शायरी की डायरी

हैप्पी न्यू ईयर शायरी , स्टेटस, मैसेज | Happy New Year Shayari In Hindi


नव वर्ष के आगमन पर सभी अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों, मित्रों और नजदीकियों को शुभकामना सन्देश भेजते हैं। जो कि बहुतायत शेरो शायरी ही होती है। इस ब्लॉग पर हम पहले भी नए साल की शायरी प्रकाशित कर चुके हैं। अगर आपने अभी तक नहीं पढ़ा तो यहाँ पढ़े नए साल की शायरियाँ। इसी क्रम में हम आगे आपके लिए लेकर आये हैं ‘ हैप्पी न्यू ईयर शायरी ‘ :-

हैप्पी न्यू ईयर शायरी

 

हैप्पी न्यू ईयर शायरी

1.

खुशियों से भरा हर मौसम हो
जीवन में सदा ही हर्ष रहे,
सफलता की बनो मिसाल तुम
कुछ ऐसा यह नव वर्ष रहे।

2.

खुदा करे नये बरस का कुछ इस कदर आगाज़ हो
हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी, सिर पर सफलता का ताज हो,
सारा जहान हो क़दमों में, दुनिया पर तुम्ह्रारा ही राज हो
अलग हो तुम्हारा किरदार और अलग ही तुम्हारा अंदाज हो।

3.

मुस्कराहट आये चेहरे पर जब तुम्हे ये मेरा पैगाम मिले
नये बरस में तुम्हें हमारा नया सलाम मिले
यही दुआ मांगी है हमने तुम्हारे लिए रब से
झूमते रहो खुशियों के नशे में ऐसी हर शाम आये।

4.

ख़त्म हो सारी परेशानियाँ और सफलता हर कदम मिलती रहे
नये साल में हर रोज खुशियों की नयी कलियाँ खिलती रहें।

5.

आने वाले कल में न बीता हुआ कल हो
जियो इस कदर कि खुशनुमा हर पल हो,
नए साल में कुछ यूँ बनाओ किरदार अपना
कि हर महफ़िल में तुम्हारे जाने से हलचल हो।

6.

कोई ख्वाहिश अधूरी न रहे पूरी हो हर आशायें
इन्हीं दुवाओं के संग नव वर्ष की शुभकामनायें।

7.

इस बरस तेरी कोशिशें
कुछ इस कदर रंग लाएंगी,
चमकेंगे किस्मत के सितारे
ये दुनिया तेरे गीत गुनगुनायेगी।

8.

नये साल में नयी सुबह का उजाला होगा
खुल जाएगा जो भी बंद क़िस्मत का ताला होगा,
यूँ ही कदम बढ़ाते रहना तुम अपनी मंजिल की ओर
हमारी दुवाओं के इलावा तुम्हारे साथ ऊपर वाला भी होगा।

9.

वो साल बीत गया, ये साल भी बीत जायेगा
खुश रहेगा वही जो ख़ुशी के गीत गायेगा,
यूँ तो नए साल में जंग कई और भी होंगी
मगर जो ‘मैं’ को हराएगा वाही जीत जायेगा।

10.

मिलेगा हर वो मुकाम जो तुम्हारी चाहत होगी
अगर तुम्हारी कोशिशों में जरा भी न मिलावट होगी,
रंग लाएगी तुम्हारी ये की जा रही जद्दो-जहद और
नए साल में जरूर कामयाबी की आहट होगी।

11.

नव वर्ष, नव प्रभात में, नव ज्योति,नव प्रकाश में,
प्रभु सदा ही संग रहेंगे, हर कर्म हर विश्वास में।

12.

खिलखिलाती रहे सुबह उसकी
जगमगाती हर रात हो,
नए साल में जिसकी भी
आपसे मुलाकात हो।

13.

कभी न छूटे साथ सफलता का
इस कदर मजबूत विश्वास की डोर रहे,
कामयाबी की वो मिसाल बनो तुम कि
नए साल में तुम्हारी तारीफों का शोर रहे।

14.

हर समस्या का सदा तुम्हारे पास समाधान रहे
मिल जाए मंजिल, राहों में तुम्हारे क़दमों के निशान रहें,
टल जाए हर बुरी बला जो तुम्हारी ओर आये
यही दुआ है नए बरस में तुम्हारे चेहरे पर सदा मुस्कान रहे।

15.

मिलेगी मंजिल मुझे
हर ओर मेरी सफलता का शोर होगा,
बीत गया है वक़्त इंतजार का
अब जो आने वाला है मेरा ही दौर होगा।

16.

निर्धन को धन मिले, दुर्बल को स्वस्थ तन मिले,
दुविधा दूर हो सबके जीवन से, सबको शांत मन मिले,
आने वाले वर्ष में सब ऐसे रहें प्रसन्न
हर घर में नित खुशियों का हरा-भरा उपवन मिले।

17.

न जीवन में मिले निराशा, पूरी हो सबकी आशा
वैर भाव न कोई मन में रहे, मीठी हो सबकी भाषा,
मिलजुल कर रहें सब जन-मानस
नूतन वर्ष की हो ऐसी परिभाषा।

18.

दुःख न हो किसी के जीवन में ऐसा सबका नसीब हो जाए
प्यार मोहब्बत से भर जाये दिल ऐसा कुछ अजीब हो जाए
न टूटे किसी का कोई संजोया हुआ सपना कभी
नए साल में सबकी चाहत उनके करीब हो जाए।

19.

खुशियों से भर जाए जीवन
गम आयें कभी न Near,
होठों पर रहे मुस्कान
आँखों में न कभी आयें Tear,
यही दुआएं दिल से दे के
हम आपको कहते हैं Happy New Year.

पढ़िए :- नए साल पर कविता ” नया इतिहास रचाना है “

‘ हैप्पी न्यू ईयर शायरी ‘आप अपने रिश्तेदारों और मित्रों के साथ व्हाट्सएप्प, फेसबुक और अन्य सोशल साइट्स पर साझा कर सकते हैं।

आपको यह शायरी संग्रह ‘ हैप्पी न्यू ईयर शायरी ‘ कैसा लगा। हमें अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य बतायें।

पढ़िए न्यू इयर से संबंधित ये रचनाएं :-

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *