सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
आप लोगो ने चाणक्य जैसे महापुरुषों के विचार और कथन तो बहुत सुने होंगे। पर क्या कभी उनके रिश्तेदारों या परिचितों के बारे में सुना है? नही ना। आजकल इन लोगो के मजेदार कथन भी व्हात्सप्प और दुसरे सोशल मीडिया में बहुत छा रहे है। पढ़िए और मजे लीजिये चाणक्य के रिश्तेदारों के मजेदार विचार के…!
चाणक्य के रिश्तेदारों के मजेदार विचार
जो व्यक्ति ATM से भी निकले पैसे को गिनते है
वे जीवन में किसी पे भी विश्वास नहीं कर सकते।
–चाणक्य के छोटे दमाद
अगर घी सीधी उंगली से ना निकले तो,
घी को गरम कर ले।
हर बात में उंगली करना
अच्छी बात नहीं।
-चाणक्य का रसोइया
आपकी अमीरी इस बात से नही दिखती की आपके पास कौन सी कार है,
बल्की इस बात से दिखती है का आप उसमें कितने का पेट्रोल भरवाते है।
-चाणक्य का ड्राईवर
एक बार खोया हुआ प्यार आपको वापस मिल सकता है,
लेकिन,
गाड़ी पोछने का कपड़ा अगर खो जाए तो फिर कभी वापस नहीं मिलता।
-चाणक्य का डाईवर
मैनें कभी ईंट का जवाब पत्थर से नहीं दिया
मैनें बस वही ईंट वापस दे मारी
पत्थर ढूंढने में कौन टाईम वेस्ट करे भला
-चाणक्य के दादा जी
मुँह से निकली बात,
कमान से निकला तीर
और मोहब्बत में कराये गये Recharge के पैसे,
कभी वापस लौट कर नहीं आते
-चाणक्य के कालोनी का एक दुकानदार
ऐसे ही मजेदार पोस्ट के लिए हमसे जुड़े रहिये, आप हमारे पोस्ट को सीधे अपने ईमेल में भी प्राप्त कर सकते है। उसके लिए आप इस वेबसाइट में जहाँ ईमेल सब्सक्रिप्शन का फार्म है उसमे अपना ईमेल डाल के सब्सक्राइब कीजिये।
ये मजेदार लेख पढ़े-
- सुबह जल्दी उठने के 10 दिलचस्प तरीके | Wake Up Early In Morning
- सोशल नेटवर्किंग साइट्स का प्रभाव | फेसबुकियो पर व्यंग्य बाण
- चिकन की खुशबू | Chicken Ki Khushboo – Time Pass Satire
5 comments
Good
मझेदार चाणक्य के रीश्तेदार । और बढाओ ।
जरुर….
बहुत लोकप्रिय कथायें
धन्यवाद nk shukla जी…..