सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
Mahan Logo Ke Funny Vichar In Hindi – जरूरी नहीं है हर बात महात्मा गांधी या शेक्सपीयर ने कही हो । कुछ बातें और विचार साधारण लोगों के भी होते हैं। जिससे बे बन जाते हैं थोड़े महान लोग। आइये पढ़ें इन थोड़े कम महान लोगों के अनमोल विचार।
Mahan Logo Ke Funny Vichar In Hindi
थोड़े कम महान लोगों के अनमोल विचार
अगर आपने अपनी शर्ट का पहला बटन गलत लगाया है।
तो निसंदेह बाकी सभी बटन गलत ही लगेंगे।
– घनश्याम टेलर
अगर आपकी राह में छोटे छोटे पत्थर आये तो समझ लेना।
रोड का काम चल रहा हे।
– भंवरलाल ठेकेदार
जिंदगी में सिर्फ पाना ही सब कुछ नहीं होता।
उसके साथ नट बोल्ट भी चाहिए।
– महादेव मिस्त्री
तुम मुझे खून दो।
मैं तुम्हे ३ बजे तक
रिपोर्ट दूंगा।’
– गुप्ता पैथोलॉजीl
यहाँ खुदा है, वहाँ खुदा है आस पास खुदा ही खुदा है
जहाँ खुदा नहीं है, वहाँ कल खुदेगा
-नगरपालिका
कलम में बहुत ताकत होती है, किसी के चुभो कर देखो।
– पढ़ा लिखा विद्यार्थी
अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करें याद रहे सिर्फ प्रयास।
– प्राइवेट कर्मचारी
तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख और उसके बाद?
नया साल
-न्यू इयर स्पेशल
मेरा इन्तजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है,
और मैं बैंकों से कर्जा ले रहा हूँ।
– विजय माल्या
इंसान को फल उसके कर्मों से नहीं
हमारी दुकान से मिलते हैं।
-रामलाल फल विक्रेता
दर्द दिलों के कम हो जाते
अगर समय रहते इलाज करवाते।
– हार्ट स्पेशलिस्ट
सब्र का फल मीठा होता है
और मीठा खाने से शुगर।
अगर आपका वक़्त ख़राब चल रहा है तोजल्दी अपनी घड़ी के सेल बदलें
-चोपड़ा वाच कंपनी
- चाणक्य के रिश्तेदारों द्वारा दिए गए कुछ अनमोल विचार
- सही समय पर होने वाली गलत घटनाओं का संग्रह “मजेदार ज्ञान की बातें”
- नौकरी पर हास्य व्यंग्य कविता “नौकरी देगी मार ओ भैया”
6 comments
Haha mja aa gya bhai bahut mst jokes hai….????????????
Achhi h
Majedar
मझेदार ।
in great peoples ko salaam .
Thanks Sushil Jaiswal…