सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
जीवन में गिरना-उठना, जीतना-हारना तो चलता ही रहता है। इसी से एक इन्सान की पहचान बनती है। यदि वह मेहनत कर अपनी गलतियों को सुधर कर आगे बढ़ता है तो निश्चित हो उसके सपने पूरे होते हैं। इसके आगे भी कई लोग होते हैं जो अपने साथ दूसरों का भी भला करते हैं। हमें भी अपने जीवन में ऐसे ही गुणों को शामिल करना चाहिए। ऐसी ज्ञान भरी बातें बता रही है यह प्रेरणाप्रद हिंदी कविता ‘ अलग अंदाज जरूरी है ’
प्रेरणाप्रद हिंदी कविता
सबकी अलग पहचान
अलग अंदाज जरूरी है,
पर आँखों में होना हर पल
इक लाज जरूरी है।
किसके वश में है कि जो
कल बीता वो लौटा लाए,
कल जो भी है करना वो
सोचना आज जरूरी है।
हो कोशिश अगर दिल से
तो अंजाम भला होगा,
हर हालत में हमें करना
बेहतर आगाज जरूरी है।
कुछ गिन चुन कर ही
चेहरे आते हैं सरकारों में,
मजलूमों और शोषित की
सुनना आवाज जरूरी है।
जो होश की बातें भी
अक्सर बेहोशी में करते हैं,
झाँको उनके दिल में कोई
होगा राज जरूरी है।
साँसें जब तक चलती
सुख-दुख आते-जाते रहते,
जो बाँट सके गम को ऐसा
होना हमराज जरूरी है।
हक अपना पाने को तो
संघर्ष सभी करते रहते हैं,
सबको अपना बनाने को
मीठे अल्फाज जरूरी है।
पढ़िए :- प्रेरक लघु कविता “मन की उदासी को”
मेरा नाम प्रवीण हैं। मैं हैदराबाद में रहता हूँ। मुझे बचपन से ही लिखने का शौक है ,मैं अपनी माँ की याद में अक्सर कुछ ना कुछ लिखता रहता हूँ ,मैं चाहूंगा कि मेरी रचनाएं सभी पाठकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनें।
‘ प्रेरणाप्रद हिंदी कविता ’ के बारे में अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
धन्यवाद।