सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
समय के महत्व पर कविता :- कविता में समय रूपी शिक्षक का महत्व बताया गया है जो सभी सांसारिक शिक्षकों से बढ़ा है ।समय हमें जो शिक्षा देता है वह किसी विद्यालय में नहीं मिलती है ।समय ही अनुभव प्रदान करता है जिससे हमें अच्छे -बुरे और अपने -पराये की पहचान होती है । समय की ठोकर खाकर ही व्यक्ति सही रास्ते पर आता है ।समय अमूल्य है, हमें इससे अधिक से भी अधिक सीखना चाहिए ।
समय के महत्व पर कविता
जिनसे हमको मिलती शिक्षा
वे सब ही हैं धन्य,
किन्तु समय से बड़ा न शिक्षक
जग में कोई अन्य ।
उपदेशक हमको कितने ही
पग -पग जाते दीख,
सबसे सुन्दर लेकिन इनसे
लगे समय की सीख ।
कभी समय देता है ठोकर
धरे कभी यह शीश,
अनुभव से ही हमें समय का
मिलता है आशीष ।
नहीं शत्रु है समय किसी का
नहीं किसी का मित्र,
सबके प्रति होते हैं इसके
हर पल भाव पवित्र ।
समय किसी की कोई गलती
कभी न करता माफ,
उचित समय पर साथ सभी के
करता यह इंसाफ ।
सुने नहीं जो बात समय की
देता उसको छोड़,
बढ़ जाता है यह आगे को
अपने मुँह को मोड़ ।
नहीं समय -सा है दुनिया में
शिक्षक और महान,
सफल उसी का जीवन जिसने
की इससे पहचान ।
अगर चाहते बने हमारा
उजला खूब भविष्य,
तो हम करें समय -शिक्षक का
आदर बनकर शिष्य ।
समय के महत्व पर कविता आपको कैसी लगी ? अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
पढ़िए अप्रतिम ब्लॉग की बेहतरीन समय पर रचनाएं :-
- समय का सदुपयोग करने की प्रेरणा देते सुविचार
- समय का महत्व कविता ” समय चक्र जब चलता है “
- समय पर कविता “समय बड़ा बलवान”
- समय पर दोहे | समय का महत्त्व बताते दोहे
धन्यवाद।