सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
नशे की मार से आज पूरा भारत तड़प रहा है। आज जरूरत है तो नशे को मार भगाने की। हमें एक नया भारत बनाने की। तो आइये आज ये संकल्प लें कि हम आने वाले समय में अपने देश को पूर्ण रूप से नशा मुक्त बना कर रहेंगे। जिससे हमारा देश फिर से अपनी ताकत को बढ़ा कर विश्व में एक अलग स्थान प्राप्त कर सके। तो आइये पढ़ते हैं नशा मुक्ति पर कविता :-
नशा मुक्ति पर कविता
रोकनी होगी अब बर्बादी
बदलना होगा अब ये जमाना,
आओ मिलकर कदम बढ़ाएं
नशा मुक्त भारत है बनाना।
खुद भी जागें औरों को जगाएं
नशा मुक्त ये समाज बनायें
इसकी लत से मारें ही हैं सब
बात ये हम सबको समझाएं,
कसम ये आओ मिलकर खाएं
हमको है ये कर्त्तव्य निभाना
आओ मिलकर कदम बढ़ाएं
नशा मुक्त भारत है बनाना।
अपराध बढ़े हैं नशे के कारण
करना होगा इसका निवारण
तभी तो सब दुःख भागेंगे
खुशियों से झूमेगा हर आंगन,
बस सोच यही अपनी रखनी
यही रखना अपना है निशाना
आओ मिलकर कदम बढ़ाएं
नशा मुक्त भारत है बनाना।
न सुहागिन कोई भी विधवा हो
न किसी माँ की कोई संतान मरे
ऐसा पाठ पढ़ायें सबको
नशा न कोई नौजवान करे,
कोई भी न पीछे छूते
हमें सबको साथ बढ़ाना है
आओ मिलकर कदम बढ़ाएं
नशा मुक्त भारत है बनाना।
छोड़ नशे को रहें ख़ुशी से
रहे न कोई कलेश
मत बेकार करो ये जीवन
ऐसे हों उपदेश,
हालात बदल भी सकते हैं
हमको है सबको दिखाना
आओ मिलकर कदम बढ़ाएं
नशा मुक्त भारत है बनाना।
रोकनी होगी अब बर्बादी
बदलना होगा अब ये जमाना,
आओ मिलकर कदम बढ़ाएं
नशा मुक्त भारत है बनाना।
इस कविता के बारे में अपने विचार हम तक अवश्य पहुंचाएं।
पढ़िए नशा मुक्ति से संबंधित यह रचनाएं :-
- नशा मुक्ति पर कहानी ‘बुझता चिराग’
- ड्रग्स के नशे के शिकार लोगों पर कविता | खामोश चीख़
- नशा मुक्ति अभियान को समर्पित स्लोगन
धन्यवाद।
2 comments
नसों का जो हुआ शिकार ,
उसका उजरा घर परिवार।।
Thankyou sir