सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
Happy Birthday Shayari 2 Line – अपनों के जन्मदिन के पर कैसे करें बयान अपने दिल के जज़्बात? इस सवाल का जवाब है यह शायरी संग्रह। किसी के भी जन्मदिन पर उसे भेजिए दो लाइन का शुभकामना सन्देश और बताइए उन्हें कि वो आपके लिए हैं कितने ख़ास। तो आइये पढ़ते हैं जन्मदिन शायरी दो लाइन ( हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी 2 लाइन ) :-
Happy Birthday Shayari 2 Line
हैप्पी बर्थडे शायरी 2 लाइन

1.
ख़ुशी रहे जीवन में सदा, गम न कोई भी आए।
इसी दुआ के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं।।
2.
देने वाला आपको खुशियाँ मेरे हिस्से की भी दे।
हमारी तरफ ससे आपको, हैप्पी बर्थडे।।
3.
आज तुम्हारे जन्मदिन पर भेजा है प्यार।
जीवन में आगे बढ़ो खुशियाँ मिले अपार।।
4.
सूरज चाँद सितारे जैसे रहना तुम आबाद।
हमारी और से तुमको जन्मदिन की मुबारकबाद।।
5.
वो फूल हो तुम हम जिसकी जीवन में खुशबु लेते हैं।
आज तुम्हारे जन्मदिवस पर तुमको बधाई देते हैं।
6.
चमकता रहे सदा तुम्हारा सितारा।
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा।
7.
हर साल ही ये दिन आए, हर साल ही हम सब गाएं।
जन्मदिन की शुभकामनाएं, जन्मदिन की शुभकामनाएं।
8.
हैप्पी बर्थडे आपको भेजा है पैगाम।
जश्न मनाओ आज तुम ख़ुशी भरी हो शाम।।
9.
जन्मदिवस शुभकामना भेज रहे हम आज।
ऊपर वाला पूर्ण करे सभी तुम्हारे काज।।
दोस्त के जन्मदिन पर शायरी दो लाइन
10.
नहीं लहू का रिश्ता फिर भी हम दोनों तो भाई हैं।
मेरी तरफ से तुझको छोटे जन्मदिन की बधाई है।
11.
दोस्ती का है रिश्ता पर तू तो मेरा भाई है।
आज तुम्हारे जन्मदिन की तुमको बहुत बधाई है।
12.
प्यार भरा ये रिश्ता अपना सदा रहे आबाद।
ए दोस्त तुझे जन्मदिन की ढेरों मुबारकबाद।
इस शायरी संग्रह का विडियो यहाँ देखें :-
पढ़िए :-जन्मदिन की शुभकामनाएं | हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी
” जन्मदिन शायरी दो लाइन ” ( Happy Birthday Shayari 2 Line ) शायरी संग्रह आपको कैसा लगा? अपने पसंदीदा शेर के साथ कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
पढ़िए जन्म से सम्बंधित ये बेहतरीन रचनाएं :-
- कृष्ण जन्म पर दोहे | जन्माष्टमी को समर्पित भक्ति दोहे
- बधाई की शायरी | जन्मदिन, सगाई, शादी, जीत और पुत्र प्राप्ति की शायरी
- बेटी के जन्म पर कविता ” आज हमारे आंगन देखो “
धन्यवाद।
Mere naam ka shayari bana do bhai
Giresh sir
संदीप नाम पर कोई जन्मदिन की शायरी लिखे