सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
नमस्कार मित्रो जैसा कि आपको पता है हम अपने ब्लॉग में पाठकों द्वारा भेजे जाने वाले लेख भी प्रकाशित करते हैं। इस बार हम आपके लिए कुछ विशेष लेकर आये हैं। इस बार पुणे के रहने वाले सतेज कोळी ने आप सब के लिए एक प्रेरणादायक गाना भेजा है, जो उसने खुद लिखा व कोम्पोज़ किया है। आइये प्रेरित होने के साथ ही आनंद लेते हैं इस जीतना है सारा जहाँ – प्रेरणादायी हिंदी गीत का।
जीतना है सारा जहाँ – प्रेरणादायी हिंदी गीत
दोस्तों ,
क्या आप प्रेरणादायी विचार सुनना, पढना या लिखना पसंद करते हो? क्या आप कोई प्रेरणादायी गीत सुनकर कार्य करने के लिए ऊर्जा पाते हैं ? क्या आप हर दिन मित्रता मनाते हैं ? क्या आप में कुछ कर दिखने का जुनून है ? तो मैंने लिखा हुआ और कंपोज़ किया हुआ ये गीत ख़ास आप के लिए है। ये गाना दुनिया को प्यार से जीतने की बात करता है , खुद के दिल की सुनकर आगे बढ़ने की बात करता है , हमारे दिल में सकारात्मक विचारों के बीज बोने की बात करता है। मुझे उम्मीद है की ये गाना आप को जरूर पसंद आएगा।
जीतना है सारा जहाँ Video :-
गीत के बोल (lyrics )- जितना है सारा जहाँ
जीतना है सारा जहाँ, जीतना है ये आसमाँ ,जीतनी है दुनिया सारी रे
जीतना है दिलों को , जीतना है पलों को , जीत अपनी होगी प्यारी रे
हम तो बस यूँ चलें हैं , रास्तों पे मिले हैं , रंग लाएगी ये यारी रे
दुनिया की क्यों सुनता है, खुद की भी सुन ले बेखबर
तू ही है तेरी मंजिल और तू ही है तेरा सफर
लड़ ले तू अपने आप से, तुझको अब तेरे काम से ,ख्वाबों की दुनिया बनानी है
ख्वाबों से है ज़िन्दगी , ज़िन्दगी है दोस्ती, दोस्ती है अपनी न्यारी रे
निकले हैं राहों पे, मंजिल की काहे की फिकर
हर मुश्किल झेलेंगे , इतना तो है हम में जिगर
चलें बुरा सब छोड़ छाड़ के, सारे बंधन तोड़ ताड के , हम तो इस दुनिया के राजा हैं
राज करते दिलों पे, आगे बढ़ते चलेंगे , जितना रखेंगे जारी रे
– सतेज कोळी
अगर आप भी अपने कोई लेख, कविता, कहानी या गीत हमारे पाठको तक पहुचना चाहते है, तो हमसे संपर्क कर सकते है।
आपको सतेज कोळी जी का ये प्रेरणादायी गीत कैसा लगा? हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। और इस विडियो को दूसरों तक भी शेयर करें।
तब तक पढ़ें ये पोस्ट-
- मेरे चेहरे पे मुस्कुराहट हिंदी गीत लिरिक्स
- जिसका था इंतजार मुझको वो आया है हिंदी गीत लिरिक्स
- जिंदगी जीने का नया अंदाज
- मन की ज्वाला Hindi motivational Poem
- प्रेरक हिंदी कविता – हौसला |
धन्यवाद।