Home » हिंदी कविता संग्रह » कृष्ण प्रेम पर कविता :- मेरी तुझ संग प्रीत लग गयी है सांवरे | श्री कृष्ण भक्ति काव्य

कृष्ण प्रेम पर कविता :- मेरी तुझ संग प्रीत लग गयी है सांवरे | श्री कृष्ण भक्ति काव्य

by Sandeep Kumar Singh
3 minutes read

श्री कृष्ण की तो राधा और मीरा दीवानी थीं। अपने प्रेम से उन्होंने श्री कृष्ण को प्राप्त कर लिया और सारे जगत में उनका नाम हो गया। उन्हीं की राह पर चलते हुए कृष्णा की एक सेविका उन्हें पाने की कामना से उनके चरणों में क्या विनती करती है। यही बात इस कविता में बताने का प्रयास किया गया है। आइये पढ़ते हैं कृष्ण प्रेम पर कविता :-

कृष्ण प्रेम पर कविता

 

कृष्ण प्रेम पर कविता

मेरी तुझ संग प्रीत लग गयी है सांवरे
तू थाम ले मेरा हाथ
मुझे न चिंता किसी की अब है
बस चाहिये तेरा साथ,
मेरी तुझ संग प्रीत लग गयी है सांवरे
तू थाम ले मेरा हाथ।

न मैं मीरा न मैं राधा
फिर भी तुझ बिन जीवन है आधा,
बिन तेरे तो मैं ऐसे हूँ
जैसे कोई अनाथ
मेरी तुझ संग प्रीत लग गयी है सांवरे
तू थाम ले मेरा हाथ।

नहीं है कोई लोभ मुझे न दुनिया की परवाह
तू मेरा हो जाये बस मुझे इसी की चाह,
धन्य हो जाये जीवन मेरा
इतना सा मेरा स्वार्थ
मेरी तुझ संग प्रीत लग गयी है सांवरे
तू थाम ले मेरा हाथ।

न इतने पुण्य मेरे कर्मों में
कि स्थान मिले तेरे चरणों में,

तू तो है प्रकाश सांवरे
मैं हूँ अंधियारी रात
मेरी तुझ संग प्रीत लग गयी है सांवरे
तू थाम ले मेरा हाथ।

तेरा हुआ ये तन-मन अब तो तेरे हुए हैं प्राण
बिन तेरे जीना अब तो रहा न है आसान,
जल्दी आओ प्यारे मोहन
हम जोह रहे तेरी बाट
मेरी तुझ संग प्रीत लग गयी है सांवरे
तू थाम ले मेरा हाथ।

मुझे न चिंता किसी की अब है
बस चाहिये तेरा साथ,
मेरी तुझ संग प्रीत लग गयी है सांवरे
तू थाम ले मेरा हाथ।

पढ़िए भगवान श्री कृष्ण से संबंधित यह रचनाएं :-

‘ कृष्ण प्रेम पर कविता ‘ के बारे में अपने विचार कमेंट बॉक्स पर जरूर लिखें।

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

1 comment

Avatar
Shobha rani chaudhary मार्च 4, 2023 - 8:31 अपराह्न

Aapki ye poetry bahut hi acchhi lgi hai mujhe maanyawar, kripya mujhe anumati de to mai ise apne instagram page par aapke naam ke sath dalna chahti hu 🙏🏻🙏🏻

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.