सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
इस संसार में मोहब्बत ने समय-समय पर अपने रंग दिखाए हैं। ये कब और कैसे हो जाये कोई नहीं कह सकता। लेकिन जिसको हो जाती है वो दुनिया को भूल कर अपने महबूब के खयालों में ही खोया रहता है। इसी मोहब्बत पर आधारित है यह शायरी संग्रह :- ‘ मोहब्बत भरी शायरी ‘
मोहब्बत भरी शायरी
1.
जो मेरी मोहब्बत का अंदाजा हो जाए
तो तेरी सिसकियाँ न बंद हो,
याद करने से जो आये हिचकियाँ
तो तेरी हिचकियाँ न बंद हो।
2.
मेरे हिस्से की मोहब्बत का आज तू हिसाब कर दे,
दे-दे कुछ पल जिंदगी के और मेरी जिंदगी लाजवाब कर दे।
3.
देख मोहब्बत ने क्या सितम ढाया है,
गुजरे हुए वक़्त ने हमें फिर रुलाया है।
4.
मोहब्बत न सही धोखा ही दे जा,
तेरे जिंदगी में आने की कुछ निशानी तो हो।
5.
मेरी मोहब्बत का इम्तिहान मत लेना
मुझे बेवफा का इल्जाम मत देना,
मुझे जरुरत नहीं खुद को साबित करने की
तुझ्र ऐतबार न हो तो प्यार का जाम मत देना।
6.
न जाने मोहब्बत के क्या दस्तूर हो गए हैं,
वो हमसे और हम उनसे बहुत दूर हो गए हैं।
7.
मोहब्बत की एक बहुत ही ख़ास बात है
ये किसी भी हालात में हो सकती है
और
ये किसी भी तरह के हालात पैदा कर सकती है।
8.
बात ये थी कि मोहब्बत भी बेपनाह थी उस से,
मगर उसके जाने के बाद ये राज राज ही रहा।
9.
कोई पिंजरा हो तो कैद कर दूँ इसे
ये मोहब्बत का परिंदा
किसी भी दिल को अपना आशियाँ बना लेता है।
10.
मोहब्बत की आग को कौन बुझा पाया है अब तक,
इसके जले का आज तक इलाज कहाँ मिला।
11.
मोहब्बत के शहर में आज
महबूब से मुलाकात कर के आया हूँ,
दिल देकर उसे सारी
दुनिया की खुशियाँ लाया हूँ।
12.
काश कुछ ऐसा हो कि
तेरे दिल में मेरा बसर हो जाये,
ये दुनिया बन जाए जन्नत
अगर तुझ पर मेरी मोहब्बत का असर हो जाए।
13.
इस जग के खिलाफ उसने
जात-पात की रस्मों को तोड़ दिया,
इस मोहब्बत का कमाल देखो यारो
दो अनजान दिलों को इसने जोड़ दिया।
14.
इश्क करने वाले अक्सर
फितरत से आजाद होते हैं,
मिट भी जायें उनके जिस्म तो क्या
उनकी मोहब्बत के किस्से आबाद होते हैं।
15.
मोहब्बत बढ़ी है तो
नजदीकियां भी बढ़ गयी हैं,
यही देख ज़माने वालों की
त्योरियां भी चढ़ गयी हैं।
पढ़िए :- प्यार की एक नई परिभाषा
‘ मोहब्बत भरी शायरी ‘ के इस शायरी संग्रह के बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
पढ़िए मोहब्बत की भावना पर सुंदर रचनाएं :-
- पहली एक तरफा मोहब्बत की कविता
- क्यों जरूरी हैं नजरें मिलाना ?
- प्यार पर अनमोल विचार | इतिहास के कुछ महान लोगों की प्यार के बारे में राय
- पहली मोहब्बत पर कविता | याद हैं क्या आज वो पल
धन्यवाद।
6 comments
BAHUT KHUBSURAT..JAJBATE.TADPTE DIL CHUNE WALI RACHNAYN HAI,,,
SANDEEP JI…
धन्यवाद सपना जी।
I send it to many frnds…. Really mood ho to mana ajata hai….
Thank you very much Prachi ji.. must share our link also..So that they can read more shayaris like this…
Aapki shyari mujhe baut acchi lagi.
Thanks Deepak Kumar Das….