मदिन की शायरी लिखे

  2. संदीप नाम पर कोई जन्मदिन की शायरी लिखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *