सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
मनीष कुमार की कविता ‘ खूबसूरत यादें ‘ । मनीष कुमार इस समय एनआईटी सिलचर (NIT Silchar) से बीटेक ( कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ) कर रहे हैं। आइये पढ़ते हैं उनकी कविता ‘ खूबसूरत यादें ‘ :-
खूबसूरत यादें
उम्मीद रख प्यार किया है – मैंने
कहा तो था कुछ ऐसा ही – तूने
कायम तो है पूरी दुनिया, उम्मीद पर
तो कर लिया उम्मीद ,
खा ली कसमें,
महबूबा – तेरे साथ रहने की ,
दिल के पास रहने की
पास तो आज भी हूं – तेरे
पर दिल कहीं दूर है – मेरा भी – तेरा भी ,
शायद,
धड़कन को जो राग दी थी हमने
सुर ख़राब कर दियें है ,
कुछ तूने -कुछ मैंने ,
अब कुछ यादें ही बची हैं ,जो संजोयी थीं
साथ हमने
कुछ खट्टी -कुछ मीठी तेरी बातें!!
रातों को छत पे होने वाली मुलाकातें ,
कभी न भूलने वाली वो हसीन रातें ,
जो बितायीं हमने – गंगा किनारे !
याद आती हैं…
बहुत याद आती हैं ये सारी यादें ,
देख लेता किसी को आज भी ,
गुलाबी कपड़ो में ,खिड़कियों पर बाल सवारतें ,
थम सी जाती मेरी साँसे,
अब तो ,
हँस – रो भी नहीं सकता मैं,
रोने को आंसू नहीं – आँखों में मेरे,
हंसी में याद आती तेरी !!
न सोचा कभी,
कर दोगे ऐसे तन्हा मुझे ,
कोई ,बेवफा कहे तुझे ,
आज भी नहीं मंजूर मुझे..
सोचता कभी मिटा दूँ ,
यादों को तेरी
तूने मिटायीं यादें जैसे मेरी
पर यादों पर है किसका – वश !
इसपर तो है चलता इसी का – यश !!
तुझसे अब,
यही कहना है – सोनिये,
जूदा हो के भी तू मुझमें कहीं बांकी है !!
… बांकी है !!!!
कविता- तू वही है ना | Hindi Kavita – Tu Wahi Hai Naa !
आपको यह कविता कैसी लगी? कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमें अवश्य बताएं।
पढ़िए यादों से जुड़ी हुयी अप्रतिम ब्लॉग की सुंदर रचनाएं :-
- दोस्त की याद में कविता “ए दोस्त तू जबसे जुदा हुआ”
- दिल ने फिर याद किया | किसी खास के लौट आने की उम्मीद में कविता
- याद में दर्द भरी कविता “मेरी धड़कन तुम्हें बुलाती है”
धन्यवाद।
14 comments
कुछ बीते हुए पल बहुत याद आते हैं
अपनी यादों की खुशबू में कहा जाते हैं
मोहब्बत में हर कोई खोता है
जैसे तेरी याद में सनम यह सोता है
नितिन गौतम ✍️
बहुत शानदार मज़ा आ गया पढ़कर।
बहुत बढ़िया।
बेमिसाल
धन्यवाद प्रवीण जी ।
Bhut mast h
dil chhuu liya manish
वाह …
thank you Digambar jii
वाह … अच्छी रचना … अच्छा संकलन …
बहुत खुबसूरत रचना । Thanks for sharing.
धन्यवाद, Babita जी
धन्यवाद, महाशय ….
आपका भी बहुत-बहुत धन्यवाद मनीष जी जो आपने इतनी सुन्दर कविता भेजी….
सुंदर व रोचक संकलन !