सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
Zindagi Shayari 2 Lines | जिंदगी पर दो लाइन शायरी – ज़िन्दगी ऐसा रंगमंच है जहाँ हर व्यक्ति अपना किरदार निभाता है। लें उसे ये नहीं पता होता कि उसका किरदार कब ख़त्म होगा। इस किरदार को निभाने के दौरान वह इसमें इतना खो जाता है कि इसे ही अपनी सचचाई मानने लगता है। फिर ज़िन्दगी को अपना मानना ही कारण बनता है उसके जीवन में आने वाले सुखों और दुखों का। इसी संदर्भ में हम लेकर आये हैं ज़िन्दगी विषय पर आधारित जिंदगी पर दो लाइन शायरी
जिंदगी पर दो लाइन शायरी
Zindagi Shayari 2 Lines
1.
किसी के लिए दर्द भरी, किसी के लिए कमाल है,
मगर सही मायनों में जिंदगी मायाजाल है।
2.
न कोई बेगाना, न कोई अपना है,
ये ज़िन्दगी सच्चाई नहीं बस एक सपना है।
3.
किसी का आज तो किसी का कल होगा,
मिलेगी मौत तो जिंदगी का सफ़र मुकम्मल होगा।
4.
इन्सान के सफ़र को कई मोड़ देती है,
जब थक जाती है जिंदगी तो छोड़ देती है।
5.
मौका मिलने पर पलट देती है बाज़ी,
जिंदगी किसी की वफादार नहीं होती।
6.
किसी की किस्मत बुलंद किसी की ख़राब रखती है,
ये ज़िन्दगी है साहब, सबका हिसाब रखती है।
7.
धीरे-धीरे हर कठिनाई निकल जाती है,
मेहनत का साथ मिलता है तो जिंदगी बदल जाती है।
8.
ठोकरें देकर हमें सही राह दिखाती है,
इस तरह जिंदगी जीने का पाठ सिखाती है।
9.
एक दिन ये हमसे सब कुछ छीन लेती है,
बदले में बस दो ग़ज ज़मीन देती है।
10.
जिस दिन कामयाबी अपने नाम होगी,
उस दिन जिंदगी अपनी गुलाम होगी।
11.
जिंदगी ने उसे कुछ नहीं दिया, जिसने कुछ खोया नहीं,
सपने उसी के पूरे हुए हैं जो कई रातें सोया नहीं।
12.
जिंदगी सबको मौका देती है किस्मत बदलने का,
इन्सान में बस हुनर हो, सही राह पर चलने का।
13.
छीन लिया कोई अपना, किसी को दर्द बेशुमार दिया,
ए जिंदगी तूने कितनों को, जीते जी ही मार दिया।
14.
तमाम उम्र गुजर जाती है जिंदगी बनाते-बनाते
और एक पल में ज़िन्दगी साथ छोड़ जाती है।
15.
तनहा ही करना पड़ता है जिंदगी का सफ़र,
हर साथी इक मोड़ पर साथ छोड़ जाता है।
16.
यूँ ही नहीं अक्सर हम पर मुसीबत आती है,
हमारे ही कर्मों का फल जिंदगी हमें लौटाती है।
17.
बदल जाती है जिंदगी जब ज़िद किस्मत से लड़ती है,
खैरात में कहाँ कुछ मिलता है यहाँ, कीमत चुकानी पड़ती है।
18.
ज़िन्दगी की दौड़ में जो संयम रख पाते हैं,
समय आने पर वही इतिहास रचाते हैं।
19.
जिंदगी की बाधाओं को जो पार कर जाता है,
अपना जीना वो साकार कर जाता है।
20.
हर सफलता हमारे हाथ देती है,
इरादे बुलंद हो तो ज़िन्दगी साथ देती है।
” जिंदगी पर दो लाइन शायरी ” ( Zindagi Shayari 2 Lines ) आपको कैसी लगी? अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं।
पढ़िए जिंदगी पर ये बेहतरीन शायरी संग्रह :-
- जिंदगी पर प्रेरणादायक शायरी | जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती शायरियां
- जिंदगी का सच शायरी | Zindagi Se Pareshan Shayari
- जिंदगी पर शायरी | Shayari On Zindagi In Hindi
- जिंदगी और मौत शायरी | Zindagi Aur Maut Shayari
- जिंदगी क्या है | जिंदगी पर कविता | Hindi Poem On Zindagi
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें :-
धन्यवाद।
3 comments
👍🏻👍🏻
Hi
Very nice yaarrrr