सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
हिंदी गाना मेरे चेहरे पे मुस्कुराहट के लिरिक्स पढ़िए –
मेरे चेहरे पे मुस्कुराहट
मेरी जिंदगी में तेरे आने की ये जो आहट है
इसी वजह से मेरे चेहरे पे मुस्कुराहट है।
बस गया है तू इन आँखों में किन्हीं ख्वाबों सा
तुझे पाना ही मेरे दिल की अब चाहत है
मेरी जिंदगी में तेरे आने की ये जो आहट है
इसी वजह से मेरे चेहरे पे मुस्कराहट है।
मिले हैं राही कई मुझको मेरी राहों में
सुकून मिला है मुझे बस तेरी बाहों में
नजर मिली है तुझी से सपने तेरे हैं
तुझे देखूं मैं हर पल बस यही आदत है
मेरी जिंदगी में तेरे आने की ये जो आहट है
इसी वजह से मेरे चेहरे पे मुस्कराहट है।
तू तो बस्ता है कई दिल के अरमानों में
छिपा के रख लूँ तू तुझे पलकों के शामियाने में
रहना तू संग मेरे साथ देने को
तेरे रहने से मुझे मिलती कुछ राहत है
मेरी जिंदगी में तेरे आने की ये जो आहट है
इसी वजह से मेरे चेहरे पे मुस्कराहट हैं।
मैं जो सावन हूँ तो तू है मौसम बहार का
मिला इनाम मुझे है मेरे इंतजार का
न मांगूँ अब और कुछ खुदा से मैं
तू जो मिला पूरी हुयी इबादत है
मेरी जिंदगी में तेरे आने की ये जो आहट है
इसी वजह से मेरे चेहरे पे मुस्कुराहट है।
⇒पढ़िए- जिसका था इंतजार मुझको वो आया है । हिंदी गीत के बोल⇐
ये भी पढ़िए-
- एक बूँद इश्क – The Last Wish | इश्क पर कविता
- औकात पर शायरी by संदीप कुमार सिंह | Status Shayari in Hindi
- शेरो शायरी – संदीप कुमार सिंह का हिंदी शायरी संग्रह भाग – 7
- शायरी इन हिंदी By संदीप कुमार सिंह | शायरी संग्रह – 6