Home » Apratim Post » केजीएफ मूवी डायलॉग | KGF Movie Dialogue In Hindi

केजीएफ मूवी डायलॉग | KGF Movie Dialogue In Hindi

by Sandeep Kumar Singh
6 minutes read

केजीएफ मूवी डायलॉग

हिंदी भाषा में जबरदस्त डायलॉग लिखे जाने और अच्छी क्वालिटी की डबिंग के चलते साउथ मूवीज का ट्रेंड पूरे भारत में चलने लगा है। यही कारण है कि क्षेत्रीय सिनेमा ( Regional Cinema ) विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना  रहा है। जहाँ पर एक से बढ़कर एक फ़िल्में बॉलीवुड की मूवीज को भी टक्कर दे रही हैं। ऐसी ही एक मूवी है KGF इस मूवी के डायलाग बहुत ही बेहतरीन ढंग से लिखे गए हैं। केजीएफ मूवी डायलॉग हम लेकर आये हैं आपके लिए :-

केजीएफ मूवी डायलॉग | KGF Movie Dialogue In Hindi

KGF Full Form In Hindi
केजीएफ फुल फॉर्म

KGF मूवी का फुल फॉर्म ( Full Name ) कोलार गोल्ड फील्ड्स ( Kolar Gold Fields ) है। ये सिर्फ मूवी का नाम ही नहीं है बल्कि इस नाम से कर्नाटक राज्य के कोलार जिले में एक खनन क्षेत्र ( Mining Region ) है। हिंदी में इसे कोलार सोने की खान कहा जाता है।


KGF Dialogue Writer
केजीएफ डायलॉग राइटर

KGF मूवी की कहानी लिखी है प्रशांत नील ( Prashanth Neel ) ने और KGF मूवी के कन्नड़ भाषा में डायलॉग लिखें हैं प्रशांत नील ( Prashanth Neel ), एम चंद्रमौली ( M. Chandramouli ) और विनय शिवगंगे ( Vinay Shivagange ) ने। ( KGF Hindi Dialogue Writer ) KGF मूवी के हिंदी डायलॉग शिव गोपाल ( Shiv Gopal ), संजय उपाध्याय ( Sanjay Upadhyay ), मयंक सक्सेना ( Mayank Saxena ) और शशांक डबराल ( Shashank Debral ) ने लिखे हैं।


KGF की कुल कमाई

KGF 100 करोड़ कमाने वाली पहली कन्नड़ मूवी है। जिसने 250 करोड़ से भी ऊपर की कमाई की है।


KGF Movie Dialogue In Hindi


जितनी आसानी से पत्थर मिला है, उतनी आसानी से सोना नहीं मिलता।


दुनिया में सब कहते हैं किस पैसे के बिना चैन से जी नहीं सकते लेकिन  ये कोई नहीं कहता कि बिना पैसे के चैन से मर भी नहीं सकते।


उसकी माँ ने उसे मंजिल दिखाई थी मंजिल का रास्ता उसे खुद ढूंढना था।


चिल्लर के हाथ फैलाना पड़ता है, नोटों के लिए हाथ उठाना पड़ता है। पॉवर है तो ही पैसा है।


केजीएफ डायलॉग

Powerful people come from powerful places. ( ताकतवर लोग मजबूत जगह से ही आते हैं। )


चप्पल का साइज़ छोटा था लेकिन रास्ता बड़ा।


बम्बई में बड़ा काम करेगा तो बड़ा नाम कमाएगा। पब्लिक फिर छोटा नाम भी याद रखेगी।


– ओये! किधर गया था बे तू

रॉकी : नाम कमाने गया था।

–  उस पुलिस वाले को क्यों मारा रे?

रॉकी : किसी को मारा तो पुलिस ढूंढेगा। पुलिस वाले को ही मारा तो तुम्हारे जैसा डॉन ढूंढेगा।

–  क्या चाहिए बे तेरे को?

रॉकी : दुनिया।


तूफान को लटकाते नहीं, तूफ़ान से भागते हैं।


रॉकी : बचपन में इच बम्बई आ गया था। सीधा भट्ठी में झोंक दिया गया। इधर इच गलियों में दो वक़्त की रोटी मांगी तो मार मिली सोने के लिए जगह मांगी तो पीटा गया। लेकिन बम्बई को ये नहीं पता था कि भट्टी पर जो गिरा था वो लोहा था वो उसे पिघला पिघला के पीट पीट के खंज़र बना रही थी। और खंज़र खाली काटता है।


–  बम्बई तेरे बाप का है क्या रे?

रॉकी : नहीं रे, तेरे बाप की है। और तेरा बाप मैं हूँ।


बम्बई में एक तरफ समंदर है तो दूसरी तरफ रॉकी। यहाँ अगर मछलियों को भी किनारे आना हो तो उसकी इज़ाज़त लेनी पड़ती है।


रेशम तैयार होने तक ही रेशम के कीड़ों की ज़िन्दगी होती है उसके बाद उनको गरम पानी में डाल देते हैं।


पोस्ट सिर्फ एड्रेस की वजह से नहीं आता। लैंडमार्क की वजह से आता है। और इस लैंडमार्क को पिन कोड तो क्या स्टैम्प की भी जरूरत नहीं है।

kgf movie dialogue

सोने के गुल्लक को चिल्लर बटोरने के लिए नहीं रखा जाता।


ए पठान, सिर्फ 10-12 लुक्खे लोग को ठोक कर डॉन नहीं बना हूँ। अपन ने जिन-जिन लोगों को मारा है वो सब डॉन ही थे।


स्वार्थ के पीछे भागने वाली ये दुनिया किसी के लिए भी नहीं रूकती हमें खुद रोकना पड़ता है। इन लोगों के बारे में मत सोचो, कोई तुमसे ज्यादा ताकतवर नहीं दुनिया में सबसे बड़ी योद्धा माँ होती है।


पुलिस ने जिसे डंडा मार-मार के गुंडा बनाया। पब्लिक ने ताली बजा-बजा के उसे राजा बना डाला है।


जो शहर में रहने आता है वो उसके बारे में सीखता है। जो राज करने आता है वो शहर को अपने बारे में सिखाता है।


घायल शेर की सांसे उसकी दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं।


kgf movie dialogue hindi

लड़ाई में कौन पहले मारता है इस से कोई फर्क नहीं पड़ता। फर्क इस से पड़ता है की पहले कौन नीचे गिरा।


डर होना चाहिए और वो दिल में होना चाहिए। और वो दिल अपुन का नहीं सामने वाले का होना चाहिए।


गैंग लेकर आने वाले होते हैं गैंगस्टर वो अकेला आता था, मॉन्स्टर।


kgf dialogue in hindi

अगर तुम में हिम्मत हो कि हज़ार लोग तुम्हारे पीछे खड़े हों। तो तुम बस एक ही जंग जीत पाओगे। अगर हज़ार लोगों ने हिम्मत जुटा ली कि तुम उनके सामने खड़े हो। तो पूरी दुनिया जीत जाओगे।


KGF 1 Release Date

KGF मूवी का पहला भाग 21 दिसंबर 2018 को रिलीज़ किया गया था। वहीं बात करें अगर KGF मूवी के दूसरे भाग की ( KGF Chapter 2 Release Date 2021 ) तो यह मूवी 16 जुलाई 2021 को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अभी अनिश्चितकाल के लिए इसकी रिलीज़ को रोक दिया गया है।


ये तो थे KGF मूवी के डायलॉग। केजीएफ डायलॉग में आपको सबसे अच्छा डायलाग कौन सा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। जल्द ही हम आपके लिए ललकार आएँगे KGF Chapter 2 के डायलाग।

पढ़िए इन फिल्मों के डायलाग :-

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.