शायरी की डायरी

घटिया लोगों पर शायरी | Ghatiya Log Quotes and Status Hindi


Ghatiya Log Status – हमारे जीवन में हमें कुछ ऐसे लोग मिल जाते हैं जो हमें धोखा देते हैं। दुःख तो तब ज्यादा होता है जब वो धोखा देने वाले अपने ही निकलते हैं। ऐसे लोग बहुत ही घटिया लोग होते हैं। इनकी फितरत दोगली होती है। ये आपसे कुछ कहेंगे और किसी और से कुछ और कहेंगे। खुद को महात्मा और हमें दुष्टात्मा साबित करने का प्रयास करते रहते हैं। ऐसे ही लोगों को समर्पित है यह ( Ghatiya Log Quotes In Hindi ) घटिया लोगों पर शायरी :-

घटिया लोगों पर शायरी
Ghatiya Log Quotes In Hindi

घटिया लोगों पर शायरी

1.
न कोई खुदा उसका न कोई भगवान होता है,
इस दुनिया में जो घटिया इन्सान होता है।

2.
पहचान तब तक नहीं होती
जब तक कोई नुकसान नहीं होता,
घटिया इन्सान का अपना
कोई दीन-ओ-ईमान नहीं होता।

3.
उसकी हरकतों से जग उसे जान जायेगा,
घटिया आदमी कब तक अपनी पहचान छिपायेगा।

4.
फितरत जो उनकी पहचान लेता है
घटिया लोगों को इज्ज़त कौन देता है?

5.
न त्योहारों पर न मुसीबत में
घटिया लोग मिलते हैं तो बस
अपनी जरूरत में

6.
होते घटिया लोग हैं, आस्तीन के सांप,
राम-राम जपते रहें, करते रहते पाप।

7.
पड़ती है जरूरत तो मुंह पर
बेशर्मी का लिबास डाल लेते हैं,
मतलब निकालने के लिए लोग
रिश्ते तक निकाल लेते हैं।

8.
दवाओं की कमी है रोगों की कमी नहीं है,
ये दुनिया है साहब
यहाँ घटिया लोगों की कमी नहीं है।

9.
झूठ का नकाब जब
चेहरे से उतारा जाएगा,
घटिया इंसान कहकर
उसे पुकारा जाएगा।

10.
चुगली करने का जिन्हें होता है रोग,
वही कहलाते हैं ज़माने में घटिया लोग।

11.
दुनिया को मतलबी होना सिखा रहे हैं,
घटिया लोग शिद्दत से अपना किरदार निभा रहे हैं।

12.
बदल जाते हैं वो शख्स
जिन्हें दुनिया सताती है,
कुछ लोग घटिया होते नहीं
ये दुनिया उन्हें बनाती है।

13.
हमारे साथी बनकर हमारा इस्तेमाल करते हैं,
ये घटिया लोग भी कमाल करते हैं।

14.
बुरे वक़्त में जो लोग अपना हाथ खींच लेते हैं
वही घटिया लोग हमें जीने की सीख देते हैं।

पढ़िए :- दोगले लोग शायरी स्टेटस कोट्स | 15 Dogle Log Shayari Status Quotes


Ghatiya Log Quotes In Hindi | Ghatiya Log Status
घटिया लोग कोट्स इन हिंदी


1. घटिया लोगों से किसी अच्छे काम की उम्मीद लगाना, अमावस्या के दिन चाँद ढूँढने के बराबर है।


2. घटिया लोग हमेशा अपने आपको अच्छा बताते हैं।


3. एक घटिया इन्सान का साथ देने से हम पर भी उसके घटियापन का असर होने लगता है।


4. इन्सान घटिया या चरित्रवान अपने कपड़ों से नहीं अपने कर्मों से बनता है।


5. घटिया लोग कितने भी घटिया हों, लेकिन अपनी हकीकत से रूबरू करवा ही देते हैं।


6. सोच घटिया हो तो इन्सान कभी संतुष्ट नहीं होता।


7. घटिया लोग उन्हीं का साथ देते हैं जिनसे उनको कोई फायदा हो। फायदा खत्म रिश्ता ख़त्म।


8. घटिया आदमी के शरीफ आदमी हमेशा एक शिकार होता है।


9. रास्ता सुनसान और घटिया इन्सान दोनों ही खतरनाक होते हैं।


10. खाना इन्सान की भूख मिटा सकता है, बेईमान की नहीं।


11. अमीरी और गरीबी इंसान की जेब में नहीं, इन्सान की सोच में होती है।


12. फितरत नहीं बदलती कभी किसी हालात में। घटिया इंसानों से अच्छे, सच्चे दुश्मन होते हैं।


13. जिनके इरादे नापाक होते हैं, वो अपने गैरों से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं।


14. घटिया लोगों से ज्यादा घटिया वो शरीफ लोग लगते हैं जो घटिया लोगों का साथ देते हैं।


15. इस दुनिया में कोई घटिया नहीं होता। हर इन्सान की हर मुद्दे पर अपनी सफाई देता है।


16. टेकनोलजी बढ़िया या घटिया नहीं होती। उसे बढ़िया या घटिया इंसान की सोच बनाती है।


17. घटिया लोग उस कोयले की तरह होते हैं जिन्हें अपनी ज़िन्दगी से निकलने पर भी उनकी निशानी हमारे जीवन में एक बदनुमा दाग की तरह रह जाती है।


18. घटियापन की शुरुआत हमेशा अच्छाई से होती है।


19. घटिया लोग बवासीर की तरह होते हैं, शरीफों को चैन से नहीं बैठने देते।


घटिया लोगों पर शायरी ( Ghatiya Log Quotes In Hindi ) पढ़ कर यदि आपके मन में भी घटिया लोगों के बारे में कोई विचार आया है तो कमेंट बॉक्स में हमारे पाठकों के साथ जरूर शेयर करें।

पढ़िए ऐसी ही कुछ और बेहतरीन रचनाएं :-

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *