सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
गुरु का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है। गुरु हमें शिक्षा देते हैं। गुरु जिन्हें हम आचार्य , अध्यापक और टीचर के नाम से भी जानते हैं, हमें अनुशासन का पाठ पढ़ाते हैं। एक सभ्य समाज का निर्माण करने में गुरु का बहुत बड़ा योगदान होता है। गुरु का स्थान तो भगवान से’ भी बड़ा होता है। कबीर जी ने भी अपने दोहों में भी अकसर गुरु की महिमा का गान किया है। गुरु की महानता देखते हुए ही आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। आइये पढ़ते हैं गुरु को समर्पित “ गुरु पर दोहे ”
गुरु पर दोहे
1.
दूर करें अज्ञान सब, देकर ज्ञान प्रकाश ।
गुरु ही करते हैं सदा, अनपढ़ता का नाश ।।
2.
गुरु ही चारों वेद हैं, गुरु हैं सभी पुराण ।
शिक्षा देकर कर रहे, सबका ही कल्याण ।।
3.
सच्चे मन से जो करे, अपने गुरु का ध्यान ।
पड़े नहीं विपदा कभी, जीवन हो आसान ।।
4.
शब्दों में संभव नहीं, गुरु महिमा का गान ।
पहले गुरु को पूजिए, फिर पूजो भगवान ।।
5.
गुरु कृपा जिस पर हुई, उसका हुआ उद्धार ।
ज्ञानी उसको मानकर, करते सब सत्कार ।।
6.
गुरु अंधे की आँख है, गुरु भटके की राह ।
सच्चा गुरु जो मिल गया, रहे न कोई चाह ।।
7.
गुरु के बल पर ही सदा, मानव करे विकास ।
बिन गुरु संभव है नहीं, रचना कोई इतिहास ।।
8.
गुरु बिन ज्ञान मिले नहीं, जीवन बीते व्यर्थ ।
गुरु चरणों में जो गया, होता नहीं अनर्थ ।।
9.
संशय सारे दूर हों, ऐसा गुरु दें ज्ञान ।
अवगुण मिटते हैं सभी, मिलता है सम्मान ।।
10.
गुरु के आशीर्वाद से, हो जाए सब काम ।
उनके चरणों में बसे, तीरथ चारों धाम ।।
इस दोहा संग्रह का विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें :-
“ गुरु पर दोहे ” आपको कैसे लगे ? अपने विचार कमेंट बॉक्स के जरिये हम तक जरूर पहुंचाएं।
पढ़िए अप्रतिम ब्लॉग पर ये बेहतरीन दोहा संग्रह :-
- शिक्षक दिवस पर दोहे | अध्यापकों को समर्पित 10 दोहे
- दोस्ती पर दोहे | दोस्ती के रिश्ते को समर्पित हिंदी दोहा संग्रह
- अनुशासन पर दोहे | इंसान के जीवन में अनुशासन का महत्व बताते दोहे
धन्यवाद।
4 comments
so grate suman maam
गुरु ही सत चित आनंद है, गुरु ही है भगवान।
अपना ज्ञान बताकर कर , सबका करते कल्याण।।
बहुत सुंदर पंक्तियां हैं सर
????????????????
Soo great sir ????