Home » हिंदी कविता संग्रह » हिन्दी बाल कविताएँ :- गुलाबी रंग और बादल पर कविता | Hindi Bal Kavita

हिन्दी बाल कविताएँ :- गुलाबी रंग और बादल पर कविता | Hindi Bal Kavita

by ApratimGroup
4 minutes read

गुलाबी रंग और बादल पर हिन्दी बाल कविताएँ :-

हिन्दी बाल कविताएँ

हिंदी बाल कविताएँ

गुलाबी रंग

सब रंगों में रंग गुलाबी ।
मुझको भाता रंग गुलाबी ।

सुबह सवेरे धूप गुलाबी ।
फूलों का है रंग गुलाबी । ।

मम्मी पापा लाए गुड़िया ,
उसने पहनी फ्रॉक गुलाबी ।

नानी हँसती, दादी हँसती,
दोनों की मुस्कान गुलाबी ।

कुतर कुतर गाजर जो खाता ,
वो मेरा खरगोश गुलाबी ।

किचेन बड़ी सी बर्तन छोटे ,
सबके लेकिन रंग गुलाबी ।

कुत्ता,बिल्ली,तोता भालू ,
सारे सुंदर होंठ गुलाबी ।

रात नींद में सपने आते ,
परियाँ लातीं छड़ी गुलाबी ।

हे ईश्वर सबको खुश रखना ,
जीवन के हैं रंग गुलाबी ।

✍ अंशु विनोद गुप्ता

पढ़िए :- शिक्षाप्रद कहानी ‘एक गिलास दूध’


बादल पर कविता

तरह-तरह के आते बादल।
आसमान में छाते बादल ।

नीले काले हल्के भारी ,
हँसते उड़ते जाते बादल ।

कभी घनेरे चंदा घेरे ,
काली रात दिखाते बादल ।

बिजली बुआ भड़क के आती,
अकड़-मकड़ दिखलाते बादल।

जिधर न बरसें,धरती तरसे,
बूँद-बूँद तरसाते बादल ।

कभी बरसते,धूम धड़ाका ,
नदिया बाढ़ बढ़ाते बादल ।

सावन भादों जमकर बरसें ,
सर्दी ओले लाते बादल ।

फट जाते गुस्से के मारे,
आफ़त बड़ी मचाते बादल ।

तानसेन का गाना सुनकर ,
लपक झपक कर आते बादल ।

मोर नाचते ,ता ता थैया ,
मन को खूब लुभाते बादल ।

✍ अंशु विनोद गुप्ता

पढ़िए अप्रतिम ब्लॉग का हिंदी बाल कविता संग्रह :-


अंशु विनोद गुप्ता जी अंशु विनोद गुप्ता जी एक गृहणी हैं। बचपन से इन्हें लिखने का शौक है। नृत्य, संगीत चित्रकला और लेखन सहित इन्हें अनेक कलाओं में अभिरुचि है। ये हिंदी में परास्नातक हैं। ये एक जानी-मानी वरिष्ठ कवियित्री और शायरा भी हैं। इनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। जिनमें गीत पल्लवी प्रमुख है।

इतना ही नहीं ये निःस्वार्थ भावना से साहित्य की सेवा में लगी हुयी हैं। जिसके तहत ये निःशुल्क साहित्य का ज्ञान सबको बाँट रही हैं। इन्हें भारतीय साहित्य ही नहीं अपितु जापानी साहित्य का भी भरपूर ज्ञान है। जापानी विधायें हाइकू, ताँका, चोका और सेदोका में ये पारंगत हैं।

‘ हिन्दी बाल कविताएँ ‘ के बारे में अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

2 comments

Avatar
SHAILESHKUMAR B TALPADA जनवरी 4, 2021 - 4:56 अपराह्न

मुझे आपकी कविता संग्रह की कॉपी मिल सकती हैं

Reply
Avatar
VINOD KUMAR मार्च 30, 2020 - 11:59 अपराह्न

kya ham youtube channel par lekhak ko credit dete hue ye kavitayen use kar sakte hain. please sir answer.

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.