सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
एक इन्सान की जिंदगी में कामयाबी का बहुत महत्त्व होता है। लेकिन सुके लिए कामयाबी का मतलब अलग-अलग हो सकता है। किसी के लिए परीक्षा में पास होना कामयाबी है। किसी के लिए कोई नौकरी प्राप्त करना कामयाबी है। किसी के लिए असफल होकर दुबारा उठाना कामयाबी है। और क्या है कामयाबी आइये जानते हैं कामयाबी पर सुविचार में :-
कामयाबी पर सुविचार
1. कामयाबी छोटी या बड़ी नहीं होती। आपकी सोच उसे छोटी या बड़ी बनाती है।
2. सिर्फ तरक्की कर लेना ही कामयाबी नहीं होती, नाकाम हो कर दुबारा कोशिश करना भी कामयाबी है।
3. तुम्हारी सोच ही तुम्हारी कामयबी निश्चित करती है। अगर तुम नाकामयाब हो तो तुम्हारी नाकामयाबी भी तुम्हारी सोच का ही नतीजा है।
4. वो कामयाबी किसी काम की नहीं होती जो आपको अकेला कर दे।
5. जिस कामयबी से जमाना तुम्हारा दुश्मन बन जाए ऐसी कामयाबी से तो नाकाम होना अच्छा है।
6. कामयाबी का कोई दायरा नहीं होता हर कोशिश के साथ इसकी हद भी बढती जाती है।
7. कामयाबी का उद्देश्य यह नहीं की आप दुनिया को भूल जाओ बल्कि यह है कि दुनिया आपकी हो जाए।
8. एक इन्सान की कामयाबी के पीछे उसके परिवार और कुछ खास लोगों का भी हाथ होता है, जिन्हें कभी भी भूलना नहीं चाहिए।
9. कामयाबी क़दमों में रहे तो सब ठीक रहता है और अगर सर पर चढ़ जाए तो बर्बाद कर देती है।
10. कामयाबी चाहे कुछ पलों में ही मिल जाए लेकिन इसके पीछे सैलून की मेहनत होती है।
11. कामयाबी वही है जो दिल को सुकून दे जाए। जिस कामयाबी से चिंता हो वो सब ख़त्म आकर देती है।
12. कामयाबी बारिश की बूंदों की तरह है। समेट लिया तो हकीकत, नहीं तो ख्वाब।
13. तुम कभी कामयाबी को हासिल नहीं कर पाओगे। जब तुम किसी काबिल हो जाओगे तो कामयाबी खुद तुम्हारे पास आएगी।
14. बुरी सोच रख कर पायी गयी कामयाबी का अंत भी बुरा ही होता है।
15. जो लोग सोचते हैं कि वो कामयाब नहीं हो सकते वो किसी और की कामयाबी का कारण बन जाते हैं।
कामयाबी स्टेटस और कोट्स पर अपने विचार हमारे पाठकों तक अवश्य पहुंचाएं।
पढ़िए कामयाबी से संबंधित यह रचनाएं :-
- आत्मविश्वास पर कविता | मैं कामयाब हो गया हूँ
- सफलता पर कविता | कामयाबी की राह बताती कविता
- कामयाबी पर शेर | कामयाबी की शायरी
धन्यवाद।