कहानियाँ, मोटिवेशनल कहानियाँ, लघु कहानियाँ, शिक्षाप्रद कहानियाँ, सच्ची कहानियाँ

Ratan Tata And Dilip Kumar : दिलीप कुमार और जेआरडी टाटा


Ratan Tata And Dilip Kumar Story

Ratan Tata And Dilip Kumar Story In Hindi – दिलीप कुमार और जेआरडी टाटा की ये कहानी उस समय की है जब भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार का कैरियर चरम पर था। और जब उनकी मुलाकात जेआरडी टाटा से होती है। आइये ये प्रेरक कहानी पढ़े उन्ही के जुबानी।

जेआरडी टाटा और दिलीप कुमार की पहली मुलाकात:

Ratan Tata And Dilip Kumar Story

जब मेरा फ़िल्मी करियर अपने शीर्ष पर था। एक बार मैं हवाई जहाज में यात्रा कर रहा था। मेरी पास वाली सीट पर एक बुजुर्ग से सज्जन बैठे हुए थे। जो देखने में बहुत साधारण थे। और उन्होंने बहुत सादे पैन्ट कमीज पहने हुए थे। देखने में एक साधारण माध्यम वर्गीय लेकिन अच्छे पढ़े लिखे व्यक्ति लग रहे थे।

जहाज में बाकी सब यात्री रह-रह कर सिर्फ़ मेरी तरफ ही देखे जा रहे थे। लेकिन इन सज्जन ने मेरी तरफ ध्यान भी नहीं दिया। वह अपना अखबार पढ़ते रहे। खिड़की से बहार देखते रहे और जब चाय आई तो चुपचाप अपनी चाय पीते रहे।



बातचीत शुरू करने के उद्देश्य से मैं उनकी तरफ देखकर मुस्कुराया। वो सज्जन भी शालीनता से मेरे तरफ मुस्कुराये और कहा “हेलो”। और इस तरह हमारी बातचीत शुरू हो गयी और मैं बातचीत को सिनेमा की बातों पर ले आया।

दिलीप कुमार और जेआरडी टाटा संवाद:

मैंने पुछा, “क्या आप फिल्में देखते हैं?”

उन सज्जन ने उत्तर दिया, “ओह, बहुत कम… बहुत वर्षों पहले एक देखी थी।”

मैंने बताया की उस फिल्म में मैंने काम किया था।

उन्होंने कहा”- ये तो बहुत अच्छी बात है… वैसे आप क्या काम करते हैं?”

“में एक एक्टर हूँ”- मैंने उत्तर दिया|

उन्होंने उत्तर दिया- “ओह, ये तो बहुत अच्छी बात है।”

इतनी ही बातचीत हुई थी और हमारा जहाज लैंड कर गया। मैंने अपना हाथ बढ़ाया और कहा- “आपके साथ यात्रा करके अच्छा लगा… वैसे मेरा नाम दिलीप कुमार है।”
उन सज्जन ने मुझसे हाथ मिलाया और कहा- “थैंक यू, …मैं J.R.D. Tata हूँ।”

मैंने सीखा- “चाहे आप कितने भी बड़े क्यों न हों, हमेशा कोई न कोई आपसे बड़ा जरूर होता है… विनम्र रहो… इसमें कुछ खर्च नहीं होता!”

– दिलीप कुमार

जीवन से सीख देती सच्ची कहानियाँ:


हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

दिलीप कुमार और जेआरडी टाटा की ये कहानी ( Ratan Tata And Dilip Kumar Story In Hindi )  आपको कैसा लगा अपने विचार दीजिये और इस कहानी को शेयर कीजिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *