सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
भारत को स्वच्छ बनाने की छोटे बच्चों की कोशिश शब्दों में बन कर कविता के रूप में प्रस्तुत करने की एक छोटी कोशिश। आइये भारत को गंदगी मुक्त बनाने का संकल्प करें और अपने आस-पास के पर्यावरण को साफ़ व सुरक्षित रखें। इसी सन्दर्भ में आइये पढ़ते हैं स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित अप्रतिमब्लॉग की ओर से स्वच्छ भारत अभियान पर बाल कविता :-
स्वच्छ भारत अभियान पर बाल कविता
चली है टोली बच्चों की
भारत को स्वच्छ बनाने को
छोटों की छोटी कोशिश है
बड़ों को कुछ समझाने को,
चली है टोली बच्चों की
भारत को स्वच्छ बनाने को।
रिंकू, गोलू, झाड़ू लाये
मोटू, टिंकू कूड़ादान
ऐसे लगे सफाई में
जैसे आने वाला कोई मेहमान,
जोर-शोर से लगे हुए सब
मोहल्ला सुन्दर बनाने को
चली है टोली बच्चों की
भारत को स्वच्छ बनाने को।
मच्छर अब न होंगे
जो हो रही है सफाई
मलेरिया डेंगू और बिमारियों से
बचेंगे सब बहन और भाई,
मुहीम रहेगी जारी ये
सब को स्वस्थ बनाने को
चली है टोली बच्चों की
भारत को स्वच्छ बनाने को।
देख कर देखो बच्चों को
शर्मा अंकल भी हैं आये
धीरे-धीरे लोग सभी
आकर मिलकर हाथ बटायें,
आज सभी हैं आतुर
एकजुटता दिखाने को
चली है टोली बच्चों की
भारत को स्वच्छ बनाने को।
मोहल्ला हो गया साफ़
सारे शहर में खबर ये छाई
हर और से आ रही है अब
छोटे बच्चों को बधाई,
सन्देश वो देते हैं हमको
अच्छी आदत अपनाने को
चली है टोली बच्चों की
भारत को स्वच्छ बनाने को।
पढ़िए स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित यह रचनाएं :-
- स्वच्छ भारत अभियान पर छोटी कविताएँ | स्वच्छ भारत का नारा, सपना और निर्माण
- स्वच्छ भारत अभियान नारे व स्लोगन | Swachh Bharat Abhiyan Slogans
- स्वच्छ भारत अभियान पर कविता | भारत को स्वच्छ बनाना है
भारत को स्वच्छ रखें और दूसरों को भी आस-पास सफाई रखने के लिए प्रेरित करते रहिये। स्वच्छ भारत अभियान पर इस बाल कविता को शेयर करें और लोगों को इस अभियान के प्रति जागरूक करें। इस कविता के बारे में पानी अमूल्य राय हम तक अवश्य पहुंचाएं।
धन्यवाद।