सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
यह प्रतियोगिता पर कविता ‘ सबसे आगे निकलना भैया ‘ आज के जन-जीवन पर आधारित है। हमारे जीवन में आज सब में आगे निकलने की होड़ मची हुयी है। आगे निकलने के लिए इंसान आज हर कीमत चुकाने को तैयार है चाहे उसके लिए उसे इंसानियत ही क्यों न दांव पर लगनी पड़े। बचपन से जवानी तक बस संघर्ष ही है वो भी दबाव में। बस आगे निकलने की दौड़। लेकिन उस दौड़ से परे भी एक जीवन है जो आत्मविश्वास से जिया जा सकता है। आइये जानते हैं आज की इस हकीकत को संदीप कुमार सिंह की प्रतियोगिता पर कविता द्वारा :-
प्रतियोगिता पर कविता
मतवालों के टोलों को बस
बस्ते का भार ही ढोना है,
सबसे आगे निकलना भैया
यही तो सबका रोना है।
बचपन निकला कक्षा में
कॉलेज में जवानी निकल गयी,
बेरोजगारी से जीवन की
हालत देखो विकल भई,
देर रात तक कर तैयारी
सरकारी परीक्षाओं की सोना है,
सबसे आगे निकलना भैया
यही तो सबका रोना है।
जब बच्चे थे तब से हमको
पापा ये समझाते हैं,
देखो शर्मा जी के बेटे
कितने नंबर लाते हैं,
जो तुम अब भी न पढ़ते तो
बन मजदूर भार ही ढोना है,
सबसे आगे निकलना भैया
यही तो सबका रोना है।
कोशिश करते थे हम तो पूरी
किताब न छोड़ी कोई अधूरी,
मास्टर जी की बातों से
न जाने क्यों रहती थी दूरी,
रटते जाओ जो भी रटाते
पास अगर जो होना है,
सबसे आगे निकलना भैया
यही तो सबका रोना है।
इज्ज़त है अंकों से हमको
बात ये सब ने समझाई,
न जाने फिर क्यों इस जग ने
शिक्षा मेरी फिर अजमाई,
आज समझ में आया हमको
क्या चांदी क्या सोना है,
सबसे आगे निकलना भैया
यही तो सबका रोना है।
हो जाते सपने पूरे गर
हमको कोई समझ पता,
पा लेते उस क्षेत्र में मंजिल
जो है अपने मन भाता,
भटक रहे जो जीवन में
बस इसी बात का तो रोना है,
सबसे आगे निकलना भैया
यही तो सबका रोना है।
गुजरा है ये वक़्त मगर अभी
सामने जीवन पूरा है,
पाना है मुझे ख्वाब वो अपना
अब तक जो अधूरा है,
बढ़ना है, पानी ऊँचाई है
अब हो जाए जो होना है,
सबसे आगे निकलना भैया
यही तो सबका रोना है।
पढ़िए :- उत्साहवर्धक कविता दिल कहता है | आगे बढ़ने का उत्साह पैदा करती कविता
इस प्रतियोगिता पर कविता के बारे में अपने विचार कमेंट बॉक्स में लिखें।
पढ़िए जीवन में ज्ञान देती ये कविताएँ :-
- जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती कविता :- घुट -घुट कर जीना छोड़ दे
- किताब के महत्व पर कविता
- मुसीबतों से लड़ने कि प्रेरणा देती कविता – मुसीबतें
धन्यवाद।
आगे क्या है आपके लिए: