सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
दोस्तों प्यार दुनिया की अनमोल चीज़ है और जब इसे कोई पा लेता है तो उसकी ज़िन्दगी खुशनुमा होता है. अगर आप भी अपने लवर के लिए True Love Quotes In Hindi ढूंढ रहे हैं तो तो दोस्त मेरे आप सही वेबसाइट पर आये हैं इस वेबसाइट पर आपको सच्चे लव कोट्स का हिंदी में कलेक्शन मिलेगा जिन्हें आप अपने लवर के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने दिल की बात बता सकते हैं
वक़्त की है हमसे बहुत बड़ी दुश्मनी
जब भी होते हैं आपकी बाँहों में
तेजी से ये गुजरने लगता है
जितना भी वक़्त गुज़र लूँ तुम्हारी बाँहों में
कम ही लगता है
हम तो संभाल लेते हैं खुद को पर
ये दिल फिर कहीं नहीं लगता है
कैसे सबूत दूँ अपनी मोहब्बत का तुमको
अगर हाथ थम लिए मेरा तो दिल ज़रूर जवाब देगा तुमको
जब भी उनको मुस्कुराते हुए देखते हैं तो
लगता है मांगी हुई दुआ क़ुबूल हो गई
आँखों से तुम क़त्ल-ए-आम करती हो
ज़रा मेरे महबूब नज़रें झुका कर चला करें
ना कुछ ख़बर
ना होशो हवास रहता है
जब भी होते हैं आपकी बाहों में
वादा है मेरा तुमसे
आख़िरी सांस तक साथ ना छोडूंगा
फिर से कह दो जो एक बार तुम
सिर्फ मेरे हो सिर्फ मेरे हो तुम
ज़िन्दगी में मिला सबसे खूबसूरत तोहफा तुम हो
अब क्या चाहिए इस ज़िन्दगी से मेरे रब
बस यूँ ही हमेशा साथ बनाये रखिये
सबसे खूबसूरत एहसास हो तुम
ज़िन्दगी जीने की वजह हो तुम
जो हो जाये कभी झगड़ा हममें
तो सबसे पहले मनाने वाले वो हो तुम
कभी था मुस्कुराना मुश्किल काम हमारे लिए
पर अब सिर्फ आपको सोचने भर से ही मुस्कुराहट आ जाती है
मेरी चाहत का तुम सबूत मांगती हो
तो सुनो मेरी जान
तुम्हारे साथ सारी ज़िन्दगी बितानी है
सुना है वो निकली हैं अपने घर से
होने वाला है कत्ले-ए-आम बिना हथियारों के
तेरा हाथ पकड़कर चलना सड़क पर
फिर तेरा सड़क के बाएं और करना मुझे
बहुत अच्छी वाली ये फीलिंग होती है
आती हो सामने हो तुम
हो जाता है सब Blur
ना जाने कौन सा नशा है
तेरी इस मोहब्बत का
ना होश में तुम रहती हो
ना होश में हम रहते हैं
जब नजरें नजरों से मिलती हैं
तो दिन को रात और
रात को दिन बनते हैं
Also Read: Love Lines In Hindi
Final Words:
तो दोस्तों आपको True Love Quotes In Hindi कैसे लगे ? कमेंट करके हमसे जरूर शेयर करियेगा और अपने favourite लव कोट्स को भी हमारे साथ शेयर करें। अपने लवर के साथ सोशल मीडिया फेसबुक, Whatsapp पर शेयर करना ना भूलने धन्यवाद
Guest Post by: Zeeshan Khan from Quotesprince.com
आपको ये भी पसंद आयेंगे: