गीत गजल और दोहे, शायरी की डायरी

हिंदी दिवस पर दोहे :- हिंदी भाषा को समर्पित 7 दोहे | Hindi Diwas Par Dohe


Hindi Diwas Par Dohe 14 सितम्बर को पूरे भारत में और 10  जनवरी को हिंदी भाषा के सम्मान में पूरे विश्व में हिंदी को समर्पित दिवस मनाया जाता है। इसी विषय पर आधारित है हिंदी भाषा को समर्पित यह दोहा संग्रह ” हिंदी दिवस पर दोहे ” :-

Hindi Diwas Par Dohe
हिंदी दिवस पर दोहे

हिंदी भाषा पर दोहे

अपनी भाषा बोलते, आती जिसको लाज ।
बन सकता वह देश कब, दुनिया का सरताज ।।

हो हिन्दी का देश में, पहले उचित प्रसार ।
तब जाकर यह विश्व में, पाएगी सत्कार ।।

सभी प्रान्त की बोलियाँ, दे हिन्दी को मान ।
राष्ट्र -एकता का करें ,मधुर सुरों में गान ।।

हिन्दी के प्रति हीनता, मन से करें समाप्त ।
विश्व -मंच पर तब इसे, होगा गौरव प्राप्त ।।

हिन्दी भारत देश की, जनता की आवाज ।
हो इसमें सम्पन्न अब, शासन के सब काज ।।

हिन्दी से अभिव्यक्ति के, सभी कार्य हैं साध्य ।
फिर अंग्रेजी पालकी, क्यों ढोने को बाध्य ।।

बने कार्य व्यवहार की, हिन्दी भाषा आज ।
तब कल इसके शीश पर, होगा गौरव -ताज ।।

हिंदी भाषा पर दोहे संग्रह का विडियो यहाँ देखें :-

हिंदी दिवस पर दोहे | हिंदी भाषा पर दोहे | Hindi Diwas Par Dohe | Hindi Bhasha Par Dohe

” हिंदी दिवस पर दोहे ” ( Hindi Diwas Par Dohe ) आपको कैसे लगे ? अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

पढ़िए हिंदी भाषा को समर्पित यह 5 बेहतरीन रचनाएं :-

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *