Apratim Post

Happy Marriage Anniversary Hindi Wishes | सालगिरह की बधाई


शादी की सालगिरह आई है लेकिन सोच रहे हैं कैसे करें विश अपने अपनों को? तो चिंता की कोई बात नहीं हम आपके लिए लेकर आये हैं Happy Marriage Anniversary Hindi Wishes And Quotes , Wedding Anniversary Wishes Status And Quotes In Hindi , Sadi Ki Salgirah Ki Badhai In Hindi , तो आइये पढ़ते हैं :-

Marriage Anniversary Hindi Wishes
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं बधाई संदेश

Marriage Anniversary Hindi Wishes | शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

Quotes On Marriage Anniversary In Hindi
शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश

1.
आसमान में जितने तारे
सागर में जितना पानी है,
उतना ही प्यारा है राजा
उतनी ही प्यारी रानी है।
और हमारे राजा रानी को
शादी की सालगिरह की
ढेरों बधाइयां।

2.
जब तक है संसार
हर वर्ष दिवस ये आये,
कुछ मीठी यादों के संग
ढेरों खुशियां दे जाए।
शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।

3.
हर दुआ हो पूरी
हर सपना साकार हो,
खुशियों का पैगाम मिले
शादी की सालगिरह जितनी बार हो।
Happy Marriage Anniversary.

4.
एक लंबे समय तक, हाथों में हाथ होता है
प्रेम और विश्वास, जब एक साथ होता है,
ऐसी ही मिसाल, आज आपने बनाई है
शादी की सालगिरह की आपको बधाई है।

Happy Marriage Anniversary

5.
आसान होता है रिश्ता बनाना
मुश्किल होता है उसे निभाना,
मजबूत रिश्ते की आप ऐसी मिसाल हो
कि हर कोई चाहता है आप से बन जाना।
Happy Marriage Anniversary

>>BEST ANNIVERSARY GIFT in Amazon<<

6.
झोली खुशियों से सदा भरे
आपकी भाग्य विधाता,
जन्मों-जन्मों तक बना रहे
आपका पावन नाता।
Happy Marriage Anniversary

7.
जीवन के हर क्षण में आप पर
ईश्वर अपना रखें हाथ,
करें प्रार्थना जन्मों-जन्मों तक
बना रहे आपका साथ।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

8.
आने वाले वर्षों में यूं ही
बना रहे विश्वास का बंधन,
हर क्षण हो आनंदमयी
हर्षमयी हो सारा जीवन।
वैवाहिक वर्षगांठ की ढेरों शुभकामनाएं।

9.
खुशी रहे जीवन मे सदा
गम न कोई भी आये,
इसी दुआ के साथ
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।


Wedding anniversary Wishes For Mummy Papa In Hindi

मम्मी-पापा आपको शादी की सालगिरह की बधाई

1.
जन्म देकर हमें आपने बड़ा किया
पढ़ा लिखा कर हमारे पैरों पर खड़ा किया,
आप ही के कारण खुशियाँ हमने पाई
मम्मी-पापा आपको
शादी की सालगिरह की बधाई।


maariage anniversary gift for mom and dad

मम्मी पापा के लिए मैरिज एनिवर्सरी गिफ्ट


2.
मेरी हर एक जिद को, प्यार से लेते मान
मम्मी-पापा आप ही हो मेरे भगवान,
खुशियाँ आपके जीवन में कभी न हों थोड़ी
यूँ ही बनी रहे, सदा आपकी जोड़ी।
Mummy Papa Happy Marriage Anniversary


Marriage Anniversary Quotes For Parents In Hindi

1.
धन्य हुए जो जीवन में हमने आपको पाया
संघर्षों की धूप में हमको, दी अनुभव की छाया,
कष्ट सहा स्वयं किन्तु हमको बड़े प्रेम से पाला
सारे संसार की खुशियाँ दे आपको ऊपरवाला।

मम्मी-पापा शादी की सालगिरह की बधाई हो।


Marriage Anniversary Wishes For Wife In Hindi
शादी की सालगिरह पर पत्नी के लिए संदेश

शादी की सालगिरह पर पत्नी के लिए संदेश

1.
खुशहाल हुआ जीना मेरा
जब से तुम जीवन में आई हो,
मेरी प्यारी Wife को
शादी की सालगिरह की बधाई हो।


2.
बनकर दीया मेरे जीवन में रौशनी लाई हो
मेरी धड़कनों में बस तुम ही समाई हो
प्रेम प्यार से रहते-रहते बीत गए 2 साल
शादी की सालगिरह की तुमको बधाई हो।
Happy Wedding Anniversary My Dear Wife

>>Mariage Anniversary Gift for Wife<<


Marriage Anniversary Wishes For Husband In Hindi

1.
जिसे चाहती थी, तुम वही चाहत हो,
दिल की बेचैनी को देते राहत हो,
शुक्रगुजार हूँ तुम्हारी जो तुमने ये प्रीत निभाई
शादी की सालगिरह की ढेरों-ढेरों बधाई।
Dear Husband Happy Wedding Anniversary

Happy Marriage Anniversary Dear Husband

2.
यूँ लगता है, जैसे कोई सपना सच हो आया है
ज़िन्दगी में मैंने, जो तुमसा हमसफ़र पाया है,
थाम कर रखना यूँ ही मेरा हाथ
मैं भी करती हूँ वादा कभी नहीं छोड़ूंगी तुम्हारा साथ।
Dear Husband Happy Marriage Anniversary

>>Marriage Anniversary Gifts for Husband<<


Happy Anniversary Quotes For My Life Partner

1.
अग्नि को साक्षी मान कर
किया गया वादा निभाना है,
हर जनम में होगा साथ तेरा
हर जनम में तुझको पाना है।
Happy Anniversary My Life Partner
2.
आसान होता है रिश्ता बनाना
मुश्किल होता है उसे निभाना,
और उससे भी मुश्किल होता है
आप जैसा हमसफ़र पाना
Happy Anniversary My Life Partner


Bhaiya Bhabhi Anniversary Wishes In Hindi

1.
राम सीता सी जोड़ी आपकी
राधा कृष्ण  सा प्यार
दुआ यही करते हैं आपको
खुशियां मिले अपार।

भैया भाभी को वैवाहिक वर्षगांठ की
हार्दिक शुभकामनाएं।
2.
सबसे सुन्दर जोड़ी को
हम ह्रदय से करते प्रणाम
भाभी सीता माँ लगती हैं
भाई हमको लगते राम।
भैया और भाभी को शादी की
सालगिरह की बधाई।
3.
माँ जैसी भाभी हैं मेरी
पिता जैसा भाई
आपका आशीर्वाद रहा
खुशियों की कमी न आई।
मेरी तरफ से आप दोनों को
शादी की सालगिरह की बधाई।


Funny Marriage Anniversary Wishes In Hindi

फंस कर जिस केस में, नहीं  हो पाए तुम बरी
उसी सिलसिले में, Happy Marriage Anniversary

अब तो बस

पत्नी ही अदालत, पत्नी ही जिरह है
मुबारक तुम्हें शादी की सालगिरह है,

फैसले आते रहेंगे, लेकिन
होगी नहीं तुम्हारी सुनवाई
वैवाहिक वर्षगाँठ की ढेरों बधाई।

amazon gift cards
Amazon eGift Cards

Wedding Anniversary Quotes Wishes And Status आपको कैसे लगे? अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

पढ़िए अप्रतिम ब्लॉग पर यह बधाई सन्देश :-

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *