Home » Apratim Post » ग़ज़ल की दुनिया में नई ग़ज़ल :- अकेला सफ़र यूँ गवारा नहीं | भाग 1

ग़ज़ल की दुनिया में नई ग़ज़ल :- अकेला सफ़र यूँ गवारा नहीं | भाग 1

by ApratimGroup
3 minutes read

आप पढ़ रहे हैं ग़ज़ल की दुनिया में नई ग़ज़ल “अकेला सफ़र यूँ गवारा नहीं”

ग़ज़ल की दुनिया में नई ग़ज़ल

ग़ज़ल की दुनिया में नई ग़ज़ल

अकेला सफ़र यूँ गवारा नहीं।
मिला पर किसी का सहारा नहीं ।

अगर हो सके नफ़रतें कम करो
बिना प्यार के तो गुज़ारा नहीं ।

लिखा ख़त हमें पर कहाँ आज गुम
पता अन्य का था हमारा नहीं ।

सितारे निशा में ही झिलमिल करें
सवेरे तो उनका नज़ारा नहीं ।

नदी प्रेम में खुद अकेली चले
सलिल ने कभी भी पुकारा नहीं।

भटकती रहीं घोर तूफ़ान में
मिला कश्तियों को किनारा नहीं।

सदा कर्म करना मनुज का धरम
दया-भाव ने तो सँवारा नहीं।

शरण आज प्रभु जी तुम्हारी पड़ा
मैं याचक हूँ कोई बिचारा नहीं ।

सपन सब सुहाने-सेलगने लगे
मुहब्बत है कोई शरारा नहीं ।

हृदय पर गहन घाव ऐसे लगे
कभी दोष मेरा बिसारा नहीं।

पुराना हो बरगद सदा पूजिए
दुआओं के कारण सिधारा नहीं ।

हँसो और सबको हँसाती रहो
दुखी “अंशु” रहना गवारा नहीं।

✍ अंशु विनोद गुप्ता


anshu vinod guptaअंशु विनोद गुप्ता जी एक गृहणी हैं। बचपन से इन्हें लिखने का शौक है। नृत्य, संगीत चित्रकला और लेखन सहित इन्हें अनेक कलाओं में अभिरुचि है। ये हिंदी में परास्नातक हैं। ये एक जानी-मानी वरिष्ठ कवियित्री और शायरा भी हैं। इनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। जिनमें गीत पल्लवी प्रमुख है।

इतना ही नहीं ये निःस्वार्थ भावना से साहित्य की सेवा में लगी हुयी हैं। जिसके तहत ये निःशुल्क साहित्य का ज्ञान सबको बाँट रही हैं। इन्हें भारतीय साहित्य ही नहीं अपितु जापानी साहित्य का भी भरपूर ज्ञान है। जापानी विधायें हाइकू, ताँका, चोका और सेदोका में ये पारंगत हैं।

‘ ग़ज़ल की दुनिया ‘ में पढेंगे आप उनकी बेहतरीन ग़ज़लें और इनके बारे में अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी बेहतरीन रचनाएँ [email protected] पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.