देशभक्ति कविताएँ, हिंदी कविता संग्रह

राष्ट्र निर्माण पर कविता – जन-जन में विश्वास है | Rashtra Nirman Par Kavita


भारत के जन-जन में  देशभक्ति का संचार करती ( Rashtra Nirman Par Kavita ) राष्ट्र निर्माण पर कविता

राष्ट्र निर्माण पर कविता

राष्ट्र निर्माण पर कविता

जन-जन में विश्वास है,
कण-कण में हैं राम ।।
बच्चा-बच्चा देश का,
आय राम के काम ।।

राम तिहारे देश में,
सबका हो सम्मान ।
मर्यादा में सब रहें,
सब कोय एक समान ।।

मिल सबने जग को दिया,
अच्छा ये पैगाम ।
राम-राज हो देश में,
आय दीन के काम ।।

नहीं किसी की जीत है,
नहीं किसी की हार ।
सबने मिल जीता दिया,
भारत को इस बार ।।

कोई ज्यादा न उछले,
न कोय शोक मनाय ।
सोचे हो कि तुम कितना,
काम देश के आय ।।

छुटके भैय्या ने दिया,
संयम का उपहार ।
बड़े भैय्या अब बनके,
उसको दें हम प्यार ।।

मंदिर औ मस्जिद बने,
आस्था की सौगात।
पर इससे पहले करो,
राष्ट्रनिर्माण की बात ।।

पढ़िए :- संस्कृत भाषा पर लेख “रोचक तथ्य व महत्वपूर्ण जानकारी”


Vinay kumarयह रचना हमें भेजी है आदरणीय विनय कुमार जी ने जो की अभी रेलवे में कनिष्ठ व्याख्याता के रूप में कार्यरत हैं।
रचनाएं व अवार्ड: इनकी रचनाएं देश के 50 से अधिक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है। जिस के फलस्वरूप आप कई बार सम्मानित हो चुके हैं। गत वर्ष 2018 का रेलमंत्री राष्ट्रीय अवार्ड भी रेल मंत्री ने दिया था।
लेखन विद्या: गीत, ग़ज़ल, दोहा, कुण्डलिया छन्द, मुक्तक के अलावा गद्य में निबंध, रिपोर्ट, लघुकथा इत्यादि। तकनीकी विषय मे हिंदी में लेखन।

‘ राष्ट्र निर्माण पर कविता ‘ ( Rashtra Nirman Par Kavita ) के बारे में अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *