Home » शायरी की डायरी » ज़िन्दगी-प्रेरणादायक » संघर्ष पर शायरी Sangharsh Shayari | संघर्षमयी जीवन पर शायरी Struggle Shayari

संघर्ष पर शायरी Sangharsh Shayari | संघर्षमयी जीवन पर शायरी Struggle Shayari

by Sandeep Kumar Singh
4 minutes read

Sangharsh Shayari – जीवन में आगे बढ़ने के लिए हर व्यक्ति को संघर्ष के रास्ते तो चलना ही पड़ता है। बिना संघर्ष के कहाँ कोई सफल हो पाता है। सफलता का वास्तविक आनंद तो संघर्ष से सफलता प्राप्त करने पर ही आता है। तो संघर्ष को ही मुख्या रखते हुए हम आपके समक्ष लाये हैं ( Struggle Shayari In Hindi ) ‘ संघर्ष पर शायरी ‘ :-

Sangharsh Shayari
संघर्ष पर शायरी

संघर्ष पर शायरी Sangharsh Shayari | संघर्षमयी जीवन पर शायरी Struggle Shayari

1.

पानी हैं मंजिलें तो राहों का होना ही होगा
कुछ पाने के लिए जिन्दगी में कुछ तो खोना ही होगा,
बिना संघर्ष किसे मिलती है कामयाबी यहाँ
तब तलक तो जिन्दगी का बोझ ढोना ही होगा।

2.

नींद आँखों में कहाँ आती है
मैंने ख्वाब ही इतने ऊँचें सजाये हैं
कहाँ मिली हैं अभी खुशियाँ मुझे
कितने ही पल तो मैंने संघर्ष में बिताये हैं,
मिलेगा मुझे भी एक दिन
ये आसमान यकीन है मुझे
जिन्दगी में कितने ही अरमान
मैंने इस ख्वाब पर लुटाये हैं।

3.

कुदरत का ये खेल पुराना है
हर एक को जीवन का मूल्य चुकाना है,
कोई धकेल रहा है, तो कोई कर रहा है संघर्ष
जन्म से शुरू हुए इस सफ़र को मौत तक पहुँचाना है।

4.

अपने जीवन में जो इसे अपनाता है
वही मुकद्दर का सिकंदर कहलाता है,
संघर्ष ही वो हथियार है दोस्तों
जो एक इन्सान को उसकी पहचान दिलाता है।

5.

बीतेगा ये दौर और वो दौर भी बीत जायेगा,
संघर्ष की इस आंधी के बाद एक नया दृश्य आएगा,
डटे रहना मैदान में चाहे कितना भी शोर हो
एक दिन ये जमाना तुम्हारे गीत गायेगा।

6.

बड़े बुजुर्गों का सबको बस एक ही परामर्श है,
खुशहाल जीवन पाने का रास्ता, बस एक संघर्ष है।

7.

बिन मकसद जो जीता है जानवर तुल्य है वो इन्सान,
संघर्ष करे जो पाने को मंजिल, बनता है बस वही महान।

8.

संघर्ष की राहों में कठिनाइयां तो आएँगी
जीवन का सच यही हमें बतायेंगी,
बढाते रहना कदम सब कुछ सहते हुए
एक दिन ये जिन्दगी खुशियों से सज जाएगी।

9.

चलना पड़ता है अंगारों पर इतिहास रचाने को
बिना ताकत झोंके तो एक जर्रा भी हिल नहीं सकता,
संघर्ष ही दिलाता है एक इंसान को मुकाम उसका
बिन मेहनत के कोई फल मिल नहीं सकता।

10.

न मिले जो मंजिल तो मुकद्दर की बात है
गुनाह तो तब हो जो जीवन में संघर्ष न रहे।


पढ़िए :- ओलिंपिक विजेता करोली की प्रेरणादायक कहानी


11.

संघर्ष ही जीवन का मूल है
संघर्ष ही जीवन का असूल,
बिन संघर्ष खैरात मिले
वो है बराबर धूल।

12.

ठहराव मौत और जीवन आगे बढ़ते जाना है,
सफ़र सुहाना उसी का है जिसने संघर्ष के महत्व को पहचाना है।

13.

जागती आँखों के सपने भी जब सोते हुए सताने लगें
बावरा मन भी उन्हीं ख्यालों में वक़्त बिताने लगे,
तो जरूरत होती है संघर्ष कर उन ख्वाबों को
हकीकत में हासिल करने की
इस से पहले की वो सभी एक-एक कर
हमारा साथ छोड़ जाने लगें।

14.

दायरा ख्वाबों का, हमारी सोच बताता है,
संघर्ष बताता है कि नीयत क्या है?

15.

खुशियों की क्या औकात
कि मेरे घर का रास्ता भटक जाएँ,
एक दफा ये संघर्ष की
रात तो ढलने दो।

16.

जिस दिन ख़त्म हुआ ये सफ़र संघर्ष का
अच्छे-अच्छों के दिमाग हिल जायेंगे,
ऐसा होगा फिर मेरी जिन्दगी का रसूख कि
सबको सबके सवालों के जवाब मिल जायेंगे।

17.

गर्म मौसम में घड़े का ठंडा पानी
कुछ और नहीं,है ये संघर्ष की कहानी
कहानी उस मिटटी की जिसे गूंथा गया,
पीटा गया और पकाया गया।

18.

यूँ ही नहीं रोशन हुआ है चारों ओर नाम मेरा
जल रही है एक आग जो मैंने अपने सीने में जलायी थी,
दिन-रात सहेज कर रखी मैंने उस आग की जलन
उसी जलन में किये संघर्ष ने मुझे मेरी पहचान दिलाई थी।

19.

वो क्या पा लेंगे अपने ख्वाबों का आसमान
जिनकी हद बस जमीन तक सीमित है,
यूँ ही नहीं मिल जाते ऐश और आराम जिन्दगी में
संघर्ष ही कामयाबी की होती कीमत है।

20.

संघर्ष की कीमत जिन्दगी से कुछ ज्यादा नहीं,
मगर इससे जो हासिल होता है
शायद तुम्हें उसका अंदाजा नहीं।

पढ़िए :-  सफलता की कहानी ‘ जादुई पत्थर ‘

‘ संघर्ष पर शायरी ‘ ( Sangharsh Shayari ) शायरी संग्रह के बारे में अपने विचार हम तक कमेंट बॉक्स के जरिये जरूर पहुंचाएं।

पढ़िए संघर्ष और विजय को समर्पित ये शायरी संग्रह :-

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

13 comments

Avatar
Nikita अक्टूबर 21, 2020 - 10:56 अपराह्न

Very nice

Reply
Avatar
Alok Kumar अप्रैल 5, 2020 - 1:32 अपराह्न

हम चाह कर भी
तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नहीं रह सकते
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में
मेरी जान बसती है।

इसी तरह और भी शायरी पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://shayaristore.online/

Reply
Avatar
Sanjay vaidhya नवम्बर 12, 2019 - 10:11 अपराह्न

Aapki ye shayari dil ko chou lene wali h sahab❤️

Reply
Avatar
Rashmi mishra मार्च 22, 2019 - 10:57 अपराह्न

Bht acchi rachna hai aapki

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh अप्रैल 2, 2019 - 1:22 पूर्वाह्न

धन्यवाद रश्मी जी ।

Reply
Avatar
Thanaram jani फ़रवरी 14, 2019 - 5:41 अपराह्न

Super

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh फ़रवरी 14, 2019 - 7:09 अपराह्न

Thanks Thanaram Jani ji….

Reply
Avatar
Vikram Sen नवम्बर 21, 2018 - 1:37 पूर्वाह्न

बहुत ही शानदार शेर। आपको हार्दिक आभार।

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh दिसम्बर 2, 2018 - 10:10 अपराह्न

विक्रम सेन जी बहुत-बहुत धन्यवाद…..

Reply
Avatar
Ravindra verma नवम्बर 20, 2018 - 8:33 अपराह्न

bahut a6a tha bhaiya ji maja a gaya i like you ji

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh दिसम्बर 2, 2018 - 10:10 अपराह्न

Ravindra verma ji bahut bahut dhanyawad…..

Reply
Avatar
ARCHANA SAXENA जनवरी 25, 2018 - 3:35 अपराह्न

very nice shayris .keep it up .

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh जनवरी 27, 2018 - 7:57 पूर्वाह्न

Thank you Archana Saxena ji…

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.