सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
फिल्मे सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं होती। कभी-कभी उनमे कुछ नए आइडियाज भी छिपे रहते है। ऐसे ही कुछ दिनों पहले एक फिल्म आयी थी, मेड इन चाइना। उसमे कुछ अच्छे मोटिवेशनल डायलाग थे जिसे हम अपने पाठको के लिए यहाँ लेके आये हैं। पढ़िए इंटरप्रेन्योर्स के लिए फिल्म मेड इन चाइना से मोटिवेशनल डायलाग।
फिल्म मेड इन चाइना से मोटिवेशनल डायलाग
- सपना सेव-पूरी नहीं होता, उसे सस्ते में ना बेंचे।
- कस्टमर्स को खुदको नहीं पता होता की उसे क्या चाहिए, तुम्हे उसे बताना पड़ेगा।
- कस्टमर्स सिर्फ दिखाता है, अपनी जरूरते।
- कस्टमर्स की जरूरतें एक ताला है, जिस दिन तुम्हे इस ताले की चाबी मिल गयी, बन गए इंटरप्रेन्योर।
- ज्ञान ऐसी जायजाद है जो बांटने से बढ़ती है।
- हर सक्सेसफुल बिज़नस का एक सीक्रेट होता है। ट्रेड सीक्रेट। ये सीक्रेट बंद मुट्ठी में लाख का होता है और खुली हथेली में खाक का होता है।
- लोगो को कोई फर्क नहीं पड़ता की इसके अन्दर क्या है, काम होना चाहिए बस।
- जिसने कुछ नहीं किया होता, कभी-कभी लाइफ में बहुत कुछ कर जाता है।
- एप्पल से लेके अमेज़न तक, HP से लेके हार्ले-डेविडसन तक सब स्टार्टअप कबाड़ खाने से शुरू हुए थे।
- अगर पैकेजिंग कड़क हो तो च्यवनप्राश को भी चांदी के भाव में बेच सकते है।
- नया बिज़नस सेटअप होने में टाइम लगता है।
- दुनिया में सबसे पावरफुल चीज क्या है? हमारा दिमाग क्योंकि ये आइडियाज का गमला है सारे आइडियाज यहीं पर उगते हैं।
- अगर बेचना आता है तो कुछ भी बेचा जा सकता है।
- यू नेवर सेल द एक्चुअल प्रोडक्ट।
- कहानी को नहीं हीरो को बेचो।
- आम आदमी सिर्फ दो ही तरीको से फेमस होता है। सही जगह गलत बात बोलके या गलत जगह सही बात बोलके।
- हमने धंधा ज़माने के लिए जितनी ख़ामोशी से काम शुरू किया था, आज कामयाबी हमारे दरवाजे पे उतनी ही जोर से शोर मचा रही है।
- हर मुसीबत एक मौका है।
- बिज़नस स्टार्ट करने के लिए सबसे जरुरी चीज
- सही बिज़नस वही है जहां आप प्रॉब्लम को नहीं सलूशन को बेचते है।
आगे पढ़े:
1 comment
good knowledge